आज की इस पोस्ट में हम आपको प्राचीन भारत का इतिहास से संबंधित एक टॉपिक 25+ Ncert Ancient Hisotry Questions for Upsc Prelims – प्राचीन भारत में स्थापत्य कला से संबंधित वन लाइनर प्रश्न | Ancient HIstory of India Upsc Pdf उपलब्ध करवा रहे हैं इन प्रश्नों को आप सिविल सर्विस परीक्षा एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार कर सकते हैं यह प्रश्न एनसीआरटी सार संग्रह पर आधारित है
NCERT History Gk Question in Hindi Pdf हम आपके लिए लेकर आते रहते हैं क्योंकि सबसे ज्यादा एक पर में प्रश्न एनसीईआरटी से ही पूछे जाते हैं इसलिए इन प्रश्नों को पढ़ना बिल्कुल ना भूलें
25+ Ncert Ancient Hisotry Questions for Upsc Prelims – प्राचीन भारत में स्थापत्य कला
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
Q. खजुराहो का मतंगेश्वर मंदिर किस देवता को समर्पित है ?
- शिव को
Q. 100 से अधिक बौद्ध गुफाएं कहां स्थित है ?
- कन्हेरी महाराष्ट्र में
Q. पालीताना मंदिर किस नगर में अवस्थित है ?
- भावनगर
Q. त्रिमूर्ति के नाम से कौन सी गुफा विख्यात है ?
- एलिफेंटा
Q. एलोरा के प्रसिद्ध शेलकृत मंदिर व गुफाएं किस धर्म से संबंधित है ?
- हिंदू, बौद्ध एवं जैन धर्म
Q. पशुपतिनाथ मंदिर किस देश में स्थित है ?
- नेपाल ( काठमांडू )
Q. बौद्ध गुफा मंदिरों में कौन सबसे प्रसिद्ध है ?
- अजंता
Q. एलोरा गुफाओं का निर्माण किस शासकों ने कराया था ?
- राष्ट्रकुटो ने
Q. प्रसिद्ध नैमिषारण्य तीर्थ किस जनपद में है ?
- सीतापुर, उत्तर प्रदेश
Q. शैलकृत मंदिर स्थापत्य का आश्चर्य किसे माना जाता है ?
- कैलाश मंदिर
Q. एलोरा के प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माण किस राष्ट्रकूट शासक ने करवाया था ?
- कृष्ण प्रथम
Q. अंकोरवाट का विष्णु मंदिर कहां पर स्थित है ?
- कंबोडिया
Q. किस धर्म को राष्ट्रकूटओ का संरक्षण प्राप्त था ?
- जैन धर्म
Q. कोकण सूर्य मंदिर का निर्माण किस शासक ने करवाया था ?
- नरसिंह देव बर्मन
Q. काला पैगोडा के नाम से किसे जाना जाता है ?
- कोकण का सूर्य मंदिर
Q. मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
- गुजरात
Q. जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
- उड़ीसा
Q. भुवनेश्वर तथा पुरी मंदिर का निर्माण किस शैली में हुआ है ?
- नागर शैली
Q. द्रविड़ शैली के मंदिरों में गोपुरम का तात्पर्य क्या है ?
- तोरण के ऊपर वाले अलंकृत एवं बहुमंजिला भवन से
Q. चट्टानों को काटकर महाबलीपुरम का मंदिर किन शासकों द्वारा बनवाया गया ?
- पल्लव
Q. प्राचीन नगर तक्षशिला किन दो नदियों के मध्य स्थित था ?
- सिंधु तथा झेलम
Q. ऐतिहासिक दिगंबर जैन तीर्थ स्थल सोनगिरी कहां पर स्थित है ?
- मध्य प्रदेश
Q. प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहां अवस्थित है ?
- हंपी , कर्नाटक
Q. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में पंचायतन शब्द किसे निर्दिष्ट करता है ?
- मंदिर रचना शैली को
Q. राज राज द्वारा निर्मित बृहदेश्वर मंदिर किस शैली का उदाहरण है ?
- द्रविड़ शैली
Q. बोरोबुदुर का प्रख्यात स्तूप कहाँ पर स्थित है ?
- इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
25+ Ncert Ancient Hisotry Questions for Upsc Prelims – प्राचीन भारत में स्थापत्य कला के साथ निरंतर अपनी तैयारी जारी रखने के लिए आप इस वेबसाइट को रोजाना विजिट करते रहें आपको यहां ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्न रोजाना देखने को मिलेंगे