Top 1000+ General knowledge question ( 12 ) and answer in hindi सामान्य ज्ञान जीके

Share With Friends

General Knowledge Question in Hindi आज हम आपके लिए ऐसे प्रश्न लेकर आये है Top 1000+ General knowledge Objective question ( 12 ) and answer in hindi सामान्य ज्ञान जीके जो सिविल सर्विस परीक्षा के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपको काम आएंगे हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की एक सीरीज शुरू कर रहे है जिसमे आपको पार्ट वाइज हजारो प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिसमे अलग अलग टॉपिक अनुसार आप प्रश्नो के साथ प्रैक्टिस कर सकते है 

सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी अगर History and Culture Gk Questions in Hindi सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो इस टेस्ट सीरीज के माध्यम से अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं आने वाले एग्जाम समय कहीं ना कहीं यह प्रश्न आपको जरूर मिलेंगे 

Top 1000+ General knowledge Objective question ( 12 ) and answer in hindi सामान्य ज्ञान जीके

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

253. किसके शासनकाल में दिल्ली की जामा मस्जिद का निर्माण हुआ था ?

(A) बाबर

(B) अकबर

(C) जहाँगीर

(D) शाहजहाँ

254. किस मुगल शासक ने तम्बाकू के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था ?

(A) बाबर

(B) हुमायूँ

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

255. कैप्टन हाकिन्स किस मुगल शासक के दरबार में आया था ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

256. निम्नलिखित में से पुर्तगाली यात्री कौन था ?

(A) अब्दूर रज्जाक

(B) निकोलो कोण्टी

(C) सर टॉमस रो

(D) डोमिंगो पेस

257. कृष्णदेवराय, वियजनगर के प्रसिद्ध शासक निम्नलिखित में से किस वंश के थे ?

(A) संगम वंश

(B) सालुव वंश

(C) तुलुव वंश

(D) इनमें से कोई नहीं

258. रथयात्रा प्रसिद्ध त्यौहार है-

(A) अयोध्या का

(B) मथुरा का

(C) द्वारका का

(D) पुरी का

259. हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया था ?

(A) 1572 ई. में

(B) 1574 ई. में

(C) 1575 ई. में

(D) 1576 ई. में

260. किस गुप्त शासक को ‘विक्रमादित्य’ की उपाधि दी गई ?

(A) समुद्रगुप्त

(B) स्कंदगुप्त

(C) चन्द्रगुप्त I

(D) चन्द्रगुप्त-II

263. पानीपत की तीसरी लड़ाई किनके बीच लड़ी गई थी ?

(A) मराठा और अफगान

(B) मराठा और मुगल

(C) मुगल और अफगान

(D) मराठा और राजपूत

261. 1961 में पुर्तगालियों से कौनसे भारतीय राज्य को मुक्त कराया गया ?

(A) पांडिचेरी

(B) मद्रास

(C) गोवा

(D) केरल

262. निम्नलिखित में से कौनसा वायसराय अपनी अण्डमान यात्रा के दौरान एक दोषी का शिकार बन गया था ?

(A) कर्जन

(B) मेयो

(C) रिपन

(D) लिटन

264. हर्षनाथ मन्दिर स्थित है-

(A) हर्ष की पहाड़ियों पर (सीकर)

(B) फतेहपुर (सीकर)

(C) रेवासा के पास (सीकर)

(D) नीम का थाना (सीकर)

265. महाकवि सूर्यमल के सम्बन्ध में कौनसा कथन असत्य है ?

(A) वो वीर रस के कवियों में से एक हस्ती थे

(B) वे मारवाड़ के शासक जसवन्त सिंह के दीवान भी थे

(C) वशभास्कर बूँदी राज्य का पद्यात्मक इतिहास है

(D) वशभास्कर में चौहान राजाओं का वर्णन है

266. ‘कामायाचा’ का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस जाति से है ?

(A) कालबेलिया

(B) कामड़

(C) मांगणियार

(D) कंजर

267. अकबर ने फतेहपुर सीकरी में बुलन्द दरवाजा का निर्माण किस विजय के लिए करवाया था ?

(A) गुजरात

(B) राजपूताना

(C) मालवा

(D) काबुल

268. ‘काठ का रैन बसेरा’ महल राजस्थान के किस जिले में है ?

(A) जोधपुर

(B) झालावाड़

(C) बीकानेर

(D) उदयपुर

269. चित्रकला की किस शैली को प्रकाश में लाने का श्रेय डॉ. फैय्याज अली को है ?

(A) हाडोनी शैली

(B) किशनगढ़ शैली

(C) मारवाड़ी शैली

(D) अलवर शैली

270. ‘अबुल फजल’ ने किस दुर्ग के विषय में लिखा है कि यह दुर्ग इतना ऊँचा है कि नीचे से ऊपर देखने में सिर की पगड़ी गिर जाती है ?

(A) भटेनर दुर्ग

(B) सोनारगढ़ दुर्ग

(C) कुम्भलगढ़ दुर्ग

(D) चित्तौड़गढ़ दुर्ग

271. मेसोपोटामिया की सभ्यता कहाँ विकसित हुई थी ?

(A) नील नदी घाटी में

(B) सिन्धु नदी घाटी में

(C) हवांग- हो नदी घाटी में

(D) दजला फरात नदी घाटी में

272. राजस्थान में फारसी भाषा का सबसे प्राचीन अभिलेख किस जिले में है ?

(A) उदयपुर

(B) सिरोही

(C) अजमेर

(D) अलवर

273. अजयशाही सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे ?

(A) जैसलमेर

(B) मेवाड़

(C) मारवाड़

(D) आमेर

274. कर्नल टाँड़ ने किस युद्ध को मेवाड़ का थर्मोपाली कहा है ?

(A) खातोली का युद्

(B) खानवा का युद्ध

(C) सुमेलगिरी का युद्ध

(D) हल्दी घाटी का युद्ध

275. आऊवा में किस अंग्रेज पोलिटिकल एजेन्ट का वध हुआ ?

(A) पैट्रिक लारेंस

(B) मैक मेसन

(C) कर्नल टाँड़

(D) इनमें से कोई नहीं

276. मेवाड़ के रक्षक के रूप में निम्नलिखित में से किसे स्मरण किया जाता है ?

(A) झाला बीदा

(B) भामाशाह

(C) महासहालीरामा

(D) महाराणा प्रताप

277. निम्नलिखित में से विश्व की प्राचीनतम सभ्यता कौन है ?

(A) चीन

(B) मिस्र

(C) सिन्धु

(D) मेसोपोटामिया

यह भी पढ़े :

UPSC STUDY MATERIALCLICK HERE
GENERAL SCIENCE NOTESCLICK HERE
NCERT E-BOOK/PDFCLICK HERE
YOJNA MONTHLY MAGAZINECLICK HERE

  आपको हमारी General knowledge gk questions with answers यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के  साथ जरूर शेयर करें  एवं  अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी 

 अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं  

उम्मीद करता हूं आज की इस Top 1000+ General knowledge question ( 12 ) and answer in hindi सामान्य ज्ञान जीके पोस्ट में शामिल प्रश्न  आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ  प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *