इस पोस्ट में हम आपको मध्यकालीन भारत का इतिहास के NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 10 ) मुगल वंश : शासन एवं प्रशासन PART 2 | Medieval History Mcq Based | Medieval History Satish Chandra Book Questions Pdf प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न UPSC, PCS, UPSI, SSC GD, MTS , RAS, BPSC आदि परीक्षाओं में आपको काम आएंगे यह NCERT 6th – 12th History पर आधारित है
हम आपके लिए Medieval History Questions For Upsc Prelims 2023 | Medieval History of India Questions and Answers in Hindi मध्यकालीन इतिहास के प्रथम टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाएंगे ताकि आपको प्रत्येक टॉपिक महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में पढ़ने को मिले इससे आप प्रैक्टिस भी कर सकते हैं
NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 10 ) मुगल वंश : शासन एवं प्रशासन PART 2
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
मध्यकालीन भारत का इतिहास – मुगल वंश : शासन एवं प्रशासन PART 2
26. बीबी का मकबरा का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) हुमायूँ
(b) शाहजहाँ
(c) अकबर द्वितीय
(d) औरंगजेब ✔️
27. दिल्ली के लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) अकबर ने
(b) जहाँगीर ने
(c) शाहजहाँ ने
(d) औरंगजेब ने ✔️
28. इनमें से किसने बाबर को सर-ए-पुल के युद्ध में पराजित किया था ?
(a) अब्दुल्लाह उजबेक
(b) शैवानी खां ✔️
(c) उबैदुल्लाह खाँ
(d) जानी बेग
29. निम्नलिखित में से किस युद्ध में एक पक्ष द्वारा प्रथम बार तोपों का उपयोग किया गया था ?
(a) पानीपत का प्रथम युद्ध ✔️
(b) खानवा का युद्ध
(c) प्लासी का युद्ध
(d) पानीपत का तीसरा युद्ध
30. मुगल चित्रकला ने किसके शासनकाल में अपनी पराकाष्ठा पर पहुँची ?
(a) औरंगजेब
(b) अकबर
(c) जहाँगीर ✔️
(d) शाहजहाँ
31. बाबर ने अपने बाबरनामा में किस हिंदू राज्य का उल्लेख किया है ?
(a) उड़ीसा
(b) गुजरात
(c) मेवाड़ ✔️
(d) कश्मीर
32. किस मुगल सम्राट ने अपने शासनकाल में सर्वाधिक संख्या में हिन्दू अधिकारियों की नियुक्ति की थी ?
(a) अकबर
(b) औरंगजेब ✔️
(c) हुमायूँ
(d) शाहजहाँ
33. निम्नलिखित मध्ययुगीन शासकों में से कौन एक उच्च शिक्षित था ?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) इब्राहिम लोदी
(d) शेरशाह ✔️
34. मुगल शासन में तांबे का सिक्का कहलाता था –
(a) रुपया
(b) दाम ✔️
(c) टंका
(d) शम्सी
35. बनारस एवं इलाहाबाद के तीर्थयात्रा कर की समाप्ति केnलिए किसने मुगल बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किया था ?
(a) हरनाथ
(b) जगन्नाथ
(c) कवींद्राचार्य ✔️
(d) कवि हरिराम
36. निम्नलिखित में से किस वंश ने सर्वप्रथम अकबर के साथ वैवाहिक संबंध स्थापित किया था ?
(a) बुंदेलों से
(b) कछवाहों से ✔️
(c) राठौड़ों से
(d) सिसोदियों से
37. निम्नलिखित में से किस मुस्लिम शासक ने तीर्थयात्रा कर समाप्त कर दिया था ?
(a) बहलोल लोदी
(b) शेरशाह
(c) हुमायूं
(d) अकबर ✔️
38. निम्नलिखित बादशाहों में से किसको एक प्रबुद्ध निरंकुश कहा जा सकता है ?
(a) बाबर
(b) हुमायूं
(c) अकबर ✔️
(d) औरंगजेब
39. अकबर के शासनकाल में पुनर्गठित केंद्रीय प्रशासन तंत्र के अंतर्गत सैनिक विभाग का प्रमुख था –
(a) दीवान
(b) मीर बख्शी ✔️
(c) मीर समन
(d) बख्ती
41. मुगलकालीन प्रशासन में परगना किसे कहते हैं ?
(a) कई गांव के समूह को ✔️
(b) जिलों को
(c) प्रांतों को
(d) मात्र एक गांव को
42. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने प्रथम हजरते आला की उपाधि स्वीकृत की और बाद में सुल्तान की ?
(a) बहलोल लोदी ने
(b) सिकंदर लोदी ने
(c) शेरशाह सूरी ने ✔️
(d) इस्लाम शाह सूरी ने
43. इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ प्रथम का समकालीन भारतीय राजा था –
(a) अकबर ✔️
(b) शाहजहां
(c) औरंगजेब
(d) बहादुरशाह
44. मुगल प्रशासन में मुहतसिब था –
(a) सेना अधिकारी
(b) विदेश विभाग का मुख्य
(c) लोक आचरण अधिकारी ✔️
(d) पत्र-व्यवहार विभाग का अधिकारी
45. औरंगजेब ने किसको साहिबात-उज़-जमानी की उपाधि प्रदान की ?
(a) शायस्ता खान
(b) अमीन खान
(c) जहाँ आरा ✔️
(d) रोशन आरा
46. किस मुगल बादशाह ने बलबन द्वारा प्रारम्भ किया गया दरबारी रिवाज सिजदा समाप्त कर दिया था ?
(a) अकबर ने
(b) जहांगीर ने
(c) शाहजहां ने ✔️
(d) औरंगजेब ने
47. मुगल शहजादा जिसने श्रीनगर गढ़वाल में आश्रय लिया था –
(a) मुराद
(b) औरंगजेब
(c) दारा शिकोह
(d) सुलेमान शिकोह ✔️
48. इनमें से किसे शाहजहां ने शाह बुलंद इकबाल की पदवी दी थी ?
(a) दारा शिकोह ✔️
(b) शूजा
(c) औरंगजेब
(d) मुराद
49. मुगल प्रशासन में मदद-ए-माश इंगित करता है –
(a) चुंगी कर
(b) विद्वानों को दी जाने वाली राजस्व मुक्त अनुरक्त भूमि ✔️
(c) सैन्य अधिकारियों को दी जाने वाली पेंशन
(d) बुवाई कर
50. औरंगजेब ने दक्षिण में जिन दो राज्यों को विजित किया था, वह थे –
(a) अहमद नगर एवं बीजापुर
(b) बीदर एवं बीजापुर
(c) बीजापुर एवं गोलकुंडा ✔️
(d) गोलकुंडा एवं अहमद नगर
51.1540 ई. में किस युद्ध के पश्चात हुमायूं को हिंदुस्तान से बाहर कर दिया गया था ?
(a) दौरा
(b) सूरजगढ़
(c) कन्नौज ✔️
(d) चौसा
52. निम्न में से कौन सा राज्य शाहजहाँ के साम्राज्य का सर्वप्रथम अभिन्न अंग बन गया था ?
(a) गोलकुण्डा
(b) अहमदनगर ✔️
(c) बीजापुर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
NCERT 6th to 12th Medieval History ( मध्यकालीन भारत का इतिहास ) Mcq in Hindi ( 10 ) मुगल वंश : शासन एवं प्रशासन PART 2 अगर आप ऐसे ही प्रश्नों के साथ एवं क्लासरूम में तैयार किए हुए नोट्स के माध्यम से तैयारी निरंतर जारी रखना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे