इस पोस्ट में हम आपको प्राचीन भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 13 ) Prelims : दक्षिण भारत (चोल चालुक्य पल्लव एवं संगम युग ) | Ancient History Mcq in Hindi | Ancient History Questions for Upsc Prelims | प्राचीन भारत का इतिहास – दक्षिण भारत (चोल चालुक्य पल्लव एवं संगम युग ) से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर से संबंधित है
Ncert History Gk Questions in Hindi इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 13 ) Prelims : दक्षिण भारत (चोल चालुक्य पल्लव एवं संगम युग )
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
प्राचीन भारत का इतिहास – दक्षिण भारत से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
1. प्राचीन चोल साम्राज्य की राजधानी कहाँ स्थित थी ?
(a) तंजौर
(b) मदुरई
(c) उरैयूर ✔️
(d) कावेरीपट्टनम्
2. चोल साम्राज्य की स्थापना किसने की थी ?
(a) राजेन्द्र प्रथम
(b) राजराज
(c) विजयालय ✔️
(d) राजेन्द्र द्वितीय
3. चोल वंश में ग्राम प्रशासन के बारे में किस शिलालेख में उल्लेख मिलता है ?
(a) तंजावुर
(b) उरैयूर
(c) कांचीपुरम
(d) उत्तरमेरूर ✔️
4. किस चोल राजा ने मालदीव के द्वीपों पर विजय प्राप्त की थी ?
(a) करिकाल
(b) राजराज प्रथम ✔️
(c) महेन्द्र
(d) राजेन्द्र प्रथम
5. वह चोल राजा कौन था जिसने श्रीलंका को पूर्ण स्वतंत्रता दी और सिंहल राजकुमार के साथ अपनी पुत्री का विवाह कर दिया था ?
(a) कुलोत्तुंग प्रथम ✔️
(b) राजेन्द्र प्रथम
(c) अधिराजेन्द्र
(d) राजाधिराज प्रथम
6. निम्नलिखित राजवंशों में से किसके शासक अपने शासनकाल में ही अपना उत्तराधिकारी घोषित कर देते थे ?
(a) चालुक्य
(b) चोल ✔️
(c) कदंब
(d) कलचुरी
7. निम्नलिखित में से किस मंदिर परिसर में नंदी की एक विशाल मूर्ति स्थित है जिसे भारत की विशालतम नंदी मूर्ति माना जाता है ?
(a) बृहदेश्वर मंदिर ✔️
(b) लिंगराज मंदिर
(c) कंदरिया महादेव मंदिर
(d) लेपाक्षी मंदिर
8. किस राजवंश के विषय में संगम साहित्य में उल्लेख नहीं है ?
(a) कदंब ✔️
(b) चेर
(c) चोल
(d) पाण्ड्य
9. निम्नलिखित में से किस राजवंश द्वारा प्रायः महिलाओं को प्रशासन में उच्च पद प्रदान किए जाते थे ?
(a) चोल
(b) चालुक्य ✔️
(c) पाल
(d) सेन
10. चालुक्य वंश का सबसे महानतम शासक कौन था ?
(a) विक्रमादित्य
(b) मंगलेश
(c) पुलकेशिन द्वितीय ✔️
(d) पुलकेशिन प्रथम
11. प्राचीन भारत का निम्नलिखित में से कौन सा महत्वपूर्णmव्यापार केंद्र उस व्यापार मार्ग पर था जो कल्याण को वेंगी से जोड़ता था ?
(a) तगर ✔️
(b) श्रीपुर
(c) त्रिपुरी
(d) ताम्रलिप्ति
12. निम्नलिखित चोल शासकों में जिसने बंगाल की खाड़ी को चोल झील का स्वरूप प्रदान कर दिया, वह कौन था ?
(a) राजराज प्रथम
(b) राजेन्द्र प्रथम ✔️
(c) अधिराज
(d) कुलोत्तुंग
13. किस चोल शासक ने पुहार नगर की स्थापना की थी ?
(a) राजेन्द्र चोल
(b) ईलारा
(c) सेनगुट्टवन
(d) करिकाल ✔️
14. शिल्पादिकारम का लेखक था –
(a) इलांगो ✔️
(b) परणर
(c) करिकाल
(d) विष्णुस्वामिन
15. प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर कहाँ स्थित है ?
(a) राजस्थान में ✔️
(b) उत्तर प्रदेश में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) महाराष्ट्र में
16. संस्कृत के कवि और नाटककार कालिदास का उल्लेख हुआ है –
(a) पुलकेशिन द्वितीय के ऐहोल अभिलेख में ✔️
(b) मिहिरभोज के ग्वालियर अभिलेख में
(c) कुमारगुप्त प्रथम के करमदंडा शिवलिंग अभिलेख में
(d) चंद्रगुप्त द्वितीय के मथुरा स्तम्भ लेख में
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 13 ) Prelims : दक्षिण भारत (चोल चालुक्य पल्लव एवं संगम युग ) UPSC , SSC , UPSI , RAS अभी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी इन प्रश्नों को अच्छे से जरूर तैयार कर लें क्योंकि परीक्षा में ऐसे ही प्रश्न आपको देखने को मिलेंगे टॉपिक वाइज प्रश्नों के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते हैं