ऐसे विद्यार्थी जो वन लाइनर प्रश्नों के आधार पर अपनी तैयारी कम समय में करना चाहते हैं उनके लिए आज हम General Knowledge about India ( 2 ) भारत का भूगोल के एक महत्वपूर्ण अध्याय नदियां एवं झीलें से संबंधित कुछ प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं
भारत का भूगोल के इन Indian Geography Question and Answer in Hindi को आप सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
Q. हिमालय पर्वत की नदियों की क्या विशेषता है ?
- वर्षभर में बहती है
Q. गंगा नदी का दूसरा नाम क्या है ?
- भागीरथी
Q. भागीरथी अलकनंदा से कहां मिलती है ?
- देवप्रयाग में
Q. भारत की किस नदी में डुबकी लगाने पर आत्मा की शुद्धि होने का विश्वास किया जाता है ?
- गंगा नदी
Q. रुद्रप्रयाग किन नदियों के संगम पर अवस्थित है ?
- मंदाकिनी और अलकनंदा
Q. कोसी एवं कालीसिंध नदियां जिस प्रवाह तंत्र से जुड़ी है वह है –
- गंगा नदी
Q. टिहरी पनबिजली कॉम्प्लेक्स किस नदी पर अवस्थित है ?
- भागीरथी
Q. किस नदी को दक्षिण की गंगा के नाम से जाना जाता है ?
- गोदावरी
Q. सबसे वृहद क्षेत्र वाली प्रायद्वीपीय नदी कौन सी है ?
- गोदावरी
Q. वैनगंगा एवं पेनगंगा किस नदी की सहायक नदियां है ?
- गोदावरी
Q. दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है ?
- गोदावरी
Q. किस नदी को सांगपो के नाम से भी जाना जाता है ?
- ब्रह्मपुत्र
Q. कपिली किस नदी की सहायक नदी है ?
- ब्रह्मपुत्र
Q. सिंधु नदी का उद्गम स्थल है ?
- मानसरोवर
Q. शिप्रा नदी के तट पर बसे किस शहर में कुंभ मेला लगता है ?
- उज्जैन
Q. नर्मदा नदी कहां से शुरू होती है ?
- अमरकंटक
Q. भारतीय प्रायद्वीप पठार में पश्चिम की ओर बहने वाली नदी कौन सी है ?
- नर्मदा
Q. तवा नदी किसकी सहायक नदी है ?
- नर्मदा
Q. भारत की कौन सी नदी एक विभ्रंश घाटी से होकर बहती है ?
- नर्मदा नदी
Q. भारत में पूर्व से पश्चिम की ओर बहने वाली सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
- नर्मदा
Q. तीस्ता नदी का उद्गम किस राज्य में है ?
- सिक्किम
Q. बाणसागर पनबिजली योजना कहां पर स्थित है ?
- मध्य प्रदेश
Q. प्रायद्वीपीय भारत की नदियों में से कौन सी लंबाई में सबसे छोटी है ?
- महानदी
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
General Knowledge about India ( 2 ) भारत का भूगोल – नदियां एवं झीलें अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं