NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 8 ) विजयनगर साम्राज्य व बहमनी साम्राज्य PART 2

Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपको मध्यकालीन भारत का इतिहास के NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 8 ) विजयनगर साम्राज्य व बहमनी साम्राज्य part 2 | Medieval History Mcq Based | Medieval History Satish Chandra Book Questions Pdf प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न UPSC, PCS, UPSI, SSC GD, MTS , RAS, BPSC आदि परीक्षाओं में आपको काम आएंगे यह NCERT 6th – 12th History पर आधारित है

 हम आपके लिए Medieval History Questions For Upsc Prelims 2023 | Medieval History of India Questions and Answers in Hindi मध्यकालीन इतिहास के प्रथम टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाएंगे ताकि आपको प्रत्येक टॉपिक  महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में पढ़ने को मिले इससे आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं

NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 8 ) विजयनगर साम्राज्य व बहमनी साम्राज्य PART 2

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

मध्यकालीन भारत का इतिहास – विजयनगर साम्राज्य व बहमनी साम्राज्य संबंधित प्रश्न

17. निम्नलिखित में से किसने बीदर में मदरसे का निर्माण करवाया था ?

(a) इस्माइल शाह

(b) महमूद गवाँ ✔️

(c) अहमदशाह

(d) हसन गंगू

18. सुविख्यात कोहिनूर हीरा किस खान से निकाला गया था ?

(a) उड़ीसा

(b) छोटा नागपुर

(c) बीजापुर

(d) गोलकुंडा ✔️

19. होयसल स्मारक स्थित हैं ?

(a) हम्पी और हास्पेट में

(b) हलेबिड और बेलूर में ✔️

(c) मैसूर और बंगलुरु में

(d) श्रृंगेरी और धारवाड़ में

20. विजयनगर में चाँदी के छोटे सिक्के को क्या कहते थे ?

(a) प्रताप

(b) तार

(c) फण्म

(d) वाराह ✔️

21. तेलुगू कृति अमुक्तमाल्यदा का लेखक कौन था ?

(a) अल्लासानी पेद्दन्ना

(b) कृष्णदेव राय ✔️

(c) वाच्चाराज

(d) खरवेला

22. विजय नगर के राजा कृष्णदेव राय ने गोलकुंडा का युद्ध किस राजा के साथ लड़ा था ?

(a) कुली कुतुबशाह ✔️

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक

(c) इस्माइल आदिल खान

(d) गजपति

23. प्रसिद्ध विजयनगर शासक कृष्णदेव राय के अधीन किस साहित्य का स्वर्णयुग था ?

(a) कोंकणी

(b) मलयालम

(c) तमिल

(d) तेलुगू ✔️

24. विजयनगर का प्रसिद्ध हजारा मंदिर किसके शासनकाल में निर्मित हुआ था ?

(a) कृष्णदेव राय ✔️

(b) देवराय-1

(c) देवराय ||

(d) हरिहर-1

25. निम्नलिखित में से कौन महाभारत के तेलुगू अनुवादों के लिए विख्यात हैं ?

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

1. कम्बन

2. कुट्टन

3. नन्नय

4. तिक्कना

कूट:

(a) केवल 1, 2

(b) केवल 2, 3

(c) केवल 3, 4 ✔️

(d) केवल 4, 1

26. किस विदेशी यात्री ने विजयनगर समाज में प्रचलित बहुविवाह तथा सती प्रथा का उल्लेख किया है ?

(a) निकोलकॉण्टी ✔️

(b) अब्दुर्रज्जाक

(c) निकितिन

(d) पायस

27. हम्पी के स्मारकों के समूह का निर्माण किसने किया था ?

(a) हरिहर और बुक्का ने ✔️

(b) उडायन और शिशुनाग ने

(c) देववर्मन और वैन्य ने

(d) मारावर्मन और सिरमार ने

28. विजय नगर के उस पहले शासक की पहचान करें जिसने बहमनियों से गोवा को छीना था ?

(a) हरिहर प्रथम

(b) हरिहर द्वितीय ✔️

(c) बुक्का प्रथम

(d) देवराय द्वितीय

29. मर्मर-विधि से गोल गुम्बज का निर्माण किस शासक द्वारा किया गया था ?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) मुहम्मद आदिलशाह || ✔️

(c) फिरोज शाह

(d) महमूद गवाँ

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 8 ) विजयनगर साम्राज्य व बहमनी साम्राज्य अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं


Leave a Comment

india top 10 biggest railway station top 10 best visiting places in delhi पोस्ट ऑफिस में 10th पास के लिए निकली बंपर भर्ती Mppsc prelims expected cut off 2023 ये है भारत के 10 सबसे बड़े जिले