इस पोस्ट में हम आपको आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न NCERT Mcq Medieval Hisotry of India ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Questions in Hindi – गुलाम वंश ( 1206 – 1290 ई.) | Medieval History Mcq in Hindi | Medieval History Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert History Gk Questions in Hindi इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
NCERT Mcq Medieval Hisotry of India ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Questions in Hindi
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
Q. गुलाम वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
- कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. 25 जून 1206 कुतुबुद्दीन ऐबक का राज्याभिषेक किस स्थान पर किया गया ?
- लाहौर
Q. कुतुबुद्दीन ऐबक ने अपने साम्राज्य की राजधानी किसे घोषित किया ?
- लाहौर
Q. कुतुबुद्दीन ऐबक को उदारता तथा अत्यधिक दान देने के लिए कौन सी उपाधि दी गई ?
- लाखबक्श
Q. अत्यंत सुरीली आवाज में कुरान पढ़ने के कारण कुतुबुद्दीन ऐबक को किस उपाधि से नवाजा गया ?
- कुरान खवा
Q. भारत की प्रथम मस्जिद कुवत उल इस्लाम स्थापना किसके द्वारा करवाई गई ?
- कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु कब हुई ?
- वर्ष 1210 में
Q. कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु के पश्चात उसके पुत्र आराम शाह को अपदस्त कर गुलाम वंश का अगला शासक कौन बना ?
- इस्तुतमिश
Q. इल्तुतमिश सुल्तान बनने से पूर्व किस प्रांत का सूबेदार था ?
- बदायूं
Q. दिल्ली सल्तनत का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है ?
- इल्तुतमिश
Q. वर्ष 1236 में दिल्ली सल्तनत की गद्दी पर बैठने वाली प्रथम गए अंतिम मुस्लिम महिला शासिका कौन थी ?
- रजिया सुल्तान
Q. रजिया के सुल्तान बनने के पश्चात गुलाम याकूत को किस पद पर नियुक्त किया ?
- अमीर ए आखुर
Q. रजिया सुल्तान के विद्रोही अमीरों ने रजिया की हत्या करवा कर इसे दिल्ली सल्तनत की गद्दी पर बिठाया ?
- नसीरुद्दीन महमूद
Q. बलबन को उलुग खा की उपाधि किसने प्रदान की थी ?
- नसीरुद्दीन महमूद ने
Q. अपने विरोधियों के प्रति कठोर लौह एवं रक्त की नीति का पालन करने वाला सुल्तान कौन था ?
- बलबन
Q. बलबन ने किस नाम से एक सैन्य विभाग की स्थापना की थी ?
- दीवान ए अर्ज
Q. गुलाम वंश का अंतिम शासक कौन था ?
- शमसुद्दीन क्यूमर्स
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT Mcq Medieval Hisotry of India ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Questions in Hindi – गुलाम वंश ( 1206 – 1290 ई.) अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं