Share With Friends

इस पोस्ट में हम आपको प्राचीन भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 11 ) Prelims : मौर्योत्तर काल | Ancient History Mcq in Hindi | Ancient History Questions for Upsc Prelims | प्राचीन भारत का इतिहास – मौर्योत्तर काल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर से संबंधित है

Ncert History Gk Questions in Hindiइन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं

प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 11 ) Prelims : मौर्योत्तर काल

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

प्राचीन भारत का इतिहास – मौर्योत्तर काल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

1. प्रथम ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन कर लिया, निम्न में से कौन था ?

(a) साइरस

(b) कोम्बिसिस

(c) डेरियस प्रथम ✔️

(d) जिरसिस क्षयार्ष

2. कुषाण शासक कनिष्क का राज्याभिषेक किस सन् में हुआ ?

(a) 178 ई. पू.

(b) 101 ई.

(c) 58 ई. पू.

(d) 78 ई. ✔️

3. निम्नलिखित में से अशोक द्वितीय किसे कहा जाता है ?

(a) समुद्रगुप्त को

(b) चन्द्रगुप्त मौर्य को

(c) कनिष्क को ✔️

(d) हर्षवर्द्धन को

4. निम्नलिखित में से किस चीनी सेनापति ने कनिष्क को पराजित किया था ?

(a) पान चाऊ ✔️

(b) पान यांग

(c) शी हुआंग टी

(d) हो टी

5. भारतीयों के लिए सिल्क मार्ग किसने आरम्भ करवाया था ?

(a) कनिष्क ✔️

(b) अशोक

(c) हर्ष

(d) फाह्यान

6. कनिष्क की राजधानी थी –

(a) पुरुषपुर ✔️

(b) बनारस

(c) इलाहाबाद

(d) सारनाथ

7. मिलिन्दपन्हो क्या है ?

(a) बौद्ध स्थल

(b) बुद्ध का नाम

(c) कला का बौद्ध नाम

(d) बौद्ध ग्रंथ ✔️

8. कौन सी कला शैली भारतीय और यूनानी (ग्रीक) कला शैली का सम्मिश्रण है ?

(a) शिखर

(b) वेरा

(c) गांधार✔️

(d) नागर

9. काव्य शैली का प्राचीनतम साक्ष्य किसके अभिलेख में मिलता है ?

(a) रुद्रदामन का जूनागढ़ ✔️

(b) अशोक के अभिलेख

(c) राजेंद्र प्रथम के

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

10. किस वंश के शासक ने ब्राह्मणों और बौद्ध भिक्षुओं को कर मुक्त ग्राम देने की प्रथा आरम्भ की थी ?

(a) सातवाहन वंश ✔️

(b) कुषाण वंश

(d) शक वंश

(c) गुप्त वंश

11. शक संवत् किसने और कब प्रारंभ किया था ?

(a) कडफिसस ने 58 ई. पू. में

(b) रुद्रदामन प्रथम ने 78 ईस्वी में

(c) विक्रमादित्य ने 58 ई. पू. में

(d) कनिष्क ने 78 ई. में ✔️

12. निम्न में से कौन सा स्थान सातवाहनों की राजधानी था ?

(a) प्रतिष्ठान ✔️

(b) नागार्जुनकोंडा

(c) शकल अथवा सियाकोट

(d) पाटलिपुत्र

14. निम्नलिखित में से चरक किसके राज चिकित्सक थे ?

(a) हर्ष

(b) चंद्रगुप्त मौर्य

(c) अशोक

(d) कनिष्क ✔️

15. बिना बेगार के किसने सुदर्शन झील का जीर्णोद्धार कराया था ?

(a) चंद्रगुप्त मौर्य ने

(b) बिंदुसार ने

(c) अशोक ने

(d) रुद्रदामन प्रथम ने ✔️

अंतिम शब्द :

General Science Notes ( सामान्य विज्ञान )Click Here
Ncert Notes Click Here
Upsc Study MaterialClick Here

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं

प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 11 ) Prelims : मौर्योत्तर काल UPSC , SSC , UPSI , RAS अभी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी इन प्रश्नों को अच्छे से जरूर तैयार कर लें क्योंकि परीक्षा में ऐसे ही प्रश्न आपको देखने को मिलेंगे टॉपिक वाइज प्रश्नों के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते हैं