इस पोस्ट में हम आपको मध्यकालीन भारत का इतिहास के NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 9 ) मुगल वंश : शासन एवं प्रशासन | Medieval History Mcq Based | Medieval History Satish Chandra Book Questions Pdf प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न UPSC, PCS, UPSI, SSC GD, MTS , RAS, BPSC आदि परीक्षाओं में आपको काम आएंगे यह NCERT 6th – 12th History पर आधारित है
हम आपके लिए Medieval History Questions For Upsc Prelims 2023 | Medieval History of India Questions and Answers in Hindi मध्यकालीन इतिहास के प्रथम टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाएंगे ताकि आपको प्रत्येक टॉपिक महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में पढ़ने को मिले इससे आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं
NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 9 ) मुगल वंश : शासन एवं प्रशासन
मध्यकालीन भारत का इतिहास – मुगल वंश : शासन एवं प्रशासन
Q. 1. बाबर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. बाबर सर्वप्रथम फरगना का शासक बना।
2. बाबर ने 1504 ई. में काबुल पर अधिकार किया।
3. वह तैमूर वंश से सम्बंधित था।
उपर्युक्त कथनों में कौन से सत्य हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) केवल 1, 2 और 3 ✔️
2. खानवा के युद्ध में बाबर द्वारा पराजित किया जाने वाला राजपूत राजा कौन था ?
(a) राणा सांगा ✔️
(b) रूद्र देव
(c) उदय सिंह
(d) राणा प्रताप सिंह
3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
बाबर के भारत में आने के फलस्वरूप-
1. भारतीय उपमहाद्वीप में बारूद के उपयोग की शुरुआत हुई ।
2. स्थापत्यकला में मेहराब और गुम्बद निर्माण आरंभ हुआ।
3. इस क्षेत्र में तैमूरी (तिमूरिद) राजवंश स्थापित हुआ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए।
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 ✔️
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
4. हुमायूँ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. 1530 ई. में आगरा की गद्दी पर बैठा।
2. पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले चुनार दुर्ग पर घेरा डालते समय उसका सामना शेर खाँ से हुआ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सत्य है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों ✔️
(d) इनमें से कोई नहीं
5. अकबर अपना धार्मिक विचार-विमर्श कहाँ करता था ?
(a) जोधाबाई महल में
(b) पंच महल में
(c) इबादतखाना में ✔️
(d) बुलंद दरवाजा में
6. कृषकों की सहायता के लिए किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारम्भ की थी ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) शेरशाह ✔️
(d) अकबर
8. मात्र एक मुट्टी बाजरे के चक्कर में मैंने अपना साम्राज्य खो दिया होता। इस कथन को आप किस मध्यकालीन शासक से संबद्ध करेंगे ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) मोहम्मद तुलगक
(c) शेरशाह सूरी ✔️
(d) औरंगजेब
9. निम्नलिखित में किस स्मारक का निर्माण शेरशाह ने करवाया था ?
(a) दिल्ली की किला-ए-कुहना मस्जिद ✔️
(b) जौनपुर की अटाला मस्जिद
(c) गौर की बारो सोना मस्जिद
(d) दिल्ली की कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद
10. सम्राट अकबर द्वारा निम्न में से किसको जरी कलम की उपाधि प्रदान की गई थी ?
(a) मुहम्मद हुसैन ✔️
(b) मुकम्मल खाँ
(c) अबदुस्समद
(d) मीर सैय्यद अली
11. आइन-ए-अकबरी पुस्तक का लेखक कौन है ?
(a) अकबर
(b) अबुल फजल ✔️
(c) फिरदौसी
(d) जहाँगीर
12. जब ईस्ट इंडिया कम्पनी का गठन हुआ था, उस समय भारत का मुगल बादशाह कौन था ?
(a) अकबर ✔️
(b) जहाँगीर
(c) हुमायूँ
(d) औरंगजेब
13. जहाँगीर ने सर थॉमस रो को कहाँ मिलने का अवसर दिया था ?
(a) आगरा
(b) अजमेर ✔️
(c) दिल्ली
(d) फतेहपुर सीकरी
14. अकबर ने दीन-ए-इलाही किस वर्ष में प्रारम्भ किया ?
(a) 1570 ई.
(b) 1578 ई.
(c) 1581 ई.
(d) 1582 ई. ✔️
15. भू-राजस्व प्रशासन के क्षेत्र में शेरशाह एवं अकबर के मध्य निम्नलिखित में से कौन निरन्तरता की कड़ी थी ?
(a) बीरबल
(b) टोडरमल ✔️
(c) भगवानदास
(d) भारमल
16. अकबर द्वारा बनाई गई कौन सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार के अनुरूप है ?
(a) पंच महल ✔️
(b) दीवान-ए-खास
(c) जोधाबाई का महल
(d) बुलंद दरवाजा
17. अकबर के दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज व्यापारी कौन था ?
(a) रॉल्फ फिंच ✔️
(b) सर थॉमस रो
(c) जॉन हॉकिंस
(d) पीटर मुंडी
18. दो-अस्पा एवं सिंह-अस्पा प्रथा किसने प्रारंम्भ की थी ?
(a) अकबर ने
(b) जहाँगीर ने ✔️
(c) शाहजहाँ ने
(d) औरंगजेब ने
19. किस मुगल शासक ने तंबाकू के प्रयोग का निषेध किया ?
(a) मुहम्मद शाह
(b) बाबर
(c) जहाँगीर ✔️
(d) औरंगजेब
20. महाभारत के फारसी अनुवाद का शीर्षक है —
(a) अनवार-ए-सुहेली
(b) रज्मनामा ✔️
(c) हश्त बहिश्त
(d) अयार दानिश
21. निम्नलिखित अंग्रेजों में किसे जहाँगीर ने खान की उपाधि से सम्मानित किया था ?
(a) कैप्टन विलियम हॉकिंस ✔️
(c) एडवर्ड टेरी
(b) सर टॉमस रो
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
22. वह मुगल सम्राट जिसके जीवन से धैर्य व संकल्प से सफलता की शिक्षा मिलती है ?
(a) जहीरुद्दीन मुहम्मद बाबर ✔️
(b) नसीरुद्दीन मुहम्मद हुमायूं
(c) जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर
(d) अब्दुल मुजफ्फर मुहीउद्दीन औरंगजेब
23. निम्नलिखित मस्जिदों में से किसका निर्माण मुगल सम्राट शाहजहाँ द्वारा किया गया था ?
(a) जामा मस्जिद, दिल्ली
(b) बादशाही मस्जिद, लाहौर
(c) काबुली बाग मस्जिद, हरियाणा
(d) किला-ए-कुहना मस्जिद, दिल्ली ✔️
24. हुमायूं द्वारा लड़े गए चार प्रमुख युद्धों का तिथि के अनुसार सही क्रम अंकित करें, युद्ध स्थलों के नाम नीचे अंकित हैं ?
(a) चौसा, देवरा, कन्नौज, सरहिंद
(b) देवरा, कन्नौज, चौसा, सरहिंद ✔️
(c) सरहिंद, देवरा, चौसा, कन्नौज
(d) देवरा, चौसा, कन्नौज, सरहिंद
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 9 ) मुगल वंश : शासन एवं प्रशासन अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना