NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq in Hindi ( 14 ) आधुनिक भारत का इतिहास

Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपको आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq in Hindi ( 14 ) आधुनिक भारत का इतिहास – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस | Modern History pyq upsc prelims in Hindi | Modern History Questions for Upsc Prelims से संबंधित है

Ncert History Gk Questions in Hindi | Modern History Spectrum Book pdf Questions  इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं

NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcqbin Hindi ( 14 ) आधुनिक भारत का इतिहास – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

आधुनिक भारत का इतिहास – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं पूर्ववर्ती राजनीतिक संस्थाएं वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

(b) वर्ष 1886 में ✔️

(a) वर्ष 1885 में

(c) वर्ष 1887 में

(d) वर्ष 1888 में

2. निम्नलिखित में से किसे भारतीय अशांति के जनक के रूप में जाना जाता है ?

(a) ए. ओ. ह्यूम

(b) महात्मा गाँधी

(c) लोकमान्य तिलक ✔️

(d) दादाभाई नौरोजी

3. किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को सूक्ष्मदर्शी अल्पसंख्यक जनता का प्रतिनिधि बताते हुए उसका मजाक उड़ाया था ?

(a) लार्ड रिपन

(b) लार्ड कर्जन

(c) लार्ड वेलेजली

(d) लार्ड डफरिन ✔️

4. कांग्रेस के एक अधिवेशन में एक गवर्नर ने भाग लिया था उक्त गवर्नर तथा अधिवेशन स्थल निम्न में से कौन-सा था ?

(a) लॉर्ड इरविन –  करांची 1931 ई.

(b) लॉर्ड विलिंग्टन –  बंबई 1915 ई. ✔️

(c) लॉर्ड डफरिन –  बंबई 1885 ई.

(d) लॉर्ड हार्डिंग –  लखनऊ 1916 ई.

5. वर्ष 1938 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?

(a) अबुल कलाम आजाद 

(b) जे. बी. कृपलानी

(c) राजेंद्र प्रसाद

(d) सुभाष चंद्र बोस ✔️

6. कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आंदोलन की रणनीति क्या थी –

(a) असहयोग

(b) राजवांमबंध्य ✔️

(c) अनुकूल प्रविघटन

(d) अविधियेक

7. 1908 ई. में 6 वर्ष के कारावास की सजा स्वतंत्रता संग्राम के किस उग्रवादी नेता को दी गई थी ?

(a) बिपिनचंद्र पाल

(b) बाल गंगाधर तिलक ✔️

(c) लाला लाजपत राय

(d) अरविंद घोष

8. जब भारत स्वतंत्र हुआ उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?

(a) महात्मा गांधी

(b) जवाहरलाल नेहरू

(d) सरदार पटेल ✔️

(c) जे. बी. कृपलानी

9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में बाल गंगाधर तिलक ने अभिव्यक्त किया था, स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूँगा ?

(a) बनारस अधिवेशन, 1905 

(b) कलकत्ता अधिवेशन, 1906

(c) सूरत अधिवेशन, 1907 

(d) लखनऊ अधिवेशन, 1916 ✔️

10. शेर-ए-पंजाब के नाम से इनमें से कौन मशहूर थे ?

(a) राजगुरु

(b) भगत सिंह

(c) लाला लाजपत राय ✔️

(d) ऊधम सिंह

11. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन वर्ष 1886 में अध्यक्षता किसने की ?

(a) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

(b) लाला लाजपतराय

(c) दादाभाई नौरोजी ✔️

(d) जार्ज यूले

12. कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन के पश्चात् सुभाष चंद्र बोस और दक्षिणपंथियों का समस्त विवाद किस प्रश्न पर केंद्रित हो गया ?

(a) कांग्रेस कार्यकारिणी समिति के गठन ✔️

(b) देशी राज्यों के प्रति नीति

(c) केन्द्र सरकार के प्रति रुख

(d) कांग्रेस समाजवादी दल के सदस्यों की दोहरी सदस्यता

13. निम्नलिखित में से किसका सम्बंध बिहार सोशलिस्ट पार्टी से था ?

(a) जयप्रकाश नारायण ✔️

(b) सत्यभक्त

(c) एम. एन. राय

(d) सुभाष चंद्र बोस

14. भारत में जिस राजनीतिक संगठन की स्थापना 1838 में हुई उसका नाम था –

(a) ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी 

(b) बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी

(c) सेटलर्स एसोसिएशन 

(d) जमींदारी एसोसिएशन ✔️

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq in Hindi ( 14 ) आधुनिक भारत का इतिहास अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ नया लेकर आते रहते है


Leave a Comment

क्या Mbbs स्टूडेंट से शादी करेंगे बागेश्वर धाम वाले बाबा india top 10 biggest railway station top 10 best visiting places in delhi पोस्ट ऑफिस में 10th पास के लिए निकली बंपर भर्ती Mppsc prelims expected cut off 2023