General Knowledge Question in Hindi आज हम आपके लिए ऐसे प्रश्न लेकर आये है Top 1000 Gk Important Objective Questions ( 10 ) And Answers in Hindi | सामान्य ज्ञान जीके जो सिविल सर्विस परीक्षा के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपको काम आएंगे हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की एक सीरीज शुरू कर रहे है जिसमे आपको पार्ट वाइज हजारो प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिसमे अलग अलग टॉपिक अनुसार आप प्रश्नो के साथ प्रैक्टिस कर सकते है
Static Gk Questions with Answer सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी अगर History and Culture Gk Questions in Hindi सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो इस टेस्ट सीरीज के माध्यम से अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं आने वाले एग्जाम समय कहीं ना कहीं यह प्रश्न आपको जरूर मिलेंगे
Top 1000 Gk Important Objective Questions ( 10 ) And Answers in Hindi
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
Top 1000 Gk Important Objective Questions ( 10 ) And Answers in Hindi
201. 16वीं शताब्दी में ‘ग्रैण्ड ट्रंक’ रोड किसने बनवाया ?
(A) इब्राहिम लोदी
(B) शेरशाह सूरी
(C) अकबर
(D) राणा सांगा
202. खानवा का युद्ध किसके बीच हुआ था ?
(A) राणा प्रताप- मानसिंह
(B) अकबर- राणा प्रताप
(C) मोहम्मद गौरी- पृथ्वीराज चौहान
(D) बाबर- राणा सांगा
203. किस धर्म में तीर्थंकर के नाम से 24 महान् आचार्य हैं ?
(A) हिन्दू धर्म
(B) सिख धर्म
(C) जैन धर्म
(D) बौद्ध धर्म
204. सिन्धु घाटी सभ्यता की लिपि है-
(A) अवाचनीय
(B) संस्कृत
(C) फारसी
(D) द्रविड़
205. चाणक्य को किस नाम से भी जाना जाता है ?
(A) राजशेखर
(B) भट्टस्वामी
(C) विष्णुगुप्त
(D) विशाखदत्त
206. अंतिम मौर्य शासक कौन था ?
(A) बिन्दुसार
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) देववर्मन
(D) बृहद्रथ
207. प्रसिद्ध दिलवाड़ा मन्दिर स्थित है-
(A) राजस्थान में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) महाराष्ट्र
208. पुरी की रथ यात्रा किसके सम्मान में की जाती है ?
(A) भगवान राम
(B) भगवान जगन्नाथ
(C) श्री चैतन्य प्रभु
(D) श्री सत्य सांई बाबा
209. हैदराबाद अपने संग्रहालय के लिए प्रसिद्ध है. उस संग्रहालय का नाम है-
(A) प्रिन्स वेल्ज संग्रहालय
(B) सालारजंग संग्रहालय
(C) राष्ट्रीय संग्रहालय
(D) विक्टोरिया संग्रहालय
210. गान्धार कला किस शासनकाल से सम्बन्धित है ?
(A) मोर्य काल
(B) गुप्त काल
(C) कुषाण काल
(D) सातवाहन काल
211. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने गुलामों के लिए पृथक् विभाग बनाया था ?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी
212. 1565 ई. में निम्नलिखित में से कौनसा प्रसिद्ध युद्ध हुआ ?
(A) खानवा का युद्ध
(B) पानीपत का प्रथम युद्ध
(C) पानीपत का दूसरा युद्ध
(D) तालीकोटा का युद्ध
213. अशोक का प्रसिद्ध स्तम्भ जो प्रारम्भ में कौशाम्बी में स्थित था, प्रयाग में किस शासक द्वारा लाया गया ?
(A) कनिष्क
(B) समुद्रगुप्त
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) अकबर
214. प्रसिद्ध गायत्री मंत्र किस वेद से लिया गया है ?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद
215. सारनाथ स्तम्भ का निर्माण किसने किया था ?
(A) गौतम बुद्ध ने
(B) अशोक ने
(C) कनिष्क ने
(D) हर्षवर्धन ने
216. शेरशाह की मृत्यु कहाँ लड़ते हुए हुई थी ?
(A) चौसा में
(B) कलिंग में
(C) कालिंजर में
(D) उपर्युक्त में से कहीं भी नहीं
217. अजमेर के तारागढ़ दुर्ग का किसने निर्माण किया था ?
(A) राजा मान सिंह
(B) राजा जय सिंह
(C) आना जी
(D) अजयपाल चौहान
218. मीराबाई के पति का नाम क्या था ?
(A) भोजराज
(B) विक्रमादित्य
(C) उदयसिंह
(D) चंदन सिंह
219. छठ पर्व में किस देवता की पूजा की जाती है ?
(A) सूर्य
(B) इन्द्र
(C) विष्णु
(D) चंद्र
220. होली त्योहार के बाद, चेत्र महीने के पहले दिन कौनसा त्यौहार मनाया जाता है ?
(A) गणगौर
(B) गोगाजी
(C) मकर संक्रांति
(D) तीज
221. गौतम बुद्ध के बचपन का क्या नाम था ?
(A) शुद्धोदन
(B) वर्द्धमान
(C) सिद्धार्थ
(D) इनमें से कोई नहीं
222. निम्नलिखित में से कौनसा प्राचीनतम गुरुकुल है ?
(A) उज्जैन
(B) नालन्दा
(C) विक्रमशिला
(D) तक्षशिला
223. बुलन्द दरवाजा, जोकि अकबर द्वारा निर्मित है, वह किसकी विजय का प्रतीक है ?
(A) दिल्ली
(B) बंगाल
(C) गुजरात
(D) ओडिशा
224. साँची स्तूप किसके शासनकाल में बने ?
(A) अशोक
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) कनिष्क
225. प्रथम जैन तीर्थंकर कौन थे ?
(A) ऋषभदेव
(B) पार्श्वनाथ
(C) नेमिनाथ
(D) अजितनाथ
226. वैष्णव धर्म के दक्षिण भारतीय संतों को क्या कहा जाता है ?
(A) नयनार
(B) अलवार
(C) आजीवक
(D) इनमें से कोई नहीं
227. शैव मत के संस्थापक कौन थे ?
(A) लकुलिन
(B) वसुदेव
(C) नाथमुनि
(D) कम्बन
यह भी पढ़े
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
आपको हमारी General knowledge gk questions with answers यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
उम्मीद करता हूं आज की इस Top 1000 Gk Important Objective Questions ( 10 ) And Answers in Hindi | सामान्य ज्ञान जीके पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं