इस पोस्ट में हम आपको आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न NCERT Mcq Modern Hisotry ( आधुनिक भारत का इतिहास ) Questions in Hindi Part 2 – यूरोपीय कंपनियों का आगमन | Modern History Mcq in Hindi | Modern History Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert History Gk Questions in Hindi इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
NCERT Mcq Modern Hisotry ( आधुनिक भारत का इतिहास ) Questions in Hindi Part 2 – यूरोपीय कंपनियों का आगमन
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
आधुनिक भारत का इतिहास – यूरोपीय कंपनियों का आगमन ( 2 ) से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
16. निम्नलिखित ब्रिटिश कम्पनियों में से किसे भारत में व्यापार करने का पहला अधिकार पत्र प्राप्त हुआ था?
(a) लीवेंट कम्पनी को ✔️
(b) ईस्ट इंडिया कम्पनी को
(c) दी इंग्लिश कम्पनी ट्रेडिंग टू ईस्ट इंडीज को
(d) ओस्टेंड कम्पनी को
17. किस मुगल साम्राट के काल में इंग्लिश ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में सर्वप्रथम कारखाना स्थापित किया था?
(a) अकबर
(b) जहांगीर ✔️
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब
18. एक्स-ला-शापेल – 1748 की संधि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?
1. प्रथम कर्नाटक युद्ध की समाप्ति ।
2. अंग्रेजों को मद्रास पुनः प्राप्त हुआ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों ✔️
(d) न तो 1 नहीं 2
19. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रथम यूरोपियन व्यक्ति था जिसने भू-क्षेत्र अर्जित करने के उद्देश्य से भारतीय राजाओं के झगड़ो में भाग लेने की नीति आरंभ की?
(a) क्लाइव
(b) डूप्ले ✔️
(c) अल्बुकर्क
(d) वारेन हेस्टिंग्स
20. फ्रांसीसी दक्कन में शक्ति आंदोलन स्थापित करने में असफल रहे क्योंकि-
(a) डूप्ले सक्षम सेनापति नहीं था
(b) अंग्रेजों की फौज शक्तिशाली थी ✔️
(c) भारतीय लोग फ्रांसीसियों को पसंद नहीं करते थे
(d) पांडिचेरी सामरिक केंद्र था
21. अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध था?
(a) बिहार ✔️
(b) दक्षिणी भारत
(c) बंगाल
(d) मद्रास
22. पुर्तगालियों ने भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रथम दुर्ग का निर्माण किया था?
(a) अज्जीदीव में
(b) कन्नानोर में
(c) कोचीन में ✔️
(d) गोवा में
23. भारतवर्ष में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लॉर्ड एमहर्स्ट
(c) लॉर्ड रॉबर्ट क्लाइव ✔️
(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक
24. प्लासी का युद्ध मैदान कहां स्थित है?
(a) बिहार में
(b) आंध्र प्रदेश में
(c) उड़ीसा में
(d) पश्चिम बंगाल में ✔️
25. प्लासी का युद्ध लड़ा गया था, वर्ष-
(a) 1761 में
(b) 1757 में ✔️
(c) 1760 में
(d) 1767 में
26. सबसे अधिक निर्णायक युद्ध, जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित किया, था-
(a) बक्सर का युद्ध ✔️
(b) प्लासी का युद्ध
(c) वांडीवाश का युद्ध
(d) पानीपत का तीसरा युद्ध
27. बक्सर के युद्ध के समय दिल्ली का शासक कौन था?
(a) औरंगजेब
(b) शाहआलम प्रथम
(c) बहादुरशाह जफर
(d) शाहआलम द्वितीय ✔️
28. सन 1765 में ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल की दीवानी किसने प्रदान की?
(a) बंगाल के नवाब ने
(b) मुगल सम्राट ने ✔️
(c) इंग्लैंड के शासक ने
(d) अफ़गान के राजा ने
29. किस गवर्नर के कार्यकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी को शाहआलम द्वारा बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा में दीवानी
अधिकार दिए गए?
(a) लार्ड क्लाइव ✔️
(b) लार्ड कार्नवालिस
(c) लार्ड वेलेजली
(d) लार्ड विलियम बैंटिक
30. सम्राट शाहआलम द्वितीय ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की थी-
(a) 12 अगस्त, 1765 ✔️
(b) 18 अगस्त, 1765
(c) 29 अगस्त, 1765
(d) 21 अगस्त, 1765
31. निम्नलिखित में से किस अंग्रेज अधिकारी ने पुर्तगालियों को स्वाल्ली नामक स्थान पर हराया था?
(a) विलियम हॉकिन्स
(b) थॉमस बेस्ट ✔️
(c) थॉमस रे
(d) जोशियाह चाइल्ड
32. 18वें शतक में भारत में लड़े गए युद्धों का निम्नलिखित में से सही कालानुक्रम कौन-सा है?
(a) वांडीवाश युद्ध-बक्सर युद्ध-अम्बूर युद्ध-प्लासी युद्ध
(b) अम्बूर युद्ध-प्लासी युद्ध-वांडीवाश युद्ध-बक्सर युद्ध ✔️
(c) वांडीवाश युद्ध-प्लासी युद्ध-अम्बूर युद्ध-बक्सर युद्ध
(d) अम्बूर युद्ध-बक्सर युद्ध-वांडीवाश युद्ध-प्लासी युद्ध
33. निम्नलिखित अंग्रेजों में से किसे जहाँगीर ने खान की उपाधि से सम्मानित किया था?
(a) हॉकिन्स ✔️
(b) सर टॉमस रो
(c) एडवर्ड टेरी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
34. बेदर का युद्ध किनके मध्य हुआ ?
(a) अंग्रेज- पुर्तगालियों के मध्य
(b) अंग्रेज- पुर्तगालियों के मध्य
(c) अंग्रेज-फ्रांसीसियों के मध्य
(d) अंग्रेज-डचों के मध्य ✔️
35. निम्नलिखित में से कौन नीला जल योजना (ब्लू वाटर नीति) से संबंधित है?
(a) डी अल्मीडा ✔️
(b) अल्बुकर्क
(c) डूप्ले
(d) रॉबर्ट क्लाइव
36. कलकत्ता शहर की स्थापना किसने की थी?
(a) जॉन मिल्डेनहॉल
(b) फ्रांसिस डे
(c) फ्रैंको मार्टिन
(d) जॉब चॉरनॉक ✔️
37. 18वीं शताब्दी के मध्य इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा बंगाल से निर्यातित प्रमुख पण्यपदार्थ (स्टेपल कमोडिटीज) क्या थे?
(a) अपरिष्कृत कपास, तिलहन और अफीम
(b) चीनी, नमक, जस्ता और सीसा
(c) तांबा, चांदी, सोना, मसाले और चाय
(d) कपास, रेशम, शोरा और अफीम ✔️
38. भारत में इंग्लैण्ड का कौन-सा दूत जहाँगीर के पीछे अजमेर से मांडू आया?
(a) क्लाइव
(b) टॉमस रो ✔️
(c) लॉर्ड एस्टर
(d) आंगियार
39. ईस्ट इंडिया कंपनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब भारत से निष्कासित किया गया था?
(a) आंगियार
(b) सर जॉन चाइल्ड ✔️
(c) सर जॉन गेयर
(d) सर निकोलस वेट
40. किस पुर्तगाली गवर्नर ने भारतीय महिलाओं से विवाह की नीति अपनाई?
(a) अल्मेडा
(b) अल्बुकर्क ✔️
(c) नीनो -दा- कुन्हा
(d) अलफांसो डिसूजा
41. भारत में गोथिक स्थापत्य कला की स्थापना का श्रेय जाता है-
(a) पुर्तगालियों को ✔️
(b) डचों को
(c) फ्राँसीसियों को
(d) अंग्रेजों को
42. सेंट थोमे का युद्ध कहा जाता है-
(a) प्रथम कर्नाटक युद्ध को ✔️
(b) द्वितीय कर्नाटक युद्ध को
(c) तृतीय कर्नाटक युद्ध को
(d) डचों के युद्ध को
43. फ्रांसीसियों ने सर्वप्रथम अपना कारखाना कहाँ स्थापित किया?
(a) कोचीन
(b) पांडिचेरी
(c) सूरत ✔️
(d) कलकत्ता
44. निम्नलिखित में से कौन ब्रिटिश-पूर्व काल में अपने व्यापारी पोत सूरत बंदरगाह में नहीं लाए थे?
(a) पुर्तगाली और अंग्रेज
(b) रूसी और जर्मन ✔️
(c) अंग्रेज और अरबी
(d) फ्राँसीसी तथा अरबी
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT Mcq Modern Hisotry ( आधुनिक भारत का इतिहास ) Questions in Hindi Part 2 – यूरोपीय कंपनियों का आगमन अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं
Sir pdf file ko download karne ka option bhi dijiye!