Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपको आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 7 ) – 1857 का विद्रोह PART 2 | Modern History pyq upsc prelims in Hindi | Modern History Questions for Upsc Prelims से संबंधित है

Ncert History Gk Questions in Hindi | Modern History Spectrum Book pdf Questions इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं

NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 7 ) – 1857 का विद्रोह PART 2

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

आधुनिक भारत का इतिहास – 1857 का विद्रोह वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर

22. 1857 के विद्रोह से निम्नांकित में कौन संबद्ध नहीं था ?

(a) बेगम हजरत महल

(b) कुंवर सिंह

(c) ऊधम सिंह

(d) मौलवी अहमदुल्लाह ✔️

23. आजादी की पहली लड़ाई (1857) में किसने भाग नहीं लिया ।

(a) तात्या टोपे

(b) रानी लक्ष्मीबाई

(c) बहादुरशाह जफर ✔️

(d) भगत सिंह

24. निम्नलिखित में अंग्रेजो द्वारा 50 हजार रूपये का इनाम किस नेता के लिए रखा गया ?

(a) नाना साहेब

(b) तात्या टोपे ✔️

(c) फैजाबाद के मौलवी

(d) कुँवर सिंह

25. निम्नलिखित में कौन-सा आयोग 1857 के विद्रोह के दमन के बाद भारतीय फौज के नव संगठन से संबंधित है ?

(a) पब्लिक सर्विस आयोग

(b) पील आयोग

(c) हंटर अयोग ✔️

(d) साइमन कमीशन

26. 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था ?

(a) मीर तकी मीर ने

(b) जोक ने

(c) गालिब ने ✔️

(d) इकबाल ने

27. अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली एनफील्ड राइफल कब शामिल की गई ?

(a) नवंबर, 1856 में

(b) दिसंबर, 1856 में ✔️

(c) जनवरी, 1857 में

(d) फरवरी, 1857 में

28. 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था ?

(a) लॉर्ड कैनिंग ने ✔️

(b) लॉर्ड कार्नवालिस ने

(c) लॉर्ड वेलेजली ने

(d) लॉर्ड विलियम बैंटिक ने

29. नाना साहब का कमांडर-इन-चीफ कौन था ?

(a) अजीम-उल्लाह

(b) बिरजिस कादिर

(c) तात्या टोपे ✔️

(d) उक्त में से कोई नहीं

30. जनरल विंडहम को 1857 के विद्रोही सैनिकों ने कहाँ। पराजित किया था ?

(a) कानपुर के निकट ✔️

(b) आगरा के निकट

(c) भोपाल के निकट

(d) ग्वालियर के निकट

31. 1857 के स्वाधीनता संघर्ष की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई 3 की जन्मस्थली है –

(a) आगरा

(b) झाँसी

(c) वाराणसी ✔️

(d) वृन्दावन

32. आधुनिक इतिहासकार जिसने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रताmकी पहली लड़ाई कहा था –

(a) डॉ. आर. सी. मजूमदार

(b) तारा चंद

(c) वी.डी. सावरकर ✔️

(d) अशोक मेहता

33. 1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का इन प्रांतों से चयन किया –

(a) उत्तर प्रदेश एवं बिहार के ब्राह्मण

(b) पूर्व में बंगाली एवं उड़िया

(c) गोरखा, सिक्ख एवं पंजाबी उत्तर प्रांत से ✔️

(d) मद्रास प्रेसिडेंसी एवं मराठा

34. निम्नलिखित में से किसका नाम 1857 के विद्रोह से नहीं जुड़ा है ?

(a) कर्नता सेंट लेगर

(b) लेफ्टिनेंट कर्नल गिब्स

(c) वैलेश

(d) उपर्युक्त सभी ✔️

35. वह महिला जिन्होंने अवध में 1857 की क्रांति का नेतृत्व किया था –

(a) लक्ष्मीबाई

(b) अहिल्याबाई

(c) अरुणा आसफ अली

(d) बेगम हजरत महल ✔️

36. महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल कहाँ स्थित है ?

(a) मंडला में

(b) मांडू में

(c) जबलपुर में

(d) ग्वालियर में ✔️

37. 1857 विद्रोह के समय बैरकपुर में कौन ब्रिटिश कमांडिंग ऑफिसर था ?

(a) हेनरी लॉरेन्स

(b) कर्नल फिनिस

(c) ह्यूसन ✔️

(d) सर ह्यू व्हीलर

38. वर्ष 1857 के विद्रोह के संदर्भ में निम्नलिखित में से किसे उसके मित्र ने धोखा दिया तथा उसे अंग्रेजों द्वारा बंदी बनाकर मार दिया गया ?

(a) नाना साहब

(b) कुंवर सिंह

(c) खान बहादुर खान

(d) तात्या टोपे ✔️

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं

NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 7 ) – 1857 का विद्रोह PART 2 अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते है