General Knowledge Question in Hindi आज हम आपके लिए ऐसे प्रश्न लेकर आये है Top 1000+ General knowledge ( सामान्य ज्ञान ) Objective question in Hindi Part 7 | सामान्य ज्ञान जीके जो सिविल सर्विस परीक्षा के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपको काम आएंगे हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की एक सीरीज शुरू कर रहे है जिसमे आपको पार्ट वाइज हजारो प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिसमे अलग अलग टॉपिक अनुसार आप प्रश्नो के साथ प्रैक्टिस कर सकते है
सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी अगर History and Culture Gk Questions in Hindi सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो इस टेस्ट सीरीज के माध्यम से अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं आने वाले एग्जाम समय कहीं ना कहीं यह प्रश्न आपको जरूर मिलेंगे
Top 1000+ General knowledge ( सामान्य ज्ञान ) Objective question in Hindi Part 7
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
General knowledge Objective question in Hindi Part 7
124. दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाया था ?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक ने
(B) अलाउद्दीन खिलजी ने
(C) फिरोज तुगलक ने
(D) बल्बन ने
125. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) देवीपाटन मन्दिर – तुलसीपुर
(B) वृन्दावन मन्दिर – मथुरा
(C) जे. के. मन्दिर – लखनऊ
(D) विश्वनाथ मन्दिर – वाराणसी
126. हड़प्पा की खोज किसने की ?
(A) राखाल दास बनर्जी
(B) दयाराम सहनी
(C) सर जॉन मार्शल
(D) अलेक्जेंडर कनिंघम
127. इनमें से एक वेद संगीतमय है –
(A) यजुर्वेद
(B) सामवेद
(C) ऋग्वेद
(D) अथर्ववेद
128. एक सप्तक में कितने स्वर होते हैं ?
(A) 14
(B) 12
(C) 11
(D) 7
129. मालवा के शासक महमूद खिलजी पर विजय की स्मृति में यह बनवाया गया था-
(A) ईसर लाट
(B) विजय स्तम्भ
(C) कीर्ति स्तम्भ
(D) इनमें से कोई नहीं
130. यह आद्यतम बौद्ध साहित्य, जो बुद्ध के विभिन्न जन्मों की कथाओं के विषय में है, क्या है ?
(A) विनय पिटक
(B) सुत्तपिटक
(C) अभिधम्मपिटक
(D) जातक
131. ‘त्रिपिटक’ ग्रन्थ किस धर्म से सम्बन्धित है ?
(A) वैदिक धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) जैन धर्म
(D) शैव धर्म
132. लोक देवता मल्लीनाथजी का मन्दिर कहाँ पर है ?
(A) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(B) नगला जहाज (भरतपुर)
(C) साथू गाँव (जालौर
(D) पाँचोटा गाँव (जालौर)
133. निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिए-
(A) बेणेश्वर मेला : डूंगरपुर
(B) बादशाह का मेला: ब्यावर
(C) मरु महोत्सव : बाडमेर
(D) गौतमेश्वर का मेला : सिरोही
134. ‘पिछवाई’ कलाकृतियों में बने चित्र उद्धृत किए गए हैं-
(A) महाभारत से
(B) रामायण से
(C) भगवान कृष्ण के जीवन से
(D) राजपूत राजाओं के जीवन से
135. राजस्थान का ग्रामीण बिश्नोई सम्प्रदाय किस लोक देवता का अनुयायी है ?
(A) हरभुजी
(B) मेहाजी
(C) जांभोजी
(D) पाबूजी
136. राजस्थान की प्रसिद्ध ब्ल्यू पॉटरी की दस्तकारी का उद्भव कहाँmसे हुआ ?
(A) कश्मीर
(B) पर्शिया
(C) अफगानिस्तान
(D) सिंध
137. मौर्यकालीन सभ्यता के अवशेष राजस्थान में कहाँ मिले हैं ?
(A) आहड़
(B) कालीबंगा
(C) विराटनगर (बैराठ )
(D) नीम का थाना
138. प्रसिद्ध मीनाकारी ‘थेवां कला’ का सम्बन्ध है-
(A) बीकानेर से
(B) जयपुर से
(C) बाँसवाड़ा से
(D) प्रतापगढ़ से
139. जैन कीर्ति स्तम्भ की स्थापना की-
(A) सोमदेव ने
(B) जीजा भगरवाला ने
(C) नापा ने
(D) अभिकवि ने
140. संगीत यंत्र ‘तबला’ का प्रचलन किया-
(A) आदिल शाह ने
(B) अमीर खुसरो ने
(C) तानसेन ने
(D) बैजू बावरा ने
141. निम्नलिखित में से कौनसा बौद्ध पवित्र स्थल निरंजना नदी पर स्थित था ?
(A) लुम्बिनी
(B) बोधगया
(C) कुशीनगर
(D) ऋषिपत्तन
142. हड़प्पा सभ्यता में ‘विशाल स्नानागार’ कहाँ मिला है ?
(A) हड़प्पा में
(B) रोपड़ में
(C) कालीबंगा में
(D) मोहनजोदड़ो में
143. हड़प्पा संस्कृति में हल से जुते खेत के साक्ष्य मिले हैं-
(A) कालीबंगा में
(B) लोथल में
(C) रंगपुर में
(D) धोलाबीरा में
144. निम्नलिखित में से किस लड़ाई में नादिर शाह ने मुगल सम्राट् मुहम्मद शाह को पराजित किया था ?
(A) दिल्ली
(B) करनाल
(C) पानीपत
(D) कानपुर
145. सामान्यतः सिनगॉग-
(A) एक महाकाव्य होता है
(B) एक धर्म होता है
(C) यहूदी उपासनागृह होता है
(D) पारसी मन्दिर होता है
(E) एक महल होता है
146. मगध की राजधानी राजगृह से पाटलिपुत्र किसने स्थानांतरित की थी ?
(A) बिम्बिसार
(B) उदयिन
(C) अजातशत्रु
(D) इनमें से कोई नहीं
147. सम्राट् अशोक का कलिंग विजय किस शिलालेख में उत्कीर्ण है ?
(A) 11वें
(B) 12वें
(C) 13वें
(D) 14वें
148. राष्ट्रीय ध्वज के धर्मचक्र में कितने अरे होते हैं ?
(A) 22
(B) 18
(C) 24
(D) 14
149. पपेटी किसका त्योहार है ?
(A) पारसी
(B) जैन
(C) सिख
(D) बौद्ध
150. किस पल्लव शासक के शासनकाल में, पल्लवी और चालुक्यों के बीच लम्बा संघर्ष शुरू हो गया था ?
(A) महेन्द्रवर्मन I
(B) सिम्हाविष्णु
(C) नरसिम्हावर्मन ।
(D) महेन्द्रवर्मन II
यह भी पढ़े
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
आपको हमारी General knowledge gk questions with answers यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Join Telegram Group : Join Now
उम्मीद करता हूं आज की इस Top 1000+ General knowledge ( सामान्य ज्ञान ) Objective question in Hindi Part 7 पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं
Leave a Reply