Share With Friends

General Knowledge Question in Hindi आज हम आपके लिए ऐसे प्रश्न लेकर आये है Top 1000+ General knowledge Objective question ( 11 ) and answer in hindi सामान्य ज्ञान जीके जो सिविल सर्विस परीक्षा के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपको काम आएंगे हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की एक सीरीज शुरू कर रहे है जिसमे आपको पार्ट वाइज हजारो प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिसमे अलग अलग टॉपिक अनुसार आप प्रश्नो के साथ प्रैक्टिस कर सकते है

सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी अगर History and Culture Gk Questions in Hindi सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो इस टेस्ट सीरीज के माध्यम से अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं आने वाले एग्जाम समय कहीं ना कहीं यह प्रश्न आपको जरूर मिलेंगे

Top 1000+ General knowledge Objective question ( 11 ) and answer in hindi सामान्य ज्ञान जीके

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

228. प्लासी का युद्ध किन-किन के बीच हुआ ?

(A) क्लाइव व सिराजुद्दौला

(B) अकबर व मीर कासिम

(C) ईस्ट इण्डिया कम्पनी व सिख

(D) भारत व पाकिस्तान

229. शेरशाह द्वारा निर्मित ग्रांड ट्रंक रोड पंजाब को किसके साथ जोड़ती है ?

(A) दिल्ली

(B) कोलकाता

(C) बनारस

(D) आगरा

230. अकाल तख्त का निर्माण किया था-

(A) गुरु गोविंद सिंह ने

(B) अकबर ने

(C) धर्मपाल ने

(D) फिरोज तुगलक ने

231. साँझी किस कला एवं मूर्तिकला का निरूपण करता है ?

(A) जैन

(B) बौद्ध

(C) सिख

(D) हिन्दू

232. ‘जियो और जीने दो’ किसने कहा ?

(A) महावीर स्वामी

(B) महात्मा गांधी

(C) गौतम बौद्ध

(D) महात्मा बुद्ध

233. ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी कौनसी है, जिसका उल्लेख है ?

(A) यमुना

(B) गंगा

(C) सरस्वती

(D) सतलज

234. अवेस्ता की भाषा किस वेद की भाषा के साथ समानता रखती है ?

(A) ऋग्वेद

(B) यजुर्वेद

(C) सामवेद

(D) अथर्ववेद

235. सायनागोग किसका धर्म / पूजास्थल है ?

(A) यहूदी धर्म

(C) जरतुश्ती / पारसी धर्म

(B) शिंटोवाद

(D) ताओवाद

236. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध सितार से नहीं है

(A) अमीर खुसरो

(B) रवि शंकर

(C) उस्ताद अलाउद्दीन खान

(D) अमजद अली खान

237. खजुराहो किसकी राजधानी थी

(A) परमार

(B) चव्हाण

(C) चंदेल

(D) राठौड़

238. एशिया के कई भागों में बौद्ध का सम्प्रदाय का प्रसार करने के लिए अशोक ने किन्हें नियुक्त किया था ?

(A) नागरिक

(B) अध्यक्ष

(C) महामात्र

(D) धर्म महामात्र

239. ब्रिटिश शासनकाल में भारत आने और भव्य दरबार आयोजित करने वाले एकमात्र ब्रिटिश शासक / राजा कौन थे ?

(A) एडवर्ड VII

(B) जॉर्ज V

(C) जेम्स II

(D) जेम्स VII

240. निम्नलिखित में से किसने पहली बार भारत में सात जातियों का अस्तित्व स्वीकार किया ?

(A) कौटिल्य

(B) सेल्यूकस निकेटर

(C) मेगस्थनीज

(D) जस्टिन

241. सिंधु घाटी की सभ्यता की नगर योजना की अति विशिष्ट विशेषता थी-

(A) सड़क प्रणाली

(B) जलनिकासी प्रणाली

(C) सार्वजनिक स्वच्छता प्रणाली

(D) स्ट्रीट लैम्प प्रणाली

242. शेख इस्माइल और शेख उस्मान थे प्रसिद्ध-

(A) सूफी संत

(B) संगीतज्ञ

(C) चित्रकार

(D) शायर

243. पल्लव सत्ता की राजधानी कौनसी थी ?

(A) बदामी

(B) महाबलिपुरम

(C) काँचीपुरम्

(D) तंजोर

244. औरंगजेब अलोकप्रिय कैसे हुआ ?

(A) वह धार्मिक रूप से सहिष्णु नहीं था

(B) वह एक अच्छा प्रशासक नहीं था

(C) वह विद्वान नहीं था

(D) वह असंमयी (अपव्ययी) नहीं था

245. किस राजवंश ने जैन धर्म को संरक्षण नहीं दिया ?

(A) गंग

(B) राष्ट्रकूट

(C) कदम्ब

(D) चोल

246. निम्नलिखित में से किसने अपनी आत्मकथा लिखी ?

(A) हुमायूँ

(B) अकबर

(C) बाबर

(D) औरंगजेब

247. मुगलों के शासनकाल में सैन्य विभाग की देखभाल निम्नलिखित में से कौन करता था ?

(A) मीर-ए-समन

(B) सदर-उस-सदर

(C) मीर-ए- बक्शी

(D) दीवान-ए-आला

248. अबुल फजल की ‘आइन ए अकबरी’ के किस भाग में कृषि एवं भू-राजस्व सम्बन्धी ब्योरा दिया गया है ?

(A) मंजिल आबादी में

(B) सिपह आबादी में

(C) मुल्क आबादी में

(D) इनमें से कोई नहीं

249. उदयगिरी के पत्थर में काटा गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं ?

(A) असम

(B) छत्तीसगढ़

(C) मध्य प्रदेश

(D) उड़ीसा

250. मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार किस वर्ष पारित हुआ ?

(A) 1908

(B) 1918

(C) 1919

(D) 1916

251. क्लिमेंट एटली की घोषणा ने संसद में इनमें से किसकी उद्घोषणा की ?

(A) भारतीयों को सीमित मतदान अधिकार

(B) कैबिनेट मिशन की रचना

(C) ब्रिटेन का भारत छोड़ने का निर्णय

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

252. शक काल पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग (Calendar) किस वर्ष आरम्भ हुआ ?

(A) AD 58

(B) AD 376

(C) AD 78

(D) AD 606

यह भी पढ़े :

UPSC STUDY MATERIALCLICK HERE
GENERAL SCIENCE NOTESCLICK HERE
NCERT E-BOOK/PDFCLICK HERE
YOJNA MONTHLY MAGAZINECLICK HERE

आपको हमारी General knowledge gk questions with answers यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी

अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं

उम्मीद करता हूं आज की इस Top 1000+ General knowledge question ( 11 ) and answer in hindi सामान्य ज्ञान जीके पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं