इस पोस्ट में हम आपको आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 12 ) – सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन PART 2 | Modern History pyq upsc prelims in Hindi | Modern History Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert History Gk Questions in Hindi | Modern History Spectrum Book pdf Questions इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 12 ) – सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन PART 2
आधुनिक भारत का इतिहास – सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर
16. उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में नव हिन्दूवाद के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि थे –
(a) रामकृष्ण परमहंस
(b) स्वामी विवेकानन्द ✔️
(c) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(d) राजा राममोहन राय
17. महाराष्ट्र के किस समाज सुधारक को लोकहितवादी कहा जाता था ?
(a) एम.जी. रानाडे
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) पंडिता रमाबाई
(d) गोपाल हरि देशमुख ✔️
18. कलकत्ता के सुप्रसिद्ध प्रेसीडेन्सी कॉलेज (पूर्व हिन्दू कॉलेज) की स्थापना किसने की थी ?
(a) एम. जी. रानाड
(b) राजा राममोहन राय ✔️
(c) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(d) विलियम केरी
19. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी ?
(a) रामकृष्ण परमहंस
(b) स्वामी विवेकानंद ✔️
(c) गोपालकृष्ण गोखले
(d) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
20. ब्रह्म समाज के बारे में कौन-सा कथन सत्य है ?
1. इसने मूर्तिपूजा का विरोध किया।
2. धार्मिक ग्रंथो की व्याख्या के लिए इसने पुरोहित वर्ग को अस्वीकार।
3. इसने इस सिद्धांत का प्रचार किया कि वेद त्रुटिहीन हैं।
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए-
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2 ✔️
(c) केवल 3
(d) 1, 2, 3
21. थियोसोफिकल सोसायटी का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) ए.ओ. ह्यूम
(b) आर्थर ग्रिफिथ
(c) एनी बेंसेट ✔️
(d) लॉर्ड डफरिन
22. विधवा पुनर्विवाह के समर्थन में 1878 में निम्नलिखित में से किसने राजमुंदरी सोशल रिफॉर्म एसोसिएशन की स्थापना की ?
(a) विशनशास्त्री पंडित
(b) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(c) पंडिता रमाबाई
(d) वीरेशलिंगम् पंतुलु ✔️
23. 19वीं शताब्दी का पूर्वी बंगाल का फराजी आंदोलन किसके नेतृत्व में विकसित हुआ?
(a) टीटू राय
(b) हाजी शरियातुल्लाह ✔️
(c) सर सैयद अहमद
(d) दादू मियाँ
24. यंग बंगाल आंदोलन का प्रवर्तक निम्नलिखित में से कौन था ?
(a) हेनरी विवियन डेरोजियो ✔️
(b) डेविड हेअर
(c) द्वारकानाथ टैगोर
(d) प्रसन्न कुमार टैगोर
25. भारतीय ब्रह्म समाज का संस्थापक कौन था ?
(a) राजा राममोहन रॉय
(b) देवेंद्रनाथ टैगोर
(c) केशवचंद्र सेन ✔️
(d) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
27. निम्न में से किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम स्वराज्य शब्द का प्रयोग किया और हिंदी को राष्ट्रभाषा माना ?
(a) राजा राममोहन राय
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) बाल गंगाधर तिलक ✔️
(d) स्वामी दयानन्द
28. सत्यशोधक समाज ने संगठित किया –
(a) बिहार में आदिवासियों के उन्नयन का एक आंदोलन।
(b) गुजरात में मंदिर प्रवेश का एक आंदोलन।
(c) महाराष्ट्र में एक जाति-विरोधी आंदोलन।
(d) पंजाब में एक किसान आंदोलन। ✔️
29. नरबलि प्रथा को समाप्त करने के लिये कानून किसके शासन काल में बनाया गया ?
(a) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(b) लॉर्ड हार्डिंग ✔️
(c) लॉर्ड वेलेजली
(d) लॉर्ड कॉर्नवालिस
30. ईश्वर चंद्र विद्यासागर द्वारा चलाए गए सामाजिक सुधार आंदोलन में प्रमुख था –
(a) जाति प्रथा पर रोक
(b) सती प्रथा पर रोक
(c) विधवा पुनर्विवाह ✔️
(d) नरबलि प्रथा पर रोक
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT 6th to 12th Modern Hisotry Mcq ( आधुनिक भारत का इतिहास ) in Hindi ( 12 ) – सामाजिक और धार्मिक सुधार आंदोलन PART 2 अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ नया लेकर आते रहते है