इस पोस्ट में हम आपको आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 2 ) – मुगलों का पतन एवं स्वायत्त राज्यों का उदय | Modern History Mcq in Hindi | Modern History Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert History Gk Questions in Hindiइन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi – मुगलों का पतन एवं स्वायत्त राज्यों का उदय PART 2
आधुनिक भारत का इतिहास – मुगलों का पतन एवं स्वायत्त राज्यों का उदय
25. अद्योलिखित मराठा शासकों में किसका साम्राज्य विस्तार सर्वाधिक था ?
(a) शिवाजी
(b) बालाजी बाजीराव ✔️
(c) बालाजी विश्वनाथ
(d) बाजीराम प्रथम
26. मुगल सम्राट औरंगजेब से भेंट करने के लिए शिवाजी किस स्थान पर गये थे ?
(a) अजमेर
(b) आगरा ✔️
(c) दिल्ली
(d) लाहौर
27. अवध के किस सरदार ने विष खाकर आत्महत्या कर ली थी ?
(a) सफदरगंज ने
(b) शुजाउद्दौला ने
(c) सआदत खाँ ने ✔️
(d) आसफउद्दौला ने
28. निम्न में से सर्वप्रथम कौन सा किला शिवाजी ने जीता था ?
(a) जावली का किला
(b) पुरन्दर का किला
(c) तोरण का किला ✔️
(d) सिंहगढ़ का किला
29. बंगाल के किस नवाब ने यूरोपियों की तुलना मधुमक्खियों के छत्ते से की थी ?
(a) मीर जाफर
(b) मीर कासिम
(c) अलीवर्दी खाँ ✔️
(d) सिराजुद्दौला
30. निम्नलिखित में से बंगाल का वह कौन सा नवाब था जिससे मराठों ने नजराना वसूल किया था ?
(a) मुर्शिदकुली खाँ
(b) शुजाउद्दीन
(c) अलीवर्दी खाँ ✔️
(d) नजमुद्दौला
31. बंगाल के शासक मुर्शिद कुली, जाफर खाँ एवं अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच विवाद का सर्वप्रमुख कारण था –
(a) मुगल बादशाह फर्रुखसियर द्वारा 1717 में जारी फरमान की मुर्शिद अली जाफर खाँ एवं ब्रिटिश कंपनी द्वारा अलग-अलग व्याख्या करना। ✔️
(b) अंग्रेजों का मुर्शिद कुली जफर खाँ पर हमला।
(c) कलकत्ता की किलेबंदी
(d) इनमें से कोई नहीं
32. पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठों के विरुद्ध अवध के शासक शुजाउद्दौला ने किस कारण अब्दाली को सहयोग दिया था ?
(a) अपने साम्राज्य की सुरक्षा के लिए ✔️
(b) मित्रतावश
(c) कुछ भू-भाग प्राप्त कर लेने की लालसा से
(d) उक्त में से कोई नहीं
33. तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ कौन-सी संधि की थी ?
(a) मंगलौर की संधि
(b) श्रीरंगपट्टनम की संधि ✔️
(c) मैसूर की संधि
(d) बिदनूर की संधि
34. 1757 में सिराजुद्दौला किसके द्वारा पराजित किया गया था ? .
(a) कैनिंग
(b) हेसिंस
(c) क्लाइव ✔️
(d) कार्नवालिस
35. वाडियार………के शासक थे –
(a) मैसूर रियासत ✔️
(b) ट्रावणकोर
(c) विजयनगर
(d) इनमें से कोई नहीं
36. किस युद्ध को तोपों का युद्ध कहते हैं ?
(a) गुजरात का युद्ध ✔️
(b) रामनगर का युद्ध
(c) बिहार का युद्ध
(d) बंगाल का युद्ध
37. निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट का वास्तविक नाम अलीगौहर था ?
(a) शाहआलम-॥ ✔️
(b) आलमगीर-॥
(c) मुहम्मद शाह
(d) शाहजहा-II
38. निम्नलिखित में से अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन था ?
(a) शुजाउद्दौला
(b) सादत खाँ बुरहान-उल-मुल्क ✔️
(c) सफदरगंज
(d) शेर खाँ
39. ईस्ट इंडिया कंपनी के नेतृत्व में रॉबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी निम्नलिखित में से कौन था?
(a) बैंटिक
(b) कार्नवालिस ✔️
(c) हेस्टिंग्स
(d) वेलेजली
40. प्लासी के युद्ध के बाद भारत के लिए शाश्वत दुःख की काली रात का आरंभ हुआ- यह किस बांग्ला कवि का कथन है ?
(a) नवीन चन्द्र सेन ✔️
(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) काजी नजरुल इस्लाम
41. निम्न में से किस ब्रिटिश जनरल ने हैदर अली को पोर्टोनोवा के युद्ध में पराजित किया था ?
(a) कैप्टेन पौपहेम
(b) सर आयरकूट ✔️
(c) सर हेक्टर मुनरो
(d) जनरल गोड्डार्ड
42. महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे –
(a) हरि सिंह नलवा
(b) खड़क सिंह ✔️
(c) शेर सिंह
(d) नौनिहाल सिंह
43. बंगाल में कम्पनी के अधिकारियों द्वारा वस्तकों के दुरुपयोग करने के कारण किस नवाब से उनके सम्बन्ध बिगड़ गये ?
(a) अलीवर्दी खाँ
(b) सरफराज
(c) मीर जाफर
(d) मीर कासिम+
44. निम्नलिखित में से किसके काल में ब्लैक होल की घटना हुई थी?
(a) मीर जाफर
(b) नजमुद्दौला
(c) अलीवर्दी खाँ
(d) सिराजुद्दौला ✔️
45. निम्नलिखित भारतीय शासकों में से कौन था जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे ?
(a) हैदर अली
(b) मीर कासिम
(c) शाह आलम ||
(d) टीपू सुल्तान ✔️
46. किस मुगल सम्राट ने राजा जयसिंह को सवाई की उपाधि दी ?
(a) रफीउद्दौला
(b) फर्रुखसियर
(c) जहाँदरशाह ✔️
(d) मुअज्जम
47. नृप निर्माता (King Maker) के रूप में किन्हें जाना जाता है ?
(a) मीर जुमला
(b) जुल्फिकार खाँ
(c) चिनकिलिच खाँ
(d) सैय्यद बंधु ✔️
48. निम्नलिखित में से किसे जाटों का अफलातून (Plato of Jats) एवं जाटों का आदरणीय व विद्धान व्यक्ति कहा जाता था ?
(a) चूड़ामन को
(b) बदन सिंह को
(c) सूरजमल को ✔️
(d) इनमें से कोई नहीं
49. अवध, हैदराबाद, भरतपुर, रुहेलखण्ड एवं फर्रूखाबाद किस मुगल शासक के समय में स्वतंत्र हुए ?
(a) फर्रूखसियर
(b) मुहम्मदशाह रंगीला ✔️
(c) अहमदशाह
(d) शाहआलम ॥
50. किस राज्य के शासक नवाब वजीर कहलाते थे ?
(a) अवध के नवाब ✔️
(b) बंगाल के नवाब
(c) कर्नाटक के नवाब
(d) इनमें से कोई नहीं
51. 1787 ई. में टीपू सुल्तान ने अपनी राजधानी कहाँ पर स्थापित की थी ?
(a) श्रीरंगपट्टनम में ✔️
(b) मैसूर में
(c) बंगलौर में
(d) कोयम्बटूर में
52. हैदर अली की मृत्यु (1782ई.) किस युद्ध के दौरान हुई थी ?
(a) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध
(b) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध ✔️
(c) तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
(d) चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 2 ) – मुगलों का पतन एवं स्वायत्त राज्यों का उदय PART 2 अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं