इस पोस्ट में हम आपके लिए प्राचीन भारत का इतिहास से संबंधित NCERT सार संग्रह के प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न NCERT सार संग्रह : Medieval History Of India Questions ( 1 ) in Hindi – भारत पर मुस्लिम आक्रमण से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर | Medieval History Notes pdf for Upsc | Indian History for Upsc Question से संबंधित है
इनमें से कुछ ऐसे प्रश्न भी है जो काफी बार पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं इसलिए अगर आप आ जाना किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उन प्रश्नों को एक बार पढ़ सकते हैं
NCERT सार संग्रह : Medieval History Of India Questions ( 1 ) in Hindi
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
भारत पर मुस्लिम आक्रमण से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
Q. भारत पर आक्रमण करने वाले प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कहां के निवासी थे ?
- अरब
Q. वर्ष 711 में भारत पर सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रमण किसके नेतृत्व में किया था ?
- उबैदुल्लाह
Q. विंध्य क्षेत्र में मोहम्मद बिन कासिम ने अंतिम विजय किस नगर पर प्राप्त की ?
- मुल्तान पर
Q. भारत में जजिया कर लगाने वाला प्रथम शासक कौन था ?
- मोहम्मद बिन कासिम
Q. सिंध क्षेत्र में अरबों द्वारा किस का प्रचलन प्रारंभ किया गया ?
- ऊंट पालन तथा खजूर की खेती
Q. अरबों के पश्चात भारत में किन विदेशी आक्रमणकारियों का आगमन हुआ ?
- तुर्कों का
Q. तुर्की में गजनबी वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
- सुबुक्तगीन ग़जनी के द्वारा
Q. वर्ष 712 में भारत पर सर्वप्रथम सफल मुस्लिम आक्रमण करने वाला कौन था ?
- मोहम्मद बिन कासिम
Q. सुबुक्तगीन गजनी ने अपने आक्रमण के दौरान पश्चिमोत्तर भारत के किस हिन्दू शाही शासक को पराजित किया था ?
- जयपाल को
Q. मोहम्मद गजनवी द्वारा वर्ष 1025 में सोमनाथ मंदिर पर किए गए आक्रमण के दौरान गुजरात का शासक कौन था ?
- भीम प्रथम
Q. महमूद गजनवी के साथ भारत आने वाला प्रसिद्ध इतिहासकार कौन था ?
- अलबरूनी
Q. महमूद गजनवी के पश्चात मोहम्मद गौरी द्वारा भारत पर प्रथम आक्रमण किस वर्ष किया गया ?
- वर्ष 1175
Q. मोहम्मद गोरी को वर्ष 1178 में अन्हिलवाड़ा पर आक्रमण करने के दौरान किसके द्वारा प्रारंभ किया गया ?
- भीम दित्तीय
Q. तराइन का प्रथम एवं द्वितीय युद्ध किसके मध्य लड़ा गया ?
- मोहम्मद गोरी तथा पृथ्वीराज तृतीय
Q. सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति किस मुस्लिम शासक के द्वारा बनवाई गयी थी ?
- मोहम्मद गोरी
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT सार संग्रह : Medieval History Of India Questions ( 1 ) in Hindi अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं