इस पोस्ट में हम आपको मध्यकालीन भारत का इतिहास के NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 6 ) सल्तनत कालीन प्रांतीय राज्य | Medieval History Mcq Based | Medieval History Satish Chandra Book Questions Pdf प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न UPSC, PCS, UPSI, SSC GD, MTS , RAS, BPSC आदि परीक्षाओं में आपको काम आएंगे यह NCERT 6th – 12th History पर आधारित है
हम आपके लिए Medieval History Questions For Upsc Prelims 2023 | Medieval History of India Questions and Answers in Hindi मध्यकालीन इतिहास के प्रथम टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाएंगे ताकि आपको प्रत्येक टॉपिक महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में पढ़ने को मिले इससे आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं
NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 6 ) सल्तनत कालीन प्रांतीय राज्य
मध्यकालीन भारत का इतिहास – सल्तनत कालीन प्रांतीय राज्य संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
1. वह युग्म जो सही सुमेलित नहीं है, को इंगित कीजिए –
(a) बाजबहादुर – मालवा
(b) कुतुबशाह – गोलकुंडा
(c) सुल्तान मुजफ्फर शाह. – गुजरात
(d) युसुफ आदिल शाह – अहमद नगर ✔️
2. गोलकुंडा को वर्तमान में क्या कहा जाता है ?
(a) हैदराबाद ✔️
(b) कर्नाटक
(c) बीजापुर
(d) अहमद नगर
3. होयसलों की प्राचीन राजधानी द्वारसमुद्र का वर्तमान नाम है –
(a) शृंगेरी
(b) बेलूर
(c) हैलविड ✔️
(d) सोमनाथपुर
6. कश्मीर का शासक जो कश्मीर का अकबर नाम से जाना जाता है, वह है –
(a) शम्सुद्दीन शाह
(b) सिकंदर बुतशिकन
(c) हैदरशाह
(d) जैनुल आबदीन ✔️
7. बहमनी राज्य की प्रथम राजधानी निम्नलिखित में से सी थी ?
(a) बीदर
(b) गुलबर्गा ✔️
(c) दौलताबाद
(d) हुसैनाबाद
8. निम्न में से किस शहर को भारत का सिराज कहा जाता था ?
(a) आगरा
(b) इलाहाबाद
(c) जौनपुर ✔️
(d) लखनऊ
10. गूजरी महल किसने बनवाया था ?
(a) सूरजसेन ने
(b) मानसिंह तोमर ने ✔️
(c) तेजकरण सिंह ने
(d) अकबर ने
12. दक्षिण भारत के पोलिगार कौन थे ?
(a) साधारण जमींदार
(b) महाजन
(c) क्षेत्रीय प्रशासकीय और सैन्य नियंत्रक ✔️
(d) नवधनाढ्य व्यापारी
13. जौनपुर नगर की स्थापना किसने की थी ?
(a) मुहम्मद बिन तुगलक
(b) फिरोज तुगलक ✔️
(c) इब्राहिम शाह शर्की
(d) सिकंदर लोदी
14. अहमदनगर के निजामशाही वंश का अंत कैसे हुआ ?
(a) अहमदनगर को मुगल साम्राज्य में मिलाकर हुसैन शाह को आजीवन कारावास दिया गया। ✔️
(b) मुगल सेना ने दौलताबाद किला ध्वस्त कर दिया और अहमदनगर के निजाम-उल-मुल्क की हत्या कर दी।
(c) फतेह खान ने निजाम उल मुल्क की राजगद्दी छीन ली।
(d) 1631 ई. में मुगलों के साथ युद्ध में मलिक अम्बर पराजित हुआ और सम्पूर्ण राज परिवार मुगल सेना द्वारा मार दिया गया।
15. जौनपुर राज्य का अन्तिम शासक कौन था ?
(a) मुहम्मद शाह ✔️
(b) हुसैन शाह
(c) मुबारक शाह
(d) इब्राहिम शाह
16. निम्नलिखित में से कौन सा विद्वान कुम्भा के दरबार में नहीं था ?
(a) मुनि सुन्दर सूरी
(b) नाथा
(c) टिल्ला भट्ट
(d) मुनि विजय सूरी ✔️
18. जौनपुर नगर निम्नांकित में किस की स्मृति में स्थापित किया गया ।
(a) गयासुद्दीन तुगलक की
(b) मुहम्मद बिन तुगलक की ✔️
(c) फिरोजशाह की
(d) अकबर की
19. निम्नलिखित मुस्लिम शासकों में किस एक को उसकी धर्मmनिरपेक्षता में आस्था के कारण उसकी मुस्लिम प्रजा जगतगुरु कहकर पुकारती थी ?
(a) हुसैन शाह
(b) जैनुल आबदीन
(c) इब्राहिम आदिल शाह || ✔️
(d) महमूद द्वितीय
20. दक्षिण पर प्रथम मुस्लिम आक्रमण-देवगिरि के यादव शासकmरामचन्द्र पर किया गया आक्रमण-किसके समय में हुआ ?
(a) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ✔️
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मुहम्मद बिन खिलजी
(d) इल्तुतमिश
22. उस विदेशी यात्री की पहचान कीजिए जिसने बहमनी साम्राज्य का वृतान्त दिया है –
(a) ए. निकितिन ✔️
(b) राल्फ फिच
(c) निकोलो कोण्टी
(d) एफ नूनिज
23. दक्षिणी अभियान के क्रम में किसने मलिक काफूर को विश्व प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्रदान किया, मलिक काफूर ने यह हीरा सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी को भेंट कर दिया ?
(a) रामचंद्र
(b) प्रताप रुद्रदेव ✔️
(c) वीर बल्लाल
(d) वीर पाण्डय
24. कल्हण की राजतरंगिणी जिसे सही अर्थों में पहला ऐतिहासिक ग्रंथ होने का गौरव प्राप्त है, को किसने आगे बढ़ाया ?
(a) बिल्हण एवं मेरुतुंग
(b) बिल्हण एवं मम्मट
(c) जोनराज एवं मेरुतुंग
(d) जोनराज एवं श्रीवर ✔️
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 6 ) सल्तनत कालीन प्रांतीय राज्य अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं