इस पोस्ट में हम आपको प्राचीन भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 12 ) Prelims : मौर्योत्तर काल PART 2 | Ancient History Mcq in Hindi | Ancient History Questions for Upsc Prelims | प्राचीन भारत का इतिहास – मौर्योत्तर काल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर से संबंधित है
Ncert History Gk Questions in Hindiइन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 12 ) Prelims : मौर्योत्तर काल PART 2
प्राचीन भारत का इतिहास – मौर्योत्तर काल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर PART 2
16. किस कला को ग्रीक बौद्ध शैली के नाम से जाना जाता है ?
(a) गान्धार कला ✔️
(b) मथुरा कला
(c) शुंग कला
(d) मधुबनी कला
18. निम्नलिखित में से किस शासक ने सिक्कों पर बुद्ध प्रतिमा व यूनानी लिपि में वोडो (बुद्ध) अंकन किया था ?
(a) विम कडफिसस
(b) कनिष्क ✔️
(c) नहपाण
(d) बुद्ध गुप्त
19. उत्तरी तथा उत्तरी-पश्चिमी भारत में सर्वाधिक संख्या में तांबे के सिक्कों को जारी किया था –
(a) इंडो-ग्रीकों ने
(b) कुषाणों ने ✔️
(c) शकों ने
(d) प्रतिहारों ने
20. कनिष्क के सारनाथ बौद्ध प्रतिमा अभिलेख की तिथि क्या है ?
(a) 78 ई.
(b) 81 ई. ✔️
(c) 98 ई.
(d) 121 ई.
21. निम्नलिखित में से विद्या की सबसे पुरानी पीठ कौन सी है ?
(a) तक्षशिला ✔️
(b) नालंदा
(c) उज्जैन
(d) विक्रमशिला
22. विक्रम संवत कब से प्रारम्भ हुआ ?
(a) 78 ई. से
(b) 57 ईसा पूर्व से ✔️
(c) 72 ईसा पूर्व से
(d) 56 ईसा पूर्व से
23. निम्नलिखत शासकों में से किसके लिए एका ब्राह्मण प्रयुक्त हुआ है ?
(a) पुष्यमित्र शुंग
(b) खारवेल
(c) गौतमीपुत्र शातकर्णी ✔️
(d) सुशर्मन्
24. निम्नलिखित में से किस शासन को सर्वप्रथम सोने के सिक्के जारी करने का श्रेय दिया जाता है ?
(a) कुजुल कडफिसेस को
(b) विम कडफिसस को ✔️
(c) कनिष्क प्रथम को
(d) हुविष्क को
25. सातवाहन वंश का महानतम शासक किसे माना जाता है ?
(a) शातकर्णी प्रथम
(b) गौतमीपुत्र शातकर्णी ✔️
(c) सिमुक
(d) हाल
26. निम्नलिखित में से कौन एक कनिष्क के दरबार से सम्बद्ध नहीं था ?
(a) अश्वघोष
(b) चरक
(c) नागार्जुन
(d) पतंजलि ✔️
27. शुंग वंश के पश्चात् किस वंश ने भारत पर राज किया ?
(a) सातवाहन
(b) कुषाण (कुशान)
(c) कण्व ✔️
(d) गुप्त
28. सिमुक निम्न वंशों में से किसका संस्थापक था ?
(a) चेर
(b) चोल
(c) पाण्ड्य
(d) सातवाहन ✔️
29. प्राचीन काल के भारत पर आक्रमणों के सम्बंध में निम्नलिखित में से कौन सा एक सही कालानुक्रम है ?
(a) यूनानी-शक – कुषाण ✔️
(b) यूनानी-कुषाण-शक
(c) शक- यूनानी- कुषाण
(d) शक- कुषाण- यूनानी
30. सातवाहनों की प्रारम्भिक राजधानी अवस्थित थी –
(a) अमरावती में ✔️
(b) नांदेड़ में
(c) नालदुर्ग में
(d) दुर्ग में
31. निम्नलिखित में से किस वंश के शासकों को पुराणों में श्रीपर्वतीय कहा गया है ?
(a) वाकाटक
(b) इक्ष्वाकु ✔️
(c) शक
(d) खारवेल
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 12 ) Prelims : मौर्योत्तर काल PART 2 UPSC , SSC , UPSI , RAS अभी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी इन प्रश्नों को अच्छे से जरूर तैयार कर लें क्योंकि परीक्षा में ऐसे ही प्रश्न आपको देखने को मिलेंगे टॉपिक वाइज प्रश्नों के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते हैं