इस पोस्ट में हम आपको आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 6 ) – 1857 का विद्रोह | Modern History pyq upsc prelims in Hindi | Modern History Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert History Gk Questions in Hindi | Modern History Spectrum Book pdf Questions इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 6 ) – 1857 का विद्रोह
आधुनिक भारत का इतिहास – 1857 का विद्रोह वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर
1. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से सम्बंधित प्रथम घटना थी –
(a) कानपुर में विद्रोह और नाना साहब का नेतृत्व संभालना
(b) बेगम हजरत महल द्वारा अवध का नेतृत्व करना
(c) सैनिकों का दिल्ली के लाल किले पर पहुँचना ✔️
(d) झांसी की रानी का विद्रोह करना
2. मंगल पांडे कहाँ के विप्लव से सम्बंधित हैं ?
(a) बैरकपुर ✔️
(b) मेरठ
(c) दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
3. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड मिंटो
(c) लॉर्ड कैनिंग ✔️
(d) लॉर्ड बैंटिक
5. व्यपगत का सिद्धान्त (Doctrine of Lapse) किससे सम्बंधित है ?
(a) लार्ड वेलेजली
(b) लार्ड लिटन
(c) लार्ड डलहौजी ✔️
(d) लार्ड डफरिन
6. महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी ?
(a) 1 नवंबर, 1858 ई. ✔️
(b) 31 दिसंबर, 1857 ई.
(c) 6 जनवरी, 1985 ई.
(d) 17 नवंबर, 1859 ई.
7. 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था ?
(a) खान बहादुर खान ✔️
(b) कुँवर सिह
(c) मौलवी अहमदशाह
(d) विरजिस कादिर
8. भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार कौन था ?
(a) आर. सी. मजूमदार
(b) ताराचंद्र
(c) वी. डी. सावरकर
(d) एस. एन. सेन ✔️
9. निम्न में से कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का कट्टर दुश्मन था ?
(a) मौलवी अहमदुल्ला शाह ✔️
(b) मौलवी इंदादुल्लाह
(c) मौलाना फज़ले हक खैराबादी
(d) नवाब लियाकत अली
10. प्रसिद्ध उर्दू शायर मिर्जा गालिब का मूल निवास था –
(a) आगरा ✔️
(b) दिल्ली
(c) लाहौर
(d) लखनऊ
11. 1857 की क्रांति में बिहार में विद्रोह का प्रमुख केन्द्र था –
(a) रामपुर
(b) हमीरपुर
(c) धीरपुर
(d) जगदीशपुर ✔️
12. निम्नलिखित में से कौन असम में 1857 की क्रांति का नेता थे ?
(a) दीवान मनीराम दत्त ✔️
(b) कंदपेश्वर सिंह
(c) पुरंदर सिंह
(d) पियाली बरूआ
13. 1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था ?
(a) चर्चिल
(b) पामर्स्टन ✔️
(c) एटली
(d) ग्लेडस्टोन
14. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस राजवंश ने अंग्रेजों की सर्वाधिक सहायता की थी ?
(a) ग्वालियर के सिंधिया ✔️
(b) इंदौर के होल्कर
(c) नागपुर के भोंसले
(d) रामगढ़ के लोधी
15. रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में सामना करना पड़ा –
(a) ह्यूरोज का ✔️
(b) गफ का
(c) नील का
(d) हैवलॉक का
16. 1857 ई. की क्रांति में अंग्रेजों व जोधपुर की संयुक्त सेना को किसने पराजित किया था ?
(a) तात्या टोपे ने
(b) टोंक के नवाब वजीर खाँ ने
(c) महाराजा रामसिंह ने
(d) आउवा के ठाकुर कुशल सिंह ने ✔️
18. निम्नलिखित में किसने 1857 के विद्रोह को एक षड्यंत्र की संज्ञा दी ?
(a) सर जेम्स आउट्रम एवं डब्ल्यू. टेलर ✔️
(b) सर जॉन के
(c) सर जॉन लॉरेंस
(d) टी.आर. होम्स
19. 1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा ?
(a) हिन्दु-मुस्लिम एकता की कमी
(b) किसी सामान्य योजना और केंद्रीय संगठन की कमी ✔️
(c) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र
(d) जमींदारों की सहभागिता
20. 1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा ?
(a) दानापुर
(b) पटना
(c) आरा
(d) मुंगेर ✔️
21. किसने कहा था, गर्मी की आंधी की भांति मेरठ का विद्रोह अप्रत्याशित और अल्पकालिक था ?
(a) आर.सी. मजूमदार
(b) एस.एन. सेन ✔️
(c) एस.बी. चौधरी
(d) वी.डी. सावरकर
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 6 ) – 1857 का विद्रोह अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते है