इस पोस्ट में हम आपको प्राचीन भारत का इतिहास से संबंधित ऑब्जेक्टिव प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न प्राचीन भारत -Ancient history of India for Upsc Mcq in Hindi | Ancient History Mcq in Hindi | Ancient History Questions for Upsc Prelims से संबंधित है
Ncert History Gk Questions in Hindiइन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं क्योंकि UPSC, BPSC, PCS, RAS परीक्षा में अधिकांश बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं
Ancient history of India for Upsc Mcq in Hindi
प्राचीन भारत का इतिहास – Ancient history of India Questions and Answers
1. पंचायतन शैली क्या है ?
(a) ग्राम सभा
(b) स्मारक
(c) मंदिर निर्माण शैली ✔️
(d) राजदरबार में अधिकारी समूह
2. चित्रकला की गांधार शैली का सूत्रपात किसके द्वारा किया गया था ?
(a) हीनयान
(b) महायान सम्प्रदाय ✔️
(c) वैष्णव सम्प्रदाय
(d) शैव सम्प्रदाय
3. एलोरा मंदिरों का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
(a) चालुक्य
(b) पल्लव
(c) राष्ट्रकूट ✔️
(d) पाल
4. अधिकांश चोल कालीन मंदिर किस देवी-देवता को समर्पित है ?
(a) गणेश
(b) शिव ✔️
(c) दुर्गा
(d) विष्णु
5. एलोरा में गुफाएँ और शैलकृत मंदिर किससे सम्बंधित हैं ?
(a) हिन्दू और बौद्ध
(b) बौद्ध और जैन
(c) हिन्दू और जैन
(d) हिन्दू, बौद्ध और जैन ✔️
6. महाबलिपुरम् में स्थित सप्त पैगोडा किस वंश द्वारा संरक्षित कला के साक्षी हैं ?
(a) पल्लवों ✔️
(b) पाण्ड्यों
(c) चोलों
(d) चेरों
7. कांची में प्रसिद्ध कैलाश मंदिर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था ?
(a) महेन्द्रवर्मन प्रथम
(b) नरसिंह वर्मन द्वितीय ✔️
(c) नंदिवर्मन द्वितीय
(d) दंतिवर्मन
8. लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है ?
(a) मदुरई
(b) त्रिचेन्दुर
(c) भुवनेश्वर ✔️
(d) उज्जैन
9. किस संग्रहालय में मूर्तिकला का सबसे बड़ा संग्रह है ?
(a) मथुरा संग्रहालय ✔️
(b) मुम्बई संग्रहालय
(c) मद्रास संग्रहालय
(d) दिल्ली संग्रहालय
10. विरूपाक्ष मंदिर का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था ?
(a) चालुक्यों ✔️
(b) पल्लवों
(c) वाकाटक
(d) सातवाहनों
11. एलीफेंटा की गुफाएँ मुख्यतः किस धर्म के मतावलंबियों के उपयोग के लिए काटकर बनाई गई थीं ?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) शैव धर्म ✔️
(d) वैष्णव धर्म
12. सांची का स्तूप किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश+ ✔️
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) आंध्र प्रदेश
13. चालुक्य शासक पुलकेशिन द्वितीय से सम्बंधित शिलालेख है –
(a) मास्की
(b) हाथीगुम्फा
(c) एहोल ✔️
(d) नासिक
15. जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा ✔️
(c) केरल
(d) उत्तर प्रदेश
16. अंकोरवाट का प्रसिद्ध विष्णु मंदिर कहाँ स्थित है ?
(a) जावा
(b) सुमात्रा
(c) कंबोडिया ✔️
(d) चंपा
अंतिम शब्द :

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Ancient history of India for Upsc Mcq in Hindi UPSC , SSC , UPSI , RAS अभी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी इन प्रश्नों को अच्छे से जरूर तैयार कर लें