Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपको आधुनिक भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 3 ) Prelims | Ancient History Mcq in Hindi | Ancient History Questions for Upsc Prelims | प्राचीन भारत का इतिहास – सिंधु घाटी सभ्यता ( Indus Valley Civilization ) से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर से संबंधित है

Ncert History Gk Questions in Hindiइन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं

प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 3 ) Prelims – सिंधु घाटी सभ्यता ( Indus Valley Civilization )

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

प्राचीन भारत का इतिहास – सिंधु घाटी सभ्यता ( Indus Valley Civilization ) से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

1. सिंधु सभ्यता किस युग से सम्बंधित है?

(a) प्रागैतिहासिक युग से

(b) आद्य-ऐतिहासिक युग से ✔️

(c) ऐतिहासिक युग से

(d) उत्तर-ऐतिहासिक युग से

2. मोहनजोदड़ो में सबसे बड़ी इमारत कौन सी थी?

(a) विशाल स्नानागार

(b) अन्नागार ✔️

(c) बड़ा भवन (सभागार)

(d) दो मंजिला इमारत

3. सिंधु घाटी सभ्यता का कौन सा स्थान भारत में स्थित है?

(a) हड़प्पा

(b) मोहनजोदड़ो

(c) लोथल ✔️

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. हड़प्पाकालीन स्थल रंगपुर किस राज्य में स्थित है?

(a) पंजाब में

(b) पूर्वी उत्तर प्रदेश में

(c) गुजरात में ✔️

(d) राजस्थान में

5. सिंधु घाटी सभ्यता का कौन सा स्थल वर्तमान में पाकिस्तान में स्थित है?

(a) कालीबंगा

(b) हड़प्पा ✔️

(c) लोथल

(d) आलमगीरपुर

6. सिंधु घाटी के लोग किसकी पूजा करते थे?

(a) पशुपति की ✔️

(b) इंद्र और वरुण की

(c) ब्रह्मा की

(d) विष्णु की

7. भारत में चाँदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते हैं-

(a) हड़प्पा संस्कृति में ✔️

(b) पश्चिमी भारत की ताम्रपाषाण संस्कृति में

(c) वैदिक संहिताओं में

(d) चाँदी के आहत सिक्कों में

8. सिन्धु सभ्यता के लोग किस धातु से अपरिचित थे?

(a) ताँबा

(b) सोना

(c) चाँदी

(d) लोहा ✔️

9. लोथल नामक स्थान पर निम्नलिखित सभ्यताओं में से किसका पत्तन नगर ( बंदरगाह ) था?

(a) सिंधु घाटी ✔️

(b) मेसोपोटामिया

(c) मिस्र

(d) फारसी

10. हड़प्पा के लोग किस वस्तु के उत्पादन में अग्रणी थे?

(a) मुद्राएँ

(b) काँसे के औजार

(c) कपास ✔️

(d) जौ

11. भारत का सबसे बड़ा हड़प्पा पुरास्थल है-

(a) आलमगीरपुर

(b) कालीबंगा

(c) लोथल

(d) राखीगढ़ी ✔️

12. सिंधु घाटी के लोगों की एक महत्वपूर्ण रचना किसकी मूर्ति थी?

(a) नटराज

(b) नृत्य करती हुई मूर्ति ✔️

(c) बुद्ध

(d) नरसिम्हा

13. हड़प्पा में एक उन्नत जल-प्रबंधन व्यवस्था का साक्ष्य प्राप्त हुआ है-

(a) आलमगीरपुर से

(b) धौलावीरा से ✔️

(c) कालीबंगा से

(d) लोथल से

14. सिंधु घाटी के लोग विश्वास करते थे-

(a) आत्मा और ब्रह्म में

(b) कर्मकांड में

(c) यज्ञ प्रणाली में

(d) मातृशक्ति में ✔️

15. रंगपुर जहाँ हड़प्पा की समकालीन सभ्यता थी, है?

(a) पंजाब में

(b) पूर्वी उत्तर प्रदेश में

(c) सौराष्ट्र में ✔️

(d) राजस्थान में

16. दधेरी एक परवर्ती हड़प्पीय पुरास्थल है-

(a) जम्मू का

(b) पंजाब का ✔️

(c) हरियाणा का

(d) उत्तर प्रदेश का

17. निम्नलिखित में से कौन सा सिंधु घाटी की सभ्यता से सम्बंधित स्थल नहीं है?

(a) कालीबंगा

(b) रोपड़

(c) पाटलिपुत्र ✔️

(d) लोथल

18. सिंधु घाटी सभ्यता को आर्यों से पूर्व की रखे जाने का महत्वपूर्ण कारक है?

(a) लिपि

(b) नगर नियोजन

(c) तांबा

(d) मृदभाण्ड ✔️

19. मोहनजोदड़ो एवं हड़प्पा की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे-

(a) लॉर्ड मैकाले

(b) सर जॉन मार्शल ✔️

(c) क्लाइव

(d) कर्नल टाड

20. शुर्तुगुई (सिंधु घाटी सभ्यता) किस देश में है?

(a) भारत

(b) पाकिस्तान

(c) तिब्बत

(d) अफगानिस्तान ✔️

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं

प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 3 ) Prelims – सिंधु घाटी सभ्यता ( Indus Valley Civilization ) से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर UPSC , SSC , UPSI , RAS अभी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी इन प्रश्नों को अच्छे से जरूर तैयार कर लें क्योंकि परीक्षा में ऐसे ही प्रश्न आपको देखने को मिलेंगे टॉपिक वाइज प्रश्नों के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते हैं