General Knowledge Question in Hindi आज हम आपके लिए ऐसे प्रश्न लेकर आये है Top 1000 Gk Important Objective Questions ( 9 ) And Answers in Hindi | सामान्य ज्ञान जीके जो सिविल सर्विस परीक्षा के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपको काम आएंगे हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की एक सीरीज शुरू कर रहे है जिसमे आपको पार्ट वाइज हजारो प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिसमे अलग अलग टॉपिक अनुसार आप प्रश्नो के साथ प्रैक्टिस कर सकते है
सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी अगर History and Culture Gk Questions in Hindi सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो इस टेस्ट सीरीज के माध्यम से अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं आने वाले एग्जाम समय कहीं ना कहीं यह प्रश्न आपको जरूर मिलेंगे
Top 1000 Gk Important Objective Questions ( 9 ) And Answers in Hindi
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
Top 1000 Gk Important Objective Questions ( 9 ) And Answers in Hindi
175. दिल्ली में हुमायूँ का मकबरा किस मुगल शहंशाह ने बनवाया था ?
(A) अकबर
(C) शाहजहाँ
(B) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
176. मोनालिसा क्या है ?
(A) एक चित्र
(B) गायिका
(C) उपन्यास
(D) अमरीकी गुप्तचर
177. यूरोप का ‘समुद्रगुप्त’ किसे माना जाता है ?
(A) हिटलर को
(B) स्टालिन को
(C) बिस्मार्क को
(D) नेपोलियन को
178. ‘बिहू’ त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) असोम
(D) तमिलनाडु
179. खजुराहो के मंदिर को बनाने वाले कौनसे परिवार के राजा थे ?
(A) गुप्त
(B) मौर्य
(C) चन्देल
(D) रौहेल्ला
180. बक्सर की लड़ाई हुई थी-
(A) 1674 में
(B) 1746 में
(C) 1774 में
(D) 1764 में
181. हर्षवर्धन के शासन में एक विशाल बौद्धमठ कहाँ प्रतिस्थापित किया गया ?
(A) नालन्दा
(B) पाटलिपुत्र
(C) वैशाली
(D) कांचिपुरम्
182. सफदरजंग का मकबरा किसने बनवाया ?
(A) शुजा-उद्-दौला
(B) औरंगजेब
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) हुमायूँ
183. भारत में सती प्रथा का प्रथम साक्ष्य किस अभिलेख से प्राप्त होता है ?
(A) मस्की
(B) जूनागढ़
(C) एरण
(D) मेहरौली
184. गलत कथन को पहचानें-
(A) कुचीपुड़ी केरल की एक नृत्य शैली है
(B) खालसा पंथ (शुद्ध) की स्थापना गुरु गोविन्द सिंह द्वारा की गई
(C) जोरास्ट्री धर्म की स्थापना जोरास्थूस्त्र द्वारा की गई
(D) विश्व की सबसे ऊँची वेधशाला जम्मू-कश्मीर में स्थित है
185. किस राजवंश के शासक माता के नाम पर अपना नामकरण करते थे ?
(A) मौर्य
(B) शुंग
(C) कुषाण
(D) सातवाहन
186. किस चोल शासक ने नई राजधानी गंगईकोंडा चोलपुरम का निर्माण किया ?
(A) राजेन्द्र I
(B) विजयलाला
(C) आदित्य
(D) राजराजा I
187. भारत में सबसे पुराना गिरिजाघर (सेंट थॉमस चर्च) किस राज्य में है ?
(A) असम
(B) गोआ
(C) केरल
(D) पश्चिम बंगाल
188. अशोक पर कलिंग युद्ध का प्रभाव कहाँ दिखाई देता है ?
(A) स्तम्भों पर उत्कीर्ण राजादेश
(B) शिलाओं पर उत्कीर्ण 13वें राज्यादेश
(C) खुदाई
(D) इनमें से कोई नहीं
189. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली (बिहार) में किसके द्वारा स्थापित किया गया था ?
(A) मौर्य
(B) गुप्त
(C) नंद
(D) लिच्छवी
190. निम्नलिखित बहमनी शासकों में से बीजापुर में प्रसिद्ध गोल गुम्बज का निर्माण किसने किया था ?
(A) इस्माइल आदिल शाह
(B) यूसुफ आदिल शाह
(C) मुहम्मद आदिल शाह
(D) महमूद गवन
191. वह स्तूप स्थल, जिसका सम्बन्ध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है-
(A) सारनाथ
(B) सांची
(C) बोधगया
(D) कुशीनारा
192. सारनाथ स्तम्भ का निर्माण किया था-
(A) गौतम बुद्ध ने
(B) कनिष्क ने
(C) अशोक ने
(D) हर्षवर्धन ने
193. निम्नलिखित में से कौनसी भू-राजस्व व्यवस्था राजा टोडरमल से सम्बन्धित है ?
(A) बटाई
(B) जरीब
(C) जब्ती
(D) कनकट
194. किसके शासनकाल में भारत में अंग्रेजी शिक्षा आरम्भ की गई ?
(A) लॉर्ड हार्डिंग
(B) लॉर्ड विलियम बेंटिंग
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड डलहौजी
195. महाभारत काल में ‘गंगापुत्र’ किसे कहा गया था ?
(A) पाण्डु
(B) धृतराष्ट्र
(C) भीष्म
(D) शान्तनु
196. दुर्योधन की माँ कौन थी ?
(A) कुन्ती
(B) गांधारी
(C) सत्यवती
(D) मादी
197. ताजमहल का निर्माण किसकी यादगार में किया गया था ?
(A) नूरजहाँ
(B) अनारकली
(C) मुमताजमहल
(D) शाहजहाँ
198. महाभारतकालीन कुरु वंश की राजधानी कहाँ थी ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) कपिलवस्तु
(C) इन्द्रप्रस्थ
(D) हस्तिनापुर
199. ‘गायत्री मंत्र’ किस वेद में लिखित है ?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
200. ‘दीन-ए-इलाही’ की शुरूआत किसके शासन में की गई ?
(A) बाबर
(B) औरंगजेब
(C) अकबर
(D) शेरशाह सूरी
यह भी पढ़े
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
आपको हमारी General knowledge gk questions with answers यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
उम्मीद करता हूं आज की इस Top 1000 Gk Important Objective Questions ( 9 ) And Answers in Hindi | सामान्य ज्ञान जीके पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं