इस पोस्ट में हम आपको प्राचीन भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 10 ) Prelims : मौर्य काल PART 2 | Ancient History Mcq in Hindi | Ancient History Questions for Upsc Prelims | प्राचीन भारत का इतिहास – मौर्य काल PART 2 से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर से संबंधित है
Ncert History Gk Questions in Hindiइन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 10 ) Prelims : मौर्य काल PART 2
प्राचीन भारत का इतिहास – मौर्य काल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर PART 2
17. टालमी-I फिलाडेल्फस, जिसके साथ अशोक के राजनयिक 2 सम्बंध थे, कहाँ का शासक था ?
(a) साइरोन
(b) मिस्र ✔️
(c) मकदूनिया
(d) सीरिया
18. निम्नांकित में से कौन सा अशोक कालीन अभिलेख खरोष्ठीmलिपि में है ?
(a) कालसी
(b) गिरनार
(c) शहबाजगढ़ी ✔️
(d) मेरठ
19. किसके शासनकाल में डाइमेकस भारत आया ?
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) बिंदुसार ✔️
(c) अशोक
(d) कनिष्क
20. अशोक ने बौद्ध होते हुए भी हिंदू धर्म में आस्था नहीं छोड़ी 2 इसका प्रमाण है –
(a) तीर्थयात्रा
(b) मोक्ष में विश्वास
(c) देवानांपिय की उपाधि ✔️
(d) पशु चिकित्सायलय खोले
21. उत्तराखंड में, सम्राट अशोक के शिलालेखों की एक प्रति 2mकहां से मिली थी ?
(a) नैनीताल
(b) पौड़ी
(c) टिहरी
(d) कालसी ✔️
22. निम्नलिखित में से किस दक्षिणी राज्य का उल्लेख अशोक के अभिलेखों में नहीं है ?
(a) चोल
(b) पाण्ड्य
(c) सतियपुत्त
(d) सातवाहन ✔️
23. गुर्जरा लघु शिलालेख, जिसमें अशोक का नामोल्लेख किया गया है, कहाँ स्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में
(b) मध्य प्रदेश के दतिया जिले में ✔️
(c) राजस्थान के जयपुर जिले में
(d) बिहार के चंपारण जिले में
24. निम्नलिखित प्राचीन भारतीय अभिलेखों में से कौन सा एक खाद्यान्न को देश में संकटकाल में उपयोग हेतु सुरक्षित रखने के बारे में प्राचीनतम् शाही आदेश है ?
(a) सौहगौरा ताम्रपत्र ✔️
(b) अशोक का रुम्मिनदेई स्तम्भलेख
(c) प्रयाग प्रशस्ति
(d) चंद्र का मेहरौली स्तम्भ शिलालेख
25. वह स्थान जहाँ प्राक् अशोक ब्राह्मी लिपि का पता चला है ?
(a) नागार्जुनकोंडा
(b) अनुराधापुर
(c) ब्रह्मगिरि
(d) मास्की ✔️
26. ब्राह्मी लिपि का प्रथम उद्ववाचन किस पर उत्कीर्ण अक्षरों से किया गया ?
(a) मुहरों पर
(b) पत्थरो की पट्टी पर ✔️
(c) स्तम्भों पर
(d) सिक्को पर
27. निम्न में से किसने सैंड्रोकोट्स (चंद्रगुप्त मौर्य) और सिकंदर महान की भेंट का उल्लेख किया है ?
(a) प्लिनी
(b) जस्टिन ✔️
(c) स्ट्रैबो
(d) मेगस्थनीज
28. अशोक के निम्नलिखित शिलालेखों में से किसमें दक्षिण भारतीय राज्यों का उल्लेख हुआ है ?
(a) तृतीय मुख्य शिलालेख
(b) द्वितीय मुख्य शिलालेख ✔️
(c) नवां मुख्य शिलालेख
(d) प्रथम स्तंभ अभिलेख
29. जल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, जिस प्रथम शासक ने गिरनार क्षेत्र में एक झील का निर्माण करवाया, वह था –
(a) चंद्रगुप्त मौर्य ✔️
(b) अशोक
(c) रुद्रदामन
(d) स्कंदगुप्त
31. किस प्राचीन नगर के अवशेष कुम्हरार स्थल से प्राप्त हुए ?
(a) वैशाली
(b) पाटलिपुत्र ✔️
(c) कपिलवस्तु
(d) श्रावस्ती
33. चाणक्य बचपन में किस नाम से जाने जाते थे ?
(a) अजय
(b) चाणक्य
(c) विष्णुगुप्त ✔️
(d) देवगुप्त
34. मौर्य काल में सीता से क्या तात्पर्य है ?
(a) एकदेवी
(b) एक धार्मिक संप्रदाय
(c) ऊसर भूमि
(d) राजकीय भूमि से प्राप्त आय ✔️
35. बराबरी पहाड़ी की गुफाओं के विषय में निम्न में से कौन एक सही नहीं है ?
(a) बराबर पहाड़ी पर कुल चार गुफाएँ हैं।
(b) तीन गुफाओं की दीवार पर अशोक के अभिलेख उत्कीर्ण हैं।
(c) ये अभिलेख इन गुफाओं को आजीविकाओं को समर्पित होने का उल्लेख करते हैं।
(d) ये अभिलेख ईसा पूर्व छठी शताब्दी के हैं। ✔️
36. निम्नलिखित में से कौन मौर्ययुगीन अधिकारी माप-तौल का अध्यक्ष था ?
(a) पौतवाध्यक्ष ✔️
(b) पण्याध्यक्ष
(c) सीताध्यक्ष
(d) अकराध्यक्ष
37. निम्नलिखित में से किस स्त्रोत में उल्लिखित है कि, भारत में दासता नहीं थी ?
(a) अर्थशास्त्र
(b) मुद्राराक्षस
(c) मेगस्थनीज की इंडिका ✔️
(d) वायुपुराण
38. फिरोजशाह तुगलक द्वारा अशोक के निम्नलिखित स्तंभ में से किसको उसके मूल स्थान से हटाकर दिल्ली मंगवाया था ?
(a) मेरठ स्तंभ अभिलेख
(b) टोपरा स्तंभ अभिलेख
(c) वैराट अभिलेख
(d) (a) और (b) दोनों ✔️
39. कलिंग युद्ध का विवरण हमें ज्ञात होता है –
(a) 13वें शिलालेख द्वारा ✔️
(b) रुम्मिनदेई स्तंभलेख द्वारा
(c) ह्वेनसांग के विवरण द्वारा प्राचीन
(d) प्रथम लघु शिलालेख द्वारा
40. ब्राह्मी और खरोष्ठी लिपियों को किसने पढ़ा ?
(a) मैक्स मूलर
(b) लॉर्ड कनिंघम
(c) जेम्स प्रिंसेप ✔️
(d) आर.ई.एम. व्हील
41. मौर्य काल में प्रचलित संस्था एवं संचार निम्नलिखित में से किससे संबंधित हैं ?
(a) गुप्तचर व्यवस्था से ✔️
(b) विदेशी व्यापार से संबंधित समिति से
(c) मौर्यकालीन डाक व्यवस्था से
(d) केंद्रीय एवं स्थानीय शासन के मध्य होने वाले पत्राचार से ।
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
प्राचीन भारत – Ancient History Questions for Upsc ( 10 ) Prelims : मौर्य काल PART 2 UPSC , SSC , UPSI , RAS अभी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी इन प्रश्नों को अच्छे से जरूर तैयार कर लें क्योंकि परीक्षा में ऐसे ही प्रश्न आपको देखने को मिलेंगे टॉपिक वाइज प्रश्नों के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते हैं