इस पोस्ट में हम आपको आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 5 ) – ब्रिटिश शासन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव | Modern History pyq upsc prelims in Hindi | Modern History Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert History Gk Questions in Hindi | Modern History Spectrum Book pdf Questions इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 5 ) – ब्रिटिश शासन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
आधुनिक भारत का इतिहास – ब्रिटिश शासन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव
1. वर्ष 1793 में स्थायी बंदोबस्त से क्या पुनः स्थापित हुए ?
(a) किसानों के अधिकार
(b) भूमि पर जमीदारों के बुर्जुआ संपत्ति अधिकार ✔️
(c) अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी के लिये जहाजरानी अधिकार
(d) महिलाओं को संपत्ति रखने के अधिकार
2. निम्नलिखित में से किसने 1793 ई. में बंगाल के चिरस्थायीmबंदोबस्त को प्रारंभ किया ?
(a) लॉर्ड कॉर्नवालिस ✔️
(b) लॉर्ड रिपन
(c) रॉबर्ट क्लाइव
(d) जॉन एडम्स
3. 19वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में भारत किसका एक सबसे बड़ा उत्पादक तथा निर्यातक देश था ?
(a) सूत तथा गेहूँ ✔️
(b) चीनी तथा चावल
(c) चीनी तथा ऐल्कोहॉल
(d) लौह तथा इस्पात
4. 1760 और 1820 ई. के बीच ब्रिटिश औद्योगिक विकास में हुए परिवर्तनों का वर्णन करने के लिये, निम्नलिखित में से किसने पहली बार अंग्रेजी में, इंडस्ट्रीयल रिवोल्युशन पद का प्रयोग किया था ?
(a) फ्रेडरिक एंगेल्स
(c) अर्नाल्ड ट्वानबी
(b) एरिक हॉब्सबॉम ✔️
(d) जोर्जेस मिशलेट
5. केलिको निम्नलिखित में किससे संबंधित है ?
(a) फसल की एक किस्म
(b) राजस्व अधिकारी
(c) भारत से यूरोप को निर्यातित कपड़ा ✔️
(d) भारतीय नील
6. आर्थिक तौर पर 19वीं शताब्दी में भारत पर अंग्रेजी शासन का एक परिणाम था –
(a) भारतीय हस्त-शिल्पों के निर्यात में वृद्धि
(b) भारतीयों के स्वामित्व वाले कारखानों की संख्या में वृद्धि ✔️
(c) भारतीय कृषि का वाणिज्यीकरण
(d) नगरीय जनसंख्या में तीव्र वृद्धि
7. निम्नलिखित में से कौन भारत में उपनिवेशवाद का/के आर्थिक आलोचक था/ थे ?
1. दादाभाई नौरोजी
2. जी. सुब्रमण्यम अय्यर
3. आर.सी.दत्त
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) 1, 2 और 3 ✔️
8. किस आयोग/समिति ने धन के निर्गमन के मुद्दे पर दादा भाई नौरोजी से प्रश्न किया था ?
(a) मेस्टन समिति
(b) लेटन समिति
(c), दत्ता समिति
(d) वेल्बी समिति ✔️
9. ब्रिटिश भू-राजस्व नीतियों के संबंध में नीचे दिये गए कथनों पर विचार कीजिये –
1. स्थायी तथा रैय्यतवाड़ी बंदोबस्त देश की परंपरागत भूमि-प्रथाओं से मूलतः भिन्न थी।
2. ब्रिटिशों ने भूमि को बेचने, गिरवी रखने और हस्तांतरित की जा सकने वाली वस्तु बना दिया। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों ✔️
(d) न तो 1 और न ही 2
11. सर्वप्रथम भारत में कारखाना मजदूरों की स्थिति सुधारने हेतु 1 किस वर्ष कानून बनाये गये ?
(a) वर्ष 1880 में
(b) वर्ष 1881 में ✔️
(c) वर्ष 1885 में
(d) वर्ष 1870 में
12. 19वीं सदी में ब्रिटिश सरकार द्वारा अपनाए गए श्रम सुधारों का प्रमुख कारण था –
(a) मजदूर आंदोलन
(b) भारतीय बुद्धिजीवियों द्वारा चलाया गया आंदोलन।
(c) ब्रिटिश उद्योगपतियों का दबाव। ✔️
(d) ईसाई मिशनरियों का दबाव।
13. लॉटरी समिति (1817) संबंधित थी –
(a) भारतीय राजाओं के महलों की नीलामी से।
(b) रैय्यतों के लिये कृषि भूमि को आवंटित करने से।
(c) शहरी नियोजन से। ✔️
(d) ब्रिटिश अधिकारियों के भ्रष्टाचार से।
14. भारत में प्रथम रेल लाइन निम्नलिखित में से किसने बिछवाई थी ?
(a) विलियम डडले
(b) रोजर स्मिथ
(c) जार्ज क्लार्क ✔️
(d) वारेन हेस्टिग्स
15. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी ने चाय के व्यापारिक एकाधिकार को खो दिया –
(a) 1793 के चार्टर एक्ट द्वारा
(b) 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा
(c) 1833 के चार्टर एक्ट द्वारा ✔️
(d) 1853 के चार्टर एक्ट द्वारा
16. वर्ष 1853 ई. में लार्ड डलहौजी ने जो पहली टेलीग्राफ लाइन शुरू की, वह किसके बीच थी ?
(a) बम्बई और थाणे
(b) कलकत्ता और मद्रास
(c) बम्बई और आगरा
(d) कलकत्ता और आगरा ✔️
17. किसने यह विचार दिया था कि भारत में ब्रिटिश आर्थिक नीति घिनौनी है ?
(a) वी.जी. तिलक
(b) दादाभाई नौरोजी
(c) कार्ल मार्क्स ✔️
(d) एडम स्थिम
18. सर टॉमस मुनरो किन वर्षों में मद्रास के गवर्नर रहे ?
(a) 1818-1825
(b) 1819-1826
(c) 1822-1829
(d) 1820-1827 ✔️
19. शब्द इम्पीरियल प्रेफरेंस का प्रयोग किया जाता था –
(a) भारत में ब्रिटिश आयातों पर दी गई विशेष रियायतों के लिए ✔️
(b) ब्रिटिश नागरिकों द्वारा किए जा रहे प्रजातीय भेदभाव के लिए
(c) ब्रिटिश हित के लिए किए जा रहे भारतीय हित के दमन के लिए
(d) भारतीय रियासतों के राजाओं पर ब्रिटिश पॉलिटिकल एजेंट को दी जी रही तरजीह के लिए
20. भारत में सबसे पहले सूती वस्त्र मिल किस शहर में स्थापितmकी गयी थी ?
(a) सूरत में
(b) बम्बई में ✔️
(c) अहमदाबाद में
(d) कोयम्बटूर में
21. सर्वप्रथम आधुनिक कागज मिल भारत में किस वर्ष स्थापित हुई ?
(a) वर्ष 1870 में ✔️
(b) वर्ष 1857 में
(c) वर्ष 1853 में
(d) वर्ष 1853 में
22. ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में उद्योगों का कोई स्वतंत्र विकास नही हुआ। इसका कारण था –
(a) भारी उद्योगों का अभाव । ✔️
(b) विदेशी पूंजी की कमी।
(c) प्राकृतिक संसाधनों की कमी।
(d) धनिक वर्ग द्वारा-भू-संपत्ति में निवेश करने को तरजीह दिया जाना।
23. 1793 में लॉर्ड कार्नवालिस की भू-व्यवस्था प्रणाली लागू होने के बाद कानूनी विवादों की प्रवृत्ति में बढ़ोतरी देखी गई। थी। निम्नलिखित प्रावधानों में से किस एक को सामान्यतया इसके कारक के रूप में जोड़ कर देखा जाता है ?
(a) रैय्यत की तुलना में जमींदार की स्थिति को अधिक सशक्त बनाना।
(b) ईस्ट इंडिया कम्पनी को जमींदारों का अधिपति बनाना।
(c) न्यायिक पद्धति को अधिक कार्यकुशल बनाना।
(d) उपरोक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है । ✔️
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 5 ) – ब्रिटिश शासन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभावअगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया