General science physics gk आज की यह पोस्ट आपके लिए ज्यादा ही महत्वपूर्ण होने वाली है अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो एक ऐसा विषय सामान्य विज्ञान जिसे आपको पढ़ना ही पड़ता है आज हम Physics gk question one line भौतिक विज्ञान Part-1 | For UPSC, MTS, GD, RRB प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं जो आपको आगामी परीक्षाओं के लिए आपको बहुत काम आने वाले हैं भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पेपर में एक या दो जरूर छपते हैं अगर आप की तैयारी अच्छी होगी तो कोई भी प्रसन्न आपका गलत नहीं होगा
Physics gk question one line भौतिक विज्ञान Part-1 | For UPSC, MTS, GD, RRB चाहे आप किसी भी परीक्षा ( UPSC, SSC GD, MTS, GROUP D, CTET, UPPSC, POLICE ) की तैयारी क्यों ना करते हो आपको एक बार इन प्रश्नों को जरूर पढ़ना है उम्मीद करता हूं जय आपको आपकी आगामी परीक्षा के लिए जरूर काम आएंगे
Physics gk question one line भौतिक विज्ञान Part-1 | For UPSC, MTS, GD, RRB
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
- पावर (शक्ति) का SI मात्रक ‘वाट’ (watt) किसके समतुल्य है? – किग्रा मी-2 से-3
- भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकार – वही रहेगा
- एक केशनली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊँचाई तक चढ़ता है, इसका कारण है – तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा अधिक है
- गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया? – न्यूटन
- ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि – ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न ही विनाश
- पास्कल इकाई है । – तापमान की
- 1 किग्रा/सेमी2 दाब समतुल्य है – 0.1 बार के
- क्यूसेक से क्या मापा जाता है? – जल का बहाव
- किसी पिण्ड का भार – धुवों पर सर्वाधिक होता है
- एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, ___ जब लिफ्ट जा रही हो – त्वरण के साथ नीचे
- कौन-सी ऊँचाई भूस्थिर उपग्रहों की है? – 36,000 km
- महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज किस देश से सम्बन्धित थे? – ग्रीस
- पानी की बूंदों का तैलीय पृष्ठों पर न चिपकने का कारण है – आसंजक बल का अभाव
- तुल्यकारी उपग्रह घूमता है, पृथ्वी के गिर्द – पश्चिम से पूर्व
- पहिये में बॉल-बियरिंग का कार्य है – स्थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना
- यदि लोलक की लम्बाई चार गुनी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय – दोगुना होता है
- पेंडुलम को चन्द्रमा पर ले जाने पर उसकी समयावधि – बढ़ेगी
- एक कण का द्रव्यमान m तथा संवेग p है। इसकी गतिज ऊर्जा होगी – P2/2m
- एक भू-उपग्रह अपने कक्ष में निरन्तर गति करता है? यह अपकेन्द्र बल के प्रभाव से होता है, जो प्राप्त होता है – पृथ्वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण से
- घड़ी के स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा – स्थितिज ऊर्जा
- कक्षा में अंतरिक्षयान में भारहीनता की अनुभूति का कारण है – कक्षा में त्वरण बाहरी गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण के बराबर होता है
- न्यूटन के गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से सम्बद्ध बल – हमेशा भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर ही लगे होने चाहिए
- “प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।” यह __ है। – न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम
- जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है – तृतीय नियम
- दलदल में फँसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि – क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है
- बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि – दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है
- पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है? – 1/6
- किसी पिण्ड के द्रव्यमान तथा भार में अन्तर होता है, क्योंकि – द्रव्यमान स्थिर रहता है, जबकि भार परिवर्तनीय होता है
- “किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो।’ यह है – न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम
- कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश? – ऊर्जा संरक्षण का नियम
- ऑटोमोबाइलों में प्रयुक्त द्रवचालित ब्रेक एक प्रत्यक्ष अनुप्रयोग है – पास्कल के सिद्धान्त
- पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है? – द्रव्यमान
- कोई साइकिल सवार किसी मोड़ में घूमता है, तो वह है . – अंदर की ओर झुकता है
- क्रीम सेपरेटर में दूध में से वसा को किस कारण से अलग किया जा सकता है? – अपकेन्द्रीय बल
- सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है – नाभिकीय संलयन द्वारा
- सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है – नाभिकीय संलयन द्वारा
- पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा? – उतना ही रहेगा.
- पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी क्योंकि – जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है
- लैम्प की बत्ती में तेल चढ़ता है । – कैपिलरी क्रिया के कारण
- जब शुद्ध जल में डिटर्जेंट डाला जाता है, तो पृष्ठ तनाव – घट जाता है
- आर्किमिडीज का नियम किससे सम्बन्धित है? – प्लवन का नियम
- तेल जल के तल पर फैल जाता है, क्योंकि – तेल का पृष्ठ तनाव जल से कम है
- द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है – पृष्ठ तनाव
यह भी पढ़े
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
आपको हमारी Physics gk question one line भौतिक विज्ञान Part-1 | For UPSC, MTS, GD, RRB यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Join Telegram Group : Join Now
उम्मीद करता हूं आज की इस पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं
Leave a Reply