इस पोस्ट में हम आपको मध्यकालीन भारत का इतिहास के NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 7 ) विजयनगर साम्राज्य व बहमनी साम्राज्य | Medieval History Mcq Based | Medieval History Satish Chandra Book Questions Pdf प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न UPSC, PCS, UPSI, SSC GD, MTS , RAS, BPSC आदि परीक्षाओं में आपको काम आएंगे यह NCERT 6th – 12th History पर आधारित है
हम आपके लिए Medieval History Questions For Upsc Prelims 2023 | Medieval History of India Questions and Answers in Hindi मध्यकालीन इतिहास के प्रथम टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाएंगे ताकि आपको प्रत्येक टॉपिक महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में पढ़ने को मिले इससे आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं
NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 7 ) विजयनगर साम्राज्य व बहमनी साम्राज्य
मध्यकालीन भारत का इतिहास – विजयनगर साम्राज्य व बहमनी साम्राज्य संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
1. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की थी ?
(a) विजय राय ने
(b) हरिहर – द्वितीय ने
(c) हरिहर और बुक्का ने ✔️
(d) बुक्का-द्वितीय ने
2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :-
1. नरसिंह सुलुव ने संगम वंश का अन्त किया और उसने राजसिंहासन छीनकर सुलुव वंश का आरम्भ किया।
2. वीर नरसिंह ने अन्तिम सुलुव शासक को गद्दी से उतारकर राजसिंहासन छीना।
3. वीर नरसिंह के उत्तरवर्ती उनके अनुज कृष्णदेव राय थे।
4. कृष्णदेव राय के उत्तरवर्ती उनके अर्द्ध-भाई अच्युत राय थे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन से सत्य हैं ?
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) उपर्युक्त सभी ✔️
3. निम्नलिखित में से किस स्थान के खंडहर विजयनगर की प्राचीन राजधानी का प्रतिनिधित्व करते हैं ?
(a) अहमदनगर
(b) बीजापुर
(c) गोलकुंडा
(d) हम्पी ✔️
4. विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा था ?
(a) हरिहर प्रथम ने
(c) कृष्णदेव राय ने ✔️
(b) बुक्का प्रथम ने
(d) सालुव नरसिंह ने
5. अब्दुर्रज्जाक किसके शासन काल में विजयनगर आया था ?
(a) देवराय प्रथम के शासनकाल में
(b) देवराय द्वितीय के शासनकाल में ✔️
(c) कृष्णदेव राय के शासनकाल में
(d) वीर विजय के शासनकाल में
6. विजयनगर साम्राज्य की वित्तीय व्यवस्था की सर्वप्रमुख विशेषता क्या थी ?
(a) अधिशेष लगान
(b) भूराजस्व ✔️
(c) बंदरगाहों से आमदनी
(d) मुद्रा प्रणाली
7. कृष्णदेव राय के दरबार में अष्टदिग्गज कान थ ?
(a) आठ मंत्री
(b) आठ तेलुगू कवि ✔️
(c) आठ महान सेनापति
(d) आठ परामर्शदाता
8. प्रसिद्ध विजय विट्ठल मंदिर जिसके 56 तक्षित स्तम्भ संगीतमय स्वर निकालते हैं, कहाँ अवस्थित है ?
(a) वेल्लूर
(b) भद्राचलम्
(c) हम्पी ✔️
(d) श्रीरंगम्
9. 1565 ई. में कौन सा प्रसिद्ध युद्ध हुआ ?
(a) पानीपत का प्रथम युद्ध
(b) खनुआ या खानवा युद्ध
(c) पानीपत का द्वितीय युद्ध
(d) तालीकोटा का युद्ध ✔️
10. वैदिक ग्रंथों के भाष्यकार सायण को आश्रय प्राप्त था –
(a) परमार राजाओं का
(b) सातवाहन राजाओं का
(c) विजयनगर राजाओं का ✔️
(d) वाकाटक राजाओं का
11. बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था ?
(a) फिरोज शाह
(b) अलाउद्दीन बहमन शाह ✔️
(c) नजीर शाह
(d) अमीर शाह
12. निम्न में से किस बहमनी सुल्तान ने राजधानी गुलबर्गा से बीदर स्थानांतरित की थी ?
(a) फिरोजशाह बहमनी
(b) हसनगंगू
(c) अहमदशाह प्रथम बहमनी ✔️
(d) महमूद गवाँ
13. निम्नलिखित में से अपनी मदुरा विजयम् कृति में अपने पति । के विजय अभियानों का वर्णन करने वाली कवयित्री थीं –
(a) भारती
(b) गंगादेवी ✔️
(c) वरदंबिका
(d) विज्जिका
14. बीजापुर किसके लिए प्रसिद्ध है ?
(a) गंभीर सूखे की स्थिति
(b) गोल गुम्बद ✔️
(c) भारी वर्षा
(d) गोमतेश्वर की प्रतिमा
15. किस संगमवंशी शासक को प्रौढ़ देवराय भी कहा जाता है ?
(a) हरिहर प्रथम
(b) देवराय प्रथम
(c) देवराय द्वितीय ✔️
(d) मल्लिकार्जुन
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 7 ) विजयनगर साम्राज्य व बहमनी साम्राज्य अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं