इस पोस्ट में हम आपको प्राचीन भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न प्राचीन भारत -Ancient history of India Upsc Mcq in Hindi | Ancient History Mcq in Hindi | Ancient History Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert History Gk Questions in Hindi इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
Ancient history of India Upsc Mcq in Hindi
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
प्राचीन भारत का इतिहास – Ancient history of India Questions and Answers
17. कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था ?
(a) नरसिंह देव वर्मन ने ✔️
(b) राजेन्द्र चोल ने
(c) अशोक ने
(d) कृष्णदेव राय ने
18. शृंगेरी, बद्रीनाथ, द्वारका और पुरी नामक चारों मठों की स्थापना का श्रेय किसको प्राप्त है ?
(a) रामानुज
(b) अशोक
(c) शंकराचार्य ✔️
(d) माधव विध्यारण
19. संस्कृत भाषा के प्रथम व्याकरणकर्ता कौन थे ?
(a) कल्हण
(b) मैत्रेयी
(c) कालिदास
(d) पाणिनी ✔️
20. तैलीय रंग सबसे पहले भारतीय और चीनी चित्रकारों द्वारा बौद्ध चित्रों के लिए पश्चिम में 5वीं और 10 वीं शताब्दी के मध्य प्रयोग किया गया था –
(a) इराक
(c) पाकिस्तान ✔️
(b) अफगानिस्तान
(d) भारत
21. प्रथम भारतीय खगोल वैज्ञानिक कौन थे, जिन्होंने पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा के समय की गणना की थी ?
(a) आर्यभट्ट
(b) वेद भटनागर
(c) भास्कराचार्य ✔️
(d) विष्णु देवतामापी
22. खजुराहो का कंदरिया महादेव मंदिर किसने बनवाया था ?
(a) परमार ने
(b) चेदि ने
(c) राष्ट्रकूट ने
(d) चंदेल ने ✔️
23. निम्नलिखित में से कौन सा विश्व धरोहर स्थल (वर्ल्ड हेरिटेज साइट) नहीं है ?
(a) खजुराहो के मंदिर
(b) भीमबेटका की गुफाएँ
(c) सांची के स्तूप
(d) मांडू का महल ✔️
24. आबू का जैन मंदिर किससे बना है ?
(a) बलुआ पत्थर से
(b) चूना पत्थर से
(c) ग्रेनाइट से
(d) संगमरमर से ✔️
25. निम्नलिखित में से किसे काला (श्याम) पैगोडा के नाम जाना जाता है ?
(a) शोर मंदिर
(b) खजुराहो का मंदिर
(c) कोणार्क का सूर्य मंदिर ✔️
(d) देवगढ़ का मंदिर
26. बौद्ध, हिंदू एवं जैन शैलकृत गुफाएं एक साथ विद्यमान हैं –
(a) अजंता में
(b) एलीफेंटा में
(c) एलोरा में ✔️
(d) कार्ले में
27. उड़ीसा में नष्ट होने से बचे निम्नांकित मंदिरों में सर्वाधिक बड़ा और सबसे ऊँचा मंदिर कौन सा है ?
(a) ब्रह्मवेश्वर मंदिर
(b) जगन्नाथ मंदिर
(c) लिंगराज मंदिर ✔️
(d) राजारानी मंदिर
28. भुवनेश्वर तथा पुरी के मंदिर किस शैली में निर्मित हैं ?
(a) नागर ✔️
(b) द्रविड़
(c) बेसर
(d) इनमें से कोई नहीं
29. मामल्लपुरम में रथ स्मारकों के निर्माण के लिए निम्नलिखित में से कौन उत्तरदायी थे ?
(a) चोल
(b) पल्लव ✔️
(c) पाण्ड्य
(d) चालुक्य
30. दशकुमारचरितम् के रचनाकार थे –
(a) सूरदास
(b) दंडी ✔️
(c) तुलसीदास
(d) कालिदास
31. वाराहमिहिर की पंचसिद्धन्तिका आधारित है –
(a) पर्शियन ज्योतिर्विद्या पर
(b) यूनानी ज्योतिर्विद्या पर ✔️
(c) ईरानी ज्योतिर्विद्या पर
(d) मेसोपोटामियन ज्योतिर्विद्या पर
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Ancient history of India Upsc Mcq in Hindi UPSC , SSC , UPSI , RAS अभी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी इन प्रश्नों को अच्छे से जरूर तैयार कर लें