General Knowledge Question in Hindi आज हम आपके लिए ऐसे प्रश्न लेकर आये है Top 1000+ General knowledge Objective question ( 4 ) and answer in hindi सामान्य ज्ञान जीके जो सिविल सर्विस परीक्षा के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपको काम आएंगे हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की एक सीरीज शुरू कर रहे है जिसमे आपको पार्ट वाइज हजारो प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिसमे अलग अलग टॉपिक अनुसार आप प्रश्नो के साथ प्रैक्टिस कर सकते है
सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी अगर History and Culture Gk Questions in Hindi सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उत्तर के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो इस टेस्ट सीरीज के माध्यम से अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं आने वाले एग्जाम समय कहीं ना कहीं यह प्रश्न आपको जरूर मिलेंगे
Top 1000+ General knowledge question ( 4 ) and answer in hindi सामान्य ज्ञान जीके
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
61. सेना को दशमलव प्रणाली पर गठित करने का श्रेय जाता है-
(A) अतिला को
(B) सिकंदर को
(D) शार्लमेन को
(C) चंगेज खान को
Answer – C
62. निम्नलिखित में से कौन समाजवादी विचारक नहीं है ?
(A) राबर्ट ओवन
(B) सिडनीवैव
(C) लुई ब्लाक
(D) एडम स्मिथ
Answer – D
63. ‘ऊँट की लड़ाई’ (657 ईस्वी) का सम्बन्ध किस धर्म के इतिहासnसे है ?
(A) ईसाई
(B) यहूदी
(C) इस्लाम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – C
64. इस्लामी वास्तुकला का पहला बड़ा नमूना ‘चट्टान का गुम्बद’ कहाँ पर स्थित है ?
(A) जेरुसलम
(B) रोम
(C) समारा
(D) बगदाद
Answer – A
65. निम्नलिखित में से कौनसी सिपाहियों की शिकायतें थीं ?
1. वेतन व पदोन्नति में भेदभाव.
2. अंग्रेज अधिकारियों द्वारा सिपाहियों के साथ किया जाने वाला दुर्व्यवहार
3. कम्पनी द्वारा सूदूर क्षेत्रों में लड़ने का भत्ता देने से इनकार.
4. आवश्यकता पड़ने पर सिपाहियों को समुद्र पार जाकर लड़ने के लिए तैयार रहने का कम्पनी सरकार का आदेश.
सही उत्तर चुनिए-
(A) 1.2
(B) 1.4
(C) 1, 2, 3
(D) ये सभी
Answer – D
66. 19वीं शताब्दी के कलकत्ता में लॉटरी कमेटी के नाम से विख्यात समिति का उद्देश्य था-
(A) लॉटरी चलाना
(B) नगर नियोजन
(C) आवास आवंटन
(D) नौकरियाँ बाँटना
Answer – B
67. छठी शताब्दी ई.पू. में निम्नलिखित में से किस महाजनपद में राजतंत्रात्मक शासन नहीं था ?
(A) कोसल
(B) वज्जि
(C) अवंति
(D) मगध
Answer – B
68. निम्नलिखित में से किस युद्ध का जर्मनी के एकीकरण से प्रत्यक्ष सम्बन्ध नहीं है ?
(A) डेनिश युद्ध 1864
(B) सात सप्ताह का युद्ध 1866
(C) सेडान का युद्ध 1870
(D) क्रीमिया युद्ध 1854-56
Answer – D
69. फ्रांस में किसकी मृत्यु के साथ आतंक राज की समाप्ति हुई ?
(A) मिराबो
(B) रॉब्सपियेर
(C) दांते
(D) मारां
Answer – B
70. वह पहला तुर्क सुल्तान, जिसने भारत में अरबी सिक्के जारी किए-
(A) मुहम्मद गौरी
(B) ऐबक
(C) इल्तुतमिश
(D) बलबन
Answer – C
71. ‘अभंग’ का तात्पर्य है-
(A) विठोबा को समर्पित भक्ति काव्य
(B) भक्त सन्तों के आवास
(C) महाराष्ट्र धर्म के संतों के वस्त्र
(D) निर्गुण सन्तों का साहित्य
Answer – A
72. बाबर मूलत: शासक था-
(A) समरकन्द का
(B) फरगना का
(C) बदख्शां का
(D) काबुल का
Answer – B
73. बुद्ध के अनुसार निर्वाण प्राप्त किया जा सकता है-
(A) प्रार्थना व बलिदान द्वारा
(B) मूर्ति पूजा द्वारा
(C) यज्ञ सम्पन्न करके
(D) आष्टांगिक मार्ग के अनुसरण द्वारा
Answer – D
74. ‘मेसोपोटामिया’ किन दो नदियों के बीच अवस्थित था ?
(A) हांगो-यांग्टिसी
(B) दंजला-फरात
(D) बोल्गा – डेन्यूव
(C) गंगा-यमुना
Answer – B
75. निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नहीं है ?
(A) पुर्तगाली – पणजी
(B) डच – मछलीपट्नम
(C) अंग्रेज – चन्द्रनगर
(D) फ्रांसीसी – पुदुचेरी
Answer – C
76. निम्नलिखित में से कौनसी घटना 1830 की यूरोपीय क्रान्ति से सम्बन्धित है ?
(A) फ्रांस में गणतांत्रिक सरकार की स्थापना
(B) बेल्जियम की हॉलैण्ड से स्वतंत्रता
(C) फ्रैंकफर्ट असेम्बली का गठन
(D) मेटरनिख का पलायन
Answer – B
77. उर व सूसा नगर थे-
(A) यूनान के
(B) रोम के
(C) मेसोपोटामिया के
(D) पर्सिया के
Answer – C
78. उत्तमाशा अन्तरीप (द केप ऑफ गुड होप) की खोज किसने की थी ?
(A) प्रिंस हेनरी दि नेवीगेटर
(B) बार्थोलोम्यु डियाज
(C) वास्को डि गामा
(D) कोलम्बस
Answer – B
79. यूरोपियन पुनर्जागरण मुख्यतः संबंधित था ?
(A) सांस्कृतिक उत्थान से
(B) धार्मिक उत्थान से
(C) राजनीतिक उत्थान से
(D) आर्थिक उत्थान से
Answer – A
यह भी पढ़े
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
आपको हमारी General knowledge gk questions with answers यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Join Telegram Group : Join Now
उम्मीद करता हूं आज की इस Top 1000+ General knowledge Objective question ( 4 ) and answer in hindi सामान्य ज्ञान जीके पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं
Leave a Reply