इस पोस्ट में हम आपको आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न NCERT Mcq Modern Hisotry ( आधुनिक भारत का इतिहास ) Questions in Hindi – यूरोपीय कंपनियों का आगमन | Modern History Mcq in Hindi | Modern History Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert History Gk Questions in Hindiइन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
NCERT Mcq Modern Hisotry ( आधुनिक भारत का इतिहास ) Questions in Hindi – यूरोपीय कंपनियों का आगमन
आधुनिक भारत का इतिहास – यूरोपीय कंपनियों का आगमन से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
1. वास्कोडिगामा, कालीकट बन्दरगाह पर किस वर्ष पहुँचा था?
(a) 1350 ई. में
(b) 1498 ई. में
(c) 1530 ई. में
(d) 1612 ई. में
उत्तर – B
2. लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के गठन के समय भारत का मुगल बादशाह कौन था?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
उत्तर – A
3. भारत में पुर्तगाली सत्ता का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है?
(a) वास्कोडिगामा
(b) अल्बुकर्क
(c) अल्मीडा
(d) नीनो डी कुन्हा
उत्तर – B
4. उस फ्राँसीसी सेनापति का नाम बताइये, जो 1760 के वांडीवाश के युद्ध में पराजित हुआ था-
(a) काउंट लाली
(b) फ्राँसिस मार्टिन
(c) डूप्ले
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर -A
5. कौन-सा अंग्रेज अधिकारी 1615 ई. में जहाँगीर से मिलकर मुगल साम्राज्य के सभी भागों में व्यापार करने और फैक्ट्री खोलने का अधिकार देने वाला एक शहरी फरमान जारी कराने में सफल रहा?
(a) कैप्टन हॉकिंस
(b) सर टॉमस रो
(c) जोशियाह चाइल्ड
(d) सर जॉन गेयर
उत्तर – B
6. ईस्ट इंडिया कम्पनी का आरम्भिक नारा क्या था?
(a) केवल भू-भाग
(b) व्यापार और भू-भाग
(c) भू-भाग नहीं, व्यापार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – C
7. मुगल दरबार में सन् 1717 में भेजे गए अंग्रेज दूतमंडल का प्रमुख कौन था, जिसने मुगल सम्राट फर्रुखसियर से शाही फरमान प्राप्त किया था?
(a) थॉमस पिट
(b) विलियम हैमिल्टन
(c) एडवर्ड स्टीफन
(d) जॉन सरमैन
उत्तर – D
8. विलियम हॉकिन्स किसके शासन काल में मुगलों के पत्तनों व्यवसाय का अधिकार प्राप्त करने के लिए मुगल दरबार में आए थे
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
उत्तर – B
9. निम्नलिखित में से किसे भारत में फ्रांसीसी कम्पनी : संस्थापक माना जाता है?
(a) रिश्लू
(b) मजारे
(c) कॉल्बर्ट
(d) फ्रैंको मार्टिन
उत्तर – C
10. निम्नलिखित में से प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन-सा तात्कालिक कारण था?
(a) अंग्रेज और फ्रांसीसियों के बीच प्रतिद्वंद्विता
(b) ऑस्ट्रिया की राजगद्दी का युद्ध
(c) कर्नाटक की राजगद्दी का विवाद
(d) अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण
उत्तर – D
11. डचों ने बंगाल में कौन सा कारखाना स्थापित किया था?
(a) बंदेल
(b) पीपली
(c) हुगली
(d) श्रीरामपुर
उत्तर – B
12. ईस्ट इंडिया कम्पनी की प्रथम फैक्टरी स्थापित की गई थी?
(a) पुणे में
(b) गोवा में
(c) पांडिचेरी में
(d) सूरत में
उत्तर – D
13. 17वीं शताब्दी में अंग्रेजों द्वारा यूरोप को निर्यात की जाने वाली कौन-सी वस्तु नहीं थी?
(a) मसाले
(b) चाय
(c) सूती वस्त्र
(d) नील
उत्तर – B
14. भारत में अंग्रेजों द्वारा, फ्रांसीसी चुनौती का अंत किस पुmसे किया गया?
(a) प्लासी का युद्ध
(b) बक्सर का युद्ध
(c) वांडीवाश का युद्ध
(d) श्रीरंगपट्टनम का युद्ध
C
15. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ ?
(a) डियाज
(b) वास्कोडिगामा
(c) अल्मीडा
(d) अल्बुकर्क
उत्तर – C
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT Mcq Modern Hisotry ( आधुनिक भारत का इतिहास ) Questions in Hindi – यूरोपीय कंपनियों का आगमन अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं