इस पोस्ट में हम आपको मध्यकालीन भारत का इतिहास के NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 11 ) मुगलकालीन संगीत, साहित्य एवं चित्रकला | Medieval History Mcq Based | Medieval History Satish Chandra Book Questions Pdf प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न UPSC, PCS, UPSI, SSC GD, MTS , RAS, BPSC आदि परीक्षाओं में आपको काम आएंगे यह NCERT 6th – 12th History पर आधारित है
हम आपके लिए Medieval History Questions For Upsc Prelims 2023 | Medieval History of India Questions and Answers in Hindi मध्यकालीन इतिहास के प्रथम टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाएंगे ताकि आपको प्रत्येक टॉपिक महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में पढ़ने को मिले इससे आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं
NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 11 ) मुगलकालीन संगीत, साहित्य एवं चित्रकला
मध्यकालीन भारत का इतिहास – मुगलकालीन संगीत, साहित्य एवं चित्रकला
1. निम्नलिखित में से किस सम्राट के शासनकाल के अंतिम वर्षों में वतन जारीर की अवधारणा अस्तित्व में आई थी ?
(a) हुमायूं
(b) अकबर ✔️
(c) जहांगीर
(d) औरंगजेब
2. दास्तान-ए-अमीर हम्जा का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया ?
1. अब्दुस्समद
2. मंसूर
3. मीर सैय्यद अली
4. अबुल हसन
कूट :
(a) 1, 2 एवं 3 ✔️
(b) केवल 1
(c) 2, 3 एवं 4
(d) उपर्युक्त सभी
4. चित्रकला की मुगल शैली का प्रारम्भ किया था –
(a) अकबर ने
(b) हुमायूं ने ✔️
(c) जहांगीर ने
(d) शाहजहां ने
5. चित्रकला की मुगल कलम भारतीय लघुचित्र कला की रीढ़ है। निम्नलिखित में से किस कलम पर मुगल चित्रकला का प्रभाव नहीं पड़ा ?
(a) पहाड़ी
(b) राजस्थानी
(c) कांगड़ा
(d) कालीघाट ✔️
6. पहाड़ी स्कूल, राजपूत स्कूल, मुगल स्कूल और कांगड़ा स्कूल निम्नलिखित में से किस कला की विभिन्न शैलियों को दर्शाते करते हैं ?
(a) शिल्पकला
(b) चित्रकला ✔️
(c) नृत्य
(d) संगीत
7. मुगल चित्रकला के विषय में कौन सा कथन सत्य है ?
(a) युद्ध-दृश्य
(b) पशु – दरबारी और प्राकृतिक दृश्य
(c) दरबारी चित्रण
(d) उपर्युक्त सभी ✔️
8. किशनगढ़ शैली किस कला के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) मंदिरकला
(b) चित्रकला ✔️
(c) युद्धकला
(d) मूर्तिकला
9. निम्नलिखित में से कौन सा एक संगीत वाद्य बजाने मेंmऔरंगजेब की दक्षता थी ?
(a) सितार
(b) पखावज
(c) वीणा ✔️
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. प्रातः काल में गाया जाने वाला राग है –
(a) तोड़ी ✔️
(b) दरबारी
(c) भोपाली
(d) भीमपलासी
11. अकबर के शासनकाल में ध्रुपद गायकों में सम्मिलित थे –
1. तानसेन
2. हरिदास
3. सूरदास
4. विलास खां
कूट :
(a) 1 और 2 ✔️
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) सभी चारों
12. दिल्ली का वह शिक्षाकेंद्र जो मदरसा-ए-बेगम कहलाता था,mकिसके शासनकाल में स्थापित किया गया था ?
(a) गुलबदन बेगम के
(b) माहम अनगा के ✔️
(c) जिया उन्निसा के
(d) जीनत उन्निसा के
13. निम्नलिखित में से किसने हितोपदेश का फारसी में अनुवाद किया था ?
(a) दारा शिकोह
(b) फैज़ी
(c) अब्दुल कादिर बदायुनी
(d) ताजुल माली ✔️
14. मुगलकाल में निम्नलिखित में से किस महिला ने ऐतिहासिक विवरण लिखे ?
(a) गुलबदन बेगम ✔️
(b) नूरजहां बेगम
(c) जहांआरा बेगम
(d) जेबुन्निसां बेगम
16. निम्नलिखित मुसलमान विद्वानों में से हिंदी साहित्य के लिए किसका सबसे महत्वपूर्ण योगदान है ?
(a) अबुल फजल
(b) फैजी
(c) अर्दुरहीम खान-ए-खाना ✔️
(d) अब्दुल कादिर बदायूंनी
17. जहांगीर कालीन निम्नलिखित में से किस एक चित्रकार को नादिर-उल-उम्र की उपाधि प्रदान की गई ?
(a) दौलत
(b) विशनदास
(c) मनोहर
(d) मंसूर ✔️
18. भारत के इतिहास के संदर्भ में अब्दुल हमीद लाहौरी कौन थे ?
(a) अकबर के शासन में एक महत्वपूर्ण सैन्य कमांडर
(b) शाहजहां के शासन का एक राजकीय इतिहासकार ✔️
(c) औरंगजेब का महत्वपूर्ण सामंत तथा विश्वासपात्र
(d) मुहम्मद शाह के शासन में एक इतिवृत्तकार तथा कवि
19. मुगल काल की दरबारी भाषा थी –
(a) अरबी
(b) तुर्की
(c) फारसी ✔️
(d) उर्दू
22. अनवार-ए-सुहेली नामक ग्रंथ निम्नलिखित में किसका अनुवाद है ?
(a) पंचतंत्र का ✔️
(b) महाभारत का
(c) रामायण का
(d) सूरसागर का
23. नस्तालीक है-
(a) एक प्रकार की फारसी लिपि जो मध्यकालीन भारत में प्रयुक्त होती थी। ✔️
(b) एक राग जिसकी रचना तानसेन ने की थी।
(c) मुगल शासकों द्वारा उद्ग्रहीत उपकर।
(d) उलेमाओं के लिए एक आचारसंहिता ।
24. कवि हृदय राजा जिसने नागरीदास के नाम से कृष्ण की प्रशंसा में छंद लिखे –
(a) राजा उमेद सिंह थे।
(b) राजा रामसिंह थे।
(c) राजा छत्रसाल थे।
(d) राजा सावंत सिंह थे। ✔️
25. निम्नलिखित में से किस एक ने महत्वपूर्ण कृतियां रामचंद्रिका एवं रसिकप्रिया की रचना की थी ?
(a) केशव दास ने ✔️
(b) मतिराम ने
(c) रसखान ने
(d) सेनापति ने
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 11 ) मुगलकालीन संगीत, साहित्य एवं चित्रकला अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे