इस पोस्ट में हम आपको आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 3 )- ब्रिटिश शासन का विस्तार | Modern History pyq upsc prelims in Hindi | Modern History Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert History Gk Questions in Hindi | Modern History Spectrum Book pdf Questions इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 3 )- ब्रिटिश शासन का विस्तार
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
आधुनिक भारत का इतिहास – ब्रिटिश शासन का विस्तार
1. हड़प नीति (Doctrine of Lapse) के अंतर्गत निम्न में से कौन से भारतीय राज्यों का विलय किया गया था ?
(a) झाँसी, नागपुर व ट्रावणकोर
(b) झाँसी, नागपुर व सतारा ✔️
(c) झाँसी, सतारा व मैसूर
(d) मैसूर, सतारा व भावनगर
2. क्लाइव को बंगाल का गवर्नर बनाया गया –
(a) 1756 ई. में
(b) 1757 ई. में ✔️
(c) 1758 ई. में
(d) 1759 ई. में
3. सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति (Ring Fence Policy) संबंधित है –
(a) वारेन हेस्टिंग्स से ✔️
(b) लॉर्ड डलहौजी से
(c) हेनरी लारेन्स से
(d) लॉर्ड हेस्टिंग्स से
4. इनमें से किस वर्ष बंगाल में दासों के निर्यात को रोक दिया गया ?
(a) 1764
(b) 1789
(c) 1858 ✔️
(d) 1868
5. निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब नियुक्त किया था ?
(a) अमीचंद
(b) मानक चंद
(c) राय दुर्लभ
(d) राजा शिताब राय ✔️
7. तथाकथित कुशासन के आधार पर किस गवर्नर जनरल ने मैसूर राज्य के प्रशासन को ले लिया था ?
(a) लॉर्ड वेलेजली ने
(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स ने
(c) लॉर्ड विलियम बैंटिक ने ✔️
(d) लॉर्ड हार्डिंग ने
8. अंग्रेजों का पेंशनर बनने वाला प्रथम मुगल बादशाह था-
(a) शाहअलाम ॥ ✔️
(b) अकबर ।
(c) आलमगीर ||
(d) इनमें से कोई नहीं
9. किसके समय में कलकत्ता में प्रथम न्यायालय की स्थापना की गई थी ?
(a) राबर्ट क्लाइव
(b) वेन्सिटार्ट
(c) वेरेल्स्ट
(d) वारेन हेस्टिंग्स ✔️
10. बंगाल के किस गवर्नर जनरल के काल में पिट्स इंडिया एक्ट (1784) पारित किया गया ?
(a) वारेन हेस्टिंग्स ✔️
(b) कार्नवालिस
(c) वेलेजली
(d) लॉर्ड मिण्टो
11. अंग्रेजों ने किस मराठा सरदार से राजपुर घाट की संधि की ?
(a) बड़ौदा के गायकवाड़ से
(b) नागपुर के भोसले से
(c) ग्वालियर के सिंधिया से
(d) इंदौर के होल्कर से ✔️
12. इलाहाबाद की द्वितीय संधि ( 16 अगस्त, 1765) किनके मध्य हुई थी ?
(a) शाह आलम || एवं क्लाइव
(b) शुजाउद्दौला एवं क्लाइव ✔️
(c) मीर कासिम एवं क्लाइव
(d) इनमें से कोई नहीं
14. किस अधिनियम के तहत वारेन हेस्टिंग्स बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल बनाये गये ?
(a) 1773 का रेग्युलेटिंग एक्ट ✔️
(b) 1793 का चार्टर एक्ट
(c) 1813 का चार्टर एक्ट
(d) 1833 का चार्टर एक्ट
16. भारत के किस गवर्नर जनरल के समय में सिंध का विलय (1843) अंग्रेजी राज्य में किया गया था ?
(a) लॉर्ड एलनबरो ✔️
(b) लॉर्ड आकलैंड
(c) लॉर्ड हार्डिंग ।
(d) लॉर्ड हेस्टिंग्स
17. निम्नलिखित में से कौन-सा एक दिल्ली में नादिरशाह के सैन्य अभियान की सफलता के लिए सम्भव कारण नहीं था ?
(a) कमजोर मुगल सम्राट
(b) उत्तर-पश्चिम सीमांत में मजबूत रक्षा का अभाव
(c) दिल्ली की रक्षा के लिए विलम्ब से तैयारी
(d) आक्रमण सेना द्वारा बेहतर सैन्य प्रौद्योगिकी का प्रयोग ✔️
18. निम्नलिखित में से कौन एक मुगल सम्राट द्वारा नियुक्त बंगाल का अंतिम गवर्नर था ?
(a) सरफराज खान
(b) अलीवर्दी खान
(c) शुजाउद्दीन मुहम्मद खान
(d) मुर्शीद कुली खान ✔️
19. राज्य-अपहरण नीति एक ऐसी नीति थी, जिसका उद्देश्य था –
(a) भारतीय रियासतों में विद्रोह को नियंत्रित करना।
(b) ब्रिटिश सैन्य शक्ति को बढ़ाना।
(c) जमींदारों को नियंत्रित करना
(d) अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी की राज्यक्षेत्रीय सीमाओं को बढ़ाना। ✔️
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 3 )- ब्रिटिश शासन का विस्तार अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं