इस पोस्ट में हम आपको मध्यकालीन भारत का इतिहास के NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 2 ) – भारत में मुस्लिम आक्रमण | Medieval History Mcq Based | Medieval History Satish Chandra Book Questions Pdf प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न UPSC, PCS, UPSI, SSC GD, MTS , RAS, BPSC आदि परीक्षाओं में आपको काम आएंगे यह NCERT 6th – 12th History पर आधारित है
हम आपके लिए Medieval History Questions For Upsc Prelims 2023 | Medieval History of India Questions and Answers in Hindi मध्यकालीन इतिहास के प्रथम टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाएंगे ताकि आपको प्रत्येक टॉपिक महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में पढ़ने को मिले इससे आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं
NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 2 ) – भारत में मुस्लिम आक्रमण
मध्यकालीन भारत का इतिहास – भारत में मुस्लिम आक्रमण से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
1. पैगम्बर हजरत मोहम्मद का जन्म हुआ था –
(a) 570 ई. में ✔️
(b) 622 ई. में
(c) 642 ई. में
(d) 670 ई. में
2. महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था ?
(a) हसन निजामी
(b) उत्बी ✔️
(c) फिरदौसी
(d) चंदबरदाई
3. भारत पर सर्वप्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी थे –
(a) गजनी के
(b) गोर के
(c) अरब के ✔️
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. मुहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की थी ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बख्तियार खिलजी ✔️
(d) यल्दौज
5. पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुस्लिम था –
(a) अबुल फजल
(b) अब्दुल कादिर बदायुनी
(c) अलबरूनी ✔️
(d) दारा शिकोह
6. भारत में हिन्दुओं पर सर्वप्रथम जजिया कर लगाने वाला मुस्लिम शासक कौन था ?
(a) मुहम्मद गौरी
(b) महमूद गजनवी
(c) मुहम्मद बिन कासिम ✔️
(d) इल्तुतमिश
7. मक्का कहाँ स्थित है ?
(a) सीरिया
(b) ईरान
(c) इराक
(d) सऊदी अरब ✔️
8. हिंद (भारत) की जनता के सन्दर्भ में हिंदू शब्द का प्रथम बार प्रयोग किया था –
(a) यूनानियों ने
(b) रोमवासियों ने
(c) चीनियों ने
(d) अरबों ने ✔️
9. बुतशिकन (मूर्तिभंजक) की संज्ञा किसे प्राप्त थीं ?
(a) महमूद गज़नवी ✔️
(b) सुबुक्तगीन
(c) मुहम्मद गौरी
(d) अलप्तगीन
10. मुहम्मद बिन कासिम के 712 ई. में सिंध पर आक्रमण के समय सिंध की राजधानी क्या थी ?
(a) देवल
(b) अरोर ✔️
(c) नीरून
(d) सेहवान
11. गजनवी राजवंश की स्थापना किसने की थी ?
(a) सुबुक्तगीन
(b) अलप्तगीन ✔️
(c) महमूद
(d) ऐबक
12. निम्न में से कौन चंदेल शासक महमूद गजनवी से पराजित नहीं हुआ ?
(a) धंग
(b) विद्याधर ✔️
(c) जयशक्ति
(d) डंग
13. महमूद गजनी के साथ भारत आने वाला प्रसिद्ध इतिहासकार कौन था ?
(a) फरिश्ता
(b) अलबरूनी ✔️
(c) अफीफ
(d) इब्नबतूता
14. निम्नलिखित कथनों में से कौन अलबरूनी के सम्बंध में सही नहीं है ?
(a) वह एक धर्मनिरपेक्ष लेखक था। ✔️
(b) उसका ग्रंथ उस समय के जीवंत भारत से प्रभावित था।
(c) वह संस्कृत का विद्वान था।
(d) वह त्रिकोणमिति का विशेषज्ञ था।
15. निम्नलिखित में से किस अनुक्रम में महमूद गजनवी ने भारत पर आक्रमण किया था ?
(a) मुल्तान, कन्नौज थानेश्वर, मथुर-कश्मीर
(b) कश्मीर, कन्नौज, मथुरा, मुल्तान, थानेश्वर
(c) कश्मीर, मूल्तान, थानेश्वर, कन्नौज, मथुरा
(d) मुल्तान, थानेश्वर, कश्मीर, कन्नौज, मथुरा ✔️
16. अलबरूनी भारत में आया था –
(a) नौवीं शताब्दी ई. में
(b) दसवीं शताब्दी ई. में
(c) ग्यारहवीं शताब्दी ई. में ✔️
(d) बारहवीं शताब्दी ई. में
17. मुहम्मद गोरी को सर्वप्रथम किसने पराजित किया था ?
(a) भीमदेव द्वितीय ✔️
(b) पृथ्वीराज चौहान
(c) जयचंद
(d) पृथ्वीराज द्वितीय
18. फिरदौसी की रचना शाहनामा में किस भाषा का प्रयोग किया गया है ?
(a) अरबी
(b) फारसी ✔️
(c) उर्दू
(d) हिन्दी
19. किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चांदी के सिक्के निर्गत किए ?
(a) मुहम्मद बिन कासिम
(b) महमूद गजनवी ✔️
(c) शेरशाह
(d) अकबर
20. मुहम्मद गोरी ने जयचंद को किस युद्ध में पराजित किया था ?
(a) तराइन का युद्ध (1191 ई.)
(b) तराइन का युद्ध (1192 ई.)
(c) चंदावर का युद्ध (1194 ई.) ✔️
(d) कन्नौज का युद्ध (1194 ई.)
21. महमूद गजनवी की मृत्यु किस वर्ष हुई ?
(a) 1030 ई. ✔️
(b) 1025 ई.
(c) 1040 ई.
(d) 1035 ई.
22. भारत में मुहम्मद गोरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था ?
(a) ताजुद्दीन यल्दौज
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक ✔️
(c) शम्सुद्दीन इल्तुतमिश
(d) नासिरुद्दीन कुबाचा
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 2 ) – भारत में मुस्लिम आक्रमण अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए रोजाना कुछ ना कुछ इस वेबसाइट पर नया अपलोड करते रहते हैं