इस पोस्ट में हम आपको आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 9 ) – आधुनिक भारत में शिक्षा एवं प्रेस का विकास | Modern History pyq upsc prelims in Hindi | Modern History Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert History Gk Questions in Hindi | Modern History Spectrum Book pdf Questions इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 9 ) – आधुनिक भारत में शिक्षा एवं प्रेस का विकास
आधुनिक भारत का इतिहास – आधुनिक भारत में शिक्षा एवं प्रेस का विकास वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर
1. भारत में प्रकाशित पहला समाचार-पत्र निम्नलिखित में से कौन सा था ?
(a) द बंगाल गजट ✔️
(b) हिंदुस्तान टाइम्स
(c) पायनियर
(d) संवाद कौमुदी
2. निम्न में से किसने सर्वप्रथम प्रेस सेंसरशिप लागू की थी?
(a) लॉर्ड वेलेजली +
(b) वॉरेन हेस्टिंग्स
(c) जॉन एडम्स
(d) लॉर्ड डलहौजी
3. 1878 ई. का वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसने रद्द कर दिया था ?
(a) लॉर्ड रिपन ✔️
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड मिंटो
4. फारसी साप्ताहिक मिरातुल-अखबार किसने प्रकाशित किया ?
(a) लाला लाजपत राय
(b) राजा राममोहन राय ✔️
(c) सर सैयद अमहद खाँ
(d) मौलाना शिबली नोमानी
5. दि इंडियन ओपिनियन पत्र को निम्नलिखित में से किस भाषा में नहीं छापा जाता था ?
(a) अंग्रेजी
(b) गुजराती
(c) तमिल
(d) उर्दू ✔️
6. गदर पत्र का प्रथम अंक निम्नलिखित में से किस भाषा में प्रकाशित हुआ ?
(a) उर्दू ✔️
(b) हिंदी
(c) अंग्रेजी
(d) मराठी
7. बाल गंगाधर तिलक ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उद्देश्य से कौन सा समाचार पत्र प्रारंभ किया था ?
(a) गदर
(b) केसरी ✔️
(c) फ्री हिंदुस्तान
(d) स्वदेश मित्र
8. एक साप्ताहिक पत्रिका के रूप में न्यू इंडिया का शुभारंभ किया था –
(a) होमरूल पार्टी ने ✔️
(b) उग्रवादी पार्टी ने
(c) गदर पार्टी ने
(d) स्वराज पार्टी ने
9. अमृत बाजार पत्रिका की स्थापना किसने की ?
(a) गिरीशचंद्र घोष
(b) हरीशचंद्र मुखर्जी
(c) एस. एन. बनर्जी
(d) शिशिर कुमार घोष ✔️
10. हरिजन समाचार पत्र के सम्पादक कौन थे ?
(a) तिलक
(b) गोखले
(c) गांधीजी ✔️
(d) नौरोजी
11. स्वदेशवाहिनी के संपादक थे –
(a) सी.वी. रमन
(b) सी. एन. मुदालियार
(c) के. रामकृष्ण पिल्लै ✔️
(d) सी.आर. रेड्डी
12. निम्नलिखित में से किसे पेरिस की रॉयल एशियाटिक सोसायटी की सदस्यता प्रदान की गई थी ?
(a) दादाभाई नौरोजी को
(b) माइकल मधुसूदन को ✔️
(c) राजा राममोहन राय को
(d) विवेकानंद को
13. मराठी पाक्षिक पत्र बहिष्कृत भारत किसने आरम्भ किया था ?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) बी.आर. अम्बेडकर ✔️
(c) वी.डी. सावरकर
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
14. वर्ष 1920 में लाहौर से लाला लाजपत राय द्वारा कौन सा उर्दू समाचार-पत्र प्रारम्भ किया गया था ?
(a) वंदे मातरम् ✔️
(b) पीपुल
(c) ट्रिब्यूनल
(d) वीर अर्जुन
15. किसके सतत प्रयत्नों से बंबई में प्रथम महिला विश्वविद्यालय की स्थापना हुई ?
(a) दयाराम गिंडुगल
(b) डी.के. कर्वे ✔️
(c) रमाबाई
(d) महादेव गोविंद रानाडे
16. शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर विश्वविद्यालय आयोग कब नियुक्त किया ?
(a) 1919 ई. में
(b) 1917 ई. में ✔️
(c) 1921 ई. में
(d) 1896 ई. में
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 9 ) – आधुनिक भारत में शिक्षा एवं प्रेस का विकास अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते है