NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 3 ) – दिल्ली सल्तनत

NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 3 )
Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपको मध्यकालीन भारत का इतिहास के NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 3 ) – दिल्ली सल्तनत : गुलाम वंश , खिलजी वंश , तुगलक वंश , लोदी वंश | Medieval History Mcq Based | Medieval History Satish Chandra Book Questions Pdf प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न UPSC, PCS, UPSI, SSC GD, MTS , RAS, BPSC आदि परीक्षाओं में आपको काम आएंगे यह NCERT 6th – 12th History पर आधारित है

 हम आपके लिए Medieval History Questions For Upsc Prelims 2023 | Medieval History of India Questions and Answers in Hindi मध्यकालीन इतिहास के प्रथम टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाएंगे ताकि आपको प्रत्येक टॉपिक  महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में पढ़ने को मिले इससे आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं

NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 3 ) – दिल्ली सल्तनत

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

मध्यकालीन भारत का इतिहास – दिल्ली सल्तनत : गुलाम वंश , खिलजी वंश , तुगलक वंश , लोदी वंश से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

1. गुलाम वंश का संस्थापक कौन था ?

(a) इल्तुतमिश

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) बलबन

(d) कुतुबुद्दीन ऐबक ✔️

2. दिल्ली का प्रथम वैधानिक सुल्तान कौन था ?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) इल्तुतमिश ✔️

(c) रजिया

(d) बलबन

3. उत्तर भारत में चाँदी का टंका जारी करने वाला मध्यकालीन शासक कौन था ?

(a) इल्तुतमिश ✔️

(b) रजिया

(c) अलालुद्दीन खिलजी

(d) मोहम्मद तुगलक

4. सुल्तान कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु कैसे हुई थी ?

(a) उसके एक महत्वाकांक्षी कुलीन व्यक्ति ने कपट से छुरा मारकर उसकी हत्या कर दी।

(b) पंजाब पर अधिकार करने के लिए गजनी के शासक ताजुद्दीन यल्दौज के साथ हुए युद्ध में उसकी मृत्यु हुई।

(c) बुंदेलखण्ड के कालिंजर किले का घेरा डालते समय उसेnचोटें लगी जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई।

(d) चौगान की क्रीड़ा के दौरान अश्व से गिरने के पश्चात् उसकी मृत्यु हो गई। ✔️

5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन ग्यासुद्दीन बलबन के सम्बंध में सही नहीं है ?

(a) उसने नियामत-ए-खुदाई के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया।

(b) उसने इक्तादारी व्यवस्था का प्रारम्भ किया। ✔️

(c) उसने तुर्कान-ए-चहलगानी का प्रभाव समाप्त किया।

(d) उसने बंगाल के विद्रोह का दमन किया।

6. खटोली की लड़ाई किस-किस के मध्य लड़ी गयी थी ?

(a) राणा कुंभा-इब्राहिम लोदी

(b) राणा सांगा-इब्राहिम लोदी ✔️

(c) राणा कुंभा-बाबर

(d) राणा-सांगा-महमूद

7. दिल्ली के किस सुल्तान के विषय में कहा गया है कि, उसने रक्त और लौह की नीति अपनाई थी ?

(a) इल्तुतमिश

(b) बलबन ✔️

(c) जलालुद्दीन खिलजी

(d) फिरोजशाह तुगलक

8. दिल्ली के किस सुल्तान ने सिकन्दर-ए-सानी की मानोपाधि धारण की थी ?

(a) जलालुद्दीन खिलजी

(b) मुबारक खिलजी

(c) खुसरो खान

(d) अलाउद्दीन खिलजी ✔️

9. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान द्वारा अन्तिम रूप से गुलाम तुर्कों के समूह चालीसा को समाप्त किया गया ?

(a) रजिया

(b) नासिरुद्दीन महमूद

(c) बलबन ✔️

(d) बहराम शाह

10. आगरा शहर का संस्थापक कौन था ?

(a) फिरोज तुगलक

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(b) मुहम्मद बिन तुगलक

(d) सिकंदर लोदी ✔️

13. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था ?

(a) बहलोल वंश

(b) इब्राहिम लोदी ✔️

(c) दौलत खान लोदी

(d) सिकन्दर लोदी

14. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने सर्वप्रथम राजत्व सिद्धान्त की विस्तार से व्याख्या की ?

(a) बलबन ✔️

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) इल्तुतमिश

(d) मुहम्मद तुगलक

15. निम्न में से किस सुल्तान ने बाजार सुधार लागू किये थे ?

(a) मुहम्मद बिन तुगलक

(b) इल्तुतमिश

(c) अलाउद्दीन खिलजी ✔️

(d) ग्यासुद्दीन

16. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था ?

(a) रामचन्द्र देव ✔️

(b) – प्रताप रूद्रदेव

(c) मलिक काफूर

(d) राणा रतन सिंह

17. मुहम्मद बिन तुगलक किसमें कुशल था ?

(a) कला

(b) संगीत

(c) हस्तलिपी

(d) दर्शनशास्त्र ✔️

18. किसके शासनकाल में मोरक्को देश का यात्री इब्नबतूता भारत आया ?

(a) मुहम्मद बिन तुगलक ✔️

(b) बाबर

(c) अकबर

(d) महमूद गज़नवी

20. होली त्यौहार के सार्वजनिक उत्सव में भाग लेने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ?

(a) फिरोज शाह तुगलक

(b) मुहम्मद बिन तुगलक ✔️

(c) सिकंदर लोदी

(d) इब्राहिम लोदी

21. निम्न में से किसने सन् 1328 ई. से 1330 ई. के मध्य ताँबे के सिक्कों की प्रतीकात्मक रूप में मुद्रा चलायी थी ?

(a) अलाउद्दीन खिलजी 

(b) ग्यासुद्दीन तुगलक

(c) मुहम्मद बिन तुगलक ✔️

(d) फिरोज तुगलक

22. निम्न में से किस दिल्ली सुल्तान को इतिहासकारों ने विरोधों का मिश्रण बताया है ?

(a) बलबन

(b) अलाउद्दीन खिलजी

(c) मुहम्मद बिन तुगलक ✔️

(d) इब्राहिम लोदी

23. दिल्ली के किस सुल्तान जिसने ब्राह्मणों पर जजिया करmलगाया था ?

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) फिरोजशाह तुगलक ✔️

(c) मुहम्मद बिन तुगलक

(d) बलबन

24. दौलताबाद जिसे मुहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी दिल्ली से स्थानांतरित की थी, वह स्थित है-

(a) मैसूर में

(b) औरंगाबाद में+

(c) निजामाबाद में

(d) भोपाल में

25. लोदी वंश किसके द्वारा स्थापित किया गया था ?

(a) इब्राहिम लोदी

(b) सिकन्दर लोदी

(c) बहलोल लोदी ✔️

(d) खिज्र खाँ

26. कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी थी –

(a) लाहौर ✔️

(b) दिल्ली

(c) अजमेर

(d) लखनौती

27. दिल्ली सल्तनत का कौन सा सुल्तान लाख बख्श के नाम से जाना जाता है ?

(a) इल्तुतमिश

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक ✔️

(c) बलबन

(d) मुहम्मद बिन तुगलक

28. तैमूर लंग ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया था ?

(a) 1210 ई.

(b) 1398 ई. ✔️

(c) 1492 ई.

(d) 1526 ई.

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 3 ) – दिल्ली सल्तनत अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *