इस पोस्ट में हम आपको आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न NCERT Mcq Modern Hisotry ( आधुनिक भारत का इतिहास ) Questions in Hindi – मुगलों का पतन एवं स्वायत्त राज्यों का उदय | Modern History Mcq in Hindi | Modern History Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert History Gk Questions in Hindiइन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
NCERT Mcq Modern Hisotry ( आधुनिक भारत का इतिहास ) Questions in Hindi – मुगलों का पतन एवं स्वायत्त राज्यों का उदय
आधुनिक भारत का इतिहास – मुगलों का पतन एवं स्वायत्त राज्यों का उदय से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
1. औरंगजेब की मृत्यु के उपरान्त उसका कौन-सा पुत्र सिंहासन पर बैठा ?
(a) मु. आज़म
(b) मुअज्ज्म ✔️
(c) कामबख्श
(d) मु. अकबर
2. औरंगजेब की मृत्यु के समय मुगल साम्राज्य कितने प्रांतों में विभाजित था ?
(a) 18
(b) 20
(c) 21 ✔️
(d) 24
3. निम्नलिखित में से किस परवर्ती मुगल बादशाह ने शाहजहाँ द्वितीय की उपाधि धारण की थी ?
(a) रफी-उद्-दरजात ने
(b) रोशन अख्तर ने
(c) रफी-उद्-दौला ने ✔️
(d) फर्रूखशियर ने
4. राजाराम मोहन राय को राजा की उपाधि किस मुगल बादशाह ने दी थी ?
(a) अकबर द्वितीय ✔️
(b) बहादुरशाह द्वितीय
(c) आलमगीर द्वितीय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
5. जजाऊ का युद्ध किनके मध्य हुआ ?
(a) मुअज्जम व कामबख्श
(b) मुहम्मद आजम व कामबख्श
(c) मुहम्मद आजम व मुअज्जम ✔️
(d) जहादारशाह व अकबर द्वितीय
6. जोसुआ केटेलर (Jeshua Kettler) के नेतृत्व में डच शिष्टमण्डल किसके दरबार में आया ?
(a) जहाँगीर
(b) औरंगजेब
(c) जहांदारशाह
(d) बहादुरशाह प्रथम ✔️
7. निम्नलिखित में से किस सम्राट की मृत्यु क्षयरोग से हुई ?
(a) मुहम्मद कामबख्श
(b) रफी-उद-दरजात ✔️
(c) रफी-उद-दौला
(d) मुहम्मद शाह-
8. ईरान के नेपोलियन की उपमा से किसे अभिहित किया जाता है ?
(a) नादिरशाह को ✔️
(b) नासिर खाँ को
(c) जहाँदारशाह को
(d) अहमद शाह को
9. किसके शासनकाल में 1716 ई. में बंदाबहादुर को दिल्ली में फाँसी दी गई थी ?
(a) जहाँदारशाह
(b) मुहम्मदशाह
(c) फर्रुखशियर ✔️
(d) अहमदशाह
10. Fall of the Mughal Empire किसकी पुस्तक है ?
(a) यदुनाथ सरकार ✔️
(b) सतीश चंद्र
(c) लेनपूल
(d) स्मिथ
11. मुगल बादशाह आलमगीर द्वितीय के समय पंजाब में सूबेदारmएक महिला थी; जिसका नाम था –
(a) चाँदबीबी
(b) नासिरा
(c) मुगलानी बेगम ✔️
(d) उधमबाईं
12. वह एकमात्र मुगल सम्राट कौन था जिसने अपने नाम के पहलेmसैयद उपाधि धारण की थी ?
(a) आलमगीर-II
(b) मुअज्जम ✔️
(c) मुही उल मिल्लत
(d) र्फरुखसियर
13. वह कौन सा प्रथम व अन्तिम मुगल सम्राट था जिसने वास्तविक सत्ता का उपयोग किया ?
(a) फर्रुखसियर
(b) बहादुर शाह प्रथम ✔️
(c) शाहआलम द्वितीय
(d) बहादुर शाह द्वितीय
14. निम्नलिखित मुगल सम्राटों में से किसने सबसे कम समय तक शासन किया ?
(a) जहांदारशाह
(b) रफी-उद्-दरजात ✔️
(c) शाहआलम द्वितीय
(d) बहादुरशाह जफर
15. सैयद बन्धुओं के दमन में किस गुट ने मुख्य भूमिका निभाई ?
(a) हिन्दुस्तानी दल
(b) ईरानी दल
(c) तूरानी दल ✔️
(d) अफगानी दल
16. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक के समय मुगलों द्वारा सिक्का ढालना बंद हो गया ?
(a) बहादुरशाह-I
(b) आलमगीर-॥
(c) शाहआलम ॥
(d) अकबर-II ✔️
17. जिज मुहम्मद शाही पुस्तक जो नक्षत्रों के ज्ञान से संबंधित है, के लेखक कौन हैं ?
(a) जोधपुर के जसवंत सिंह
(b) आमेर के राजा भारमल
(c) जयपुर के सवाई जयसिंह ✔️
(d) उदयपुर के महाराणा अमर सिंह
18. निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट ने अंग्रेजों को बंगाल में शुल्क-मुक्त व्यापार की सुविधा प्रदान की थी ?
(a) अकबर ने
(b) जहाँगीर ने
(c) बहादुरशाह ने
(d) फर्रुखसियर ने ✔️
19. अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह-I के पिता का नाम था –
(a) अकबर शाह –
(b) औरंगजेब
(c) शाहजहाँ
(d) अकबरशाह – ॥ ✔️
20. निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में बंगाल की सूबेदारी वंशानुगत हो गई ?
(a) मुर्शिदकुली खाँ ✔️
(b) सरफराज
(c) अलीवर्दी खाँ
(d) शुजाउद्दीन
21. कौन-सा मुगल बादशाह रंगीला के नाम से जाना जाता है ?
(a) फर्रुखसियर
(b) रफी-उद्-दराजत
(c) मुहम्मद शाह ✔️
(d) रफी-उद्-दौला
22. निम्नलिखित में से कौन रूहेला सरदार अहमदशाह अब्दालीnका विश्वासपात्र था ?
(a) गुलाम कादिर रुहेला
(b) नजीब खान ✔️
(c) अली मुहम्मद खाँ
(d) हफीज रहमत खाँ
23. केरल के राजा मार्तंड वर्मा के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) उसने श्रावणकोर पर शासन किया।
(b) उसने सामंतों का दमन किया।
(c) उसने मजबूत एवं आधुनिक सेना संगठित की।
(d) उसने शांति बनाये रखने के लिए यूरोपीय अधिकारियों को भारी रिश्वतें दी। ✔️
24. मुर्शिद कुली खाँ मूलतः था एक –
(a) फारसी (ईरानी)
(b) मुस्लिम
(c) अफगानी
(d) दक्षिण भारतीय ब्राह्मण ✔️
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT Mcq Modern Hisotry ( आधुनिक भारत का इतिहास ) Questions in Hindi – मुगलों का पतन एवं स्वायत्त राज्यों का उदय अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं