प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 7 ) Prelims : भागवत, वैष्णव एवं शैव धर्म

Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपको प्राचीन भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 7 ) Prelims : भागवत, वैष्णव एवं शैव धर्म | Ancient History Mcq in Hindi | Ancient History Questions for Upsc Prelims | प्राचीन भारत का इतिहास – बौद्ध एवं जैन धर्म से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर से संबंधित है

Ncert History Gk Questions in Hindi इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं

प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 7 ) Prelims : भागवत, वैष्णव एवं शैव धर्म

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

प्राचीन भारत का इतिहास – भागवत धर्म वैष्णव एवं शैव धर्म से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

1. वामन पुराण में शैव सम्प्रदायों की संख्या पाँच बतायी गयी है, निम्न में से कौन सा सम्प्रदाय प्राचीन है ?

(a) कापालिक

(b) कालामुख

(c) पाशुपत ✔️

(d) महावंश

2. सर्वप्रथम किस उपनिषद् में देवकी पुत्र एवं अंगिरस के शिष्य के रूप में कृष्ण का उल्लेख मिलता है ?

(a) वृहदारण्यकोपनिषद्

(b) कठोपनिषद्

(c) छांदोग्य उपनिषद् ✔️

(d) तैत्तिरीय उपनिषद्

3. लिंग पूजा का पहला स्पष्ट प्रमाण कहाँ से मिलता है ?

(a) भागवत पुराण

(b) मत्स्य पुराण ✔️

(c) विष्णु पुराण

(d) अग्नि पुराण

4. अवतारवाद का प्रथम उल्लेख निम्न में से कहाँ मिलता है ?

(a) महाभारत में

(b) रामायण में

(c) भगवद्गीता में ✔️

(d) विष्णुपुराण में

5. कृष्ण का प्रारम्भिक नाम वासुदेव किस समय प्रचलन में आया ?

(a) पाणिनी काल में ✔️

(b) महाभारत काल में

(c) मौर्य काल में

(d) गुप्त काल में

6. वैष्णव धर्म के प्रवर्तक कृष्ण निम्न में से किससे सम्बंधित है ?

(a) यादव वंशी

(b) वृष्णि वंशी ✔️

(c) वैश्य वंशी

(d) क्षत्रिय वंशी

7. किस विदेशी दूत ने अपने को भागवत घोषित किया ?

(b) हेलियोडोरस

(a) मेगस्थनीज ✔️

(c) प्लूटार्क

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

8. निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीन भारत में शैव सम्प्रदाय था ?

(a) आजीवक

(b) मत्तमयूर ✔️

(c) मयमत

(d) ईशानशिवगुरुदेवपद्धति

9. निम्नलिखित में से कौन अलवार संत नहीं था ?

(a) पोयगई

(b) पूडम

(c) तिरुज्ञान ✔️

(d) तिरुमंगई

10. अर्द्धनारीश्वर मूर्ति में आधा शिव तथा आधा पार्वती प्रतीक है –

(a) पुरुष और नारी का योग

(b) देवता और देवी का योग

(c) देव और उसकी शक्ति का योग ✔️

(d) उपरोक्त किसी का नहीं

11. नयनार कौन थे ?

(a) वैष्णव धर्मानुयायी

(b) शैव धर्मानुयायी ✔️

(c) शाक्त

(d) सूर्योपासक

12. भागवत धर्म के प्रवर्तक थे –

(a) जनक

(b) कृष्ण ✔️

(c) याज्ञवल्क्य

(d) सूरदास

13. प्राचीन भारत के विश्वोत्पत्ति विषयक धारणाओं के अनुसार चार युगों के चक्र का क्रम इस प्रकार है –

(a) द्वापर, कृत, त्रेता और कलि

(b) कृत, द्वापर, त्रेता और कलि

(c) कृत, त्रेता, द्वापर और कलि ✔️

(d) त्रेता, द्वापर, कलि और कृत

14. बेसनगर अभिलेख का हेलियोडोरस कहाँ का निवासी था ?

(a) पुष्कलावती

(b) तक्षशिला ✔️

(c) साकल

(d) मथुरा

15. भागवत धर्म तथा वासुदेव की पूजा का सर्वप्रथम उल्लेख मिलता है –

(a) पाणिनी की अष्टाध्यायी में ✔️

(b) व्यास कृत महाभारत में

(c) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. यूनानी देवता हेराक्लीज को समीकृत किया जाता है –

(a) कार्तिकेय से

(b) रूद्र से

(c) वासुदेव कृष्ण से ✔️

(d) उपर्युक्त सभी से

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 7 ) Prelims : भागवत, वैष्णव एवं शैव धर्म UPSC , SSC , UPSI , RAS अभी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी इन प्रश्नों को अच्छे से जरूर तैयार कर लें क्योंकि परीक्षा में ऐसे ही प्रश्न आपको देखने को मिलेंगे टॉपिक वाइज प्रश्नों के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते हैं


Leave a Comment

top 10 best visiting places in delhi पोस्ट ऑफिस में 10th पास के लिए निकली बंपर भर्ती Mppsc prelims expected cut off 2023 ये है भारत के 10 सबसे बड़े जिले आपकी जिंदगी खराब कर देगी ये 10 आदतें