अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और भारत का संविधान से संबंधित जितने भी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत जरूरी है जिसमें हमने Indian Constitution Questions and Answers ( 2 ) in Hindi से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर एवं व्याख्या सहित उपलब्ध करवाए हैं |
इसलिए आगामी कोई भी परीक्षा हो उसके लिए आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़कर अच्छे से जरूर तैयार कर ले क्योंकि इनमें से अधिकांश प्रश्न आपको प्रतियोगी परीक्षाओं में देखने को मिलेंगे हम आपके लिए ऐसे ही 200 से अधिक शानदार प्रश्न व्याख्या सहित उपलब्ध करवाने वाले हैं
भारतीय संविधान से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
11. निम्नलिखित में से कौन प्रारूप समिति के सदस्य नहीं थे ?
(a) अल्लादी कृष्णा स्वामी अय्यर
(b) के.एम. मुंशी
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ☑️
(d) डॉ.बी.आर. अंबेडकर
व्याख्या :
- प्रारूप समिति का गठन 29 अगस्त 1947 को किया गया था
इस समिति के निम्नलिखित सदस्य थे –
- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर – अध्यक्ष
- एन गोपाल स्वामी आयंगर
- अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
- डॉक्टर के एम मुंशी
- सैयद मोहम्मद सादुल्लाह
- एन माधव राव
- टीटी कृष्णमाचारी ( 1948 में डी पी खेतान के मृत्यु होने पर मनोनीत )
12. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) संघ शक्ति समिति : सरदार वल्लभ भाई पटेल
(b) प्रांतीय संविधान समिति : जवाहरलाल नेहरू
(c) प्रक्रिया नियम समिति : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ☑️
(d) मूल अधिकार समिति : के. एम. मुंशी
व्याख्या :
- संघ शक्ति समिति : जवाहरलाल नेहरू
- प्रांतीय संविधान समिति : सरदार वल्लभ भाई पटेल
- प्रक्रिया नियम समिति : डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद
- मूल अधिकार समिति : सरदार वल्लभभाई पटेल
13. भारत के संविधान की प्रस्तावना में अब तक कितनी बार संशोधन किया गया है?
(a) एक बार ☑️
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार
व्याख्या :
- प्रस्तावना में अब तक एक बार संशोधन किया गया है
42 से संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा 1976 में प्रस्तावना में तीन शब्द नए जोड़े गए थे
- समाजवाद
- पंथनिरपेक्षता और
- अखंडता
14. भारत के संविधान में आपातकाल के समय मूल अधिकारों का स्थगन का प्रावधान किस देश से ग्रहण किया गया है?
(a) आयरलैंड से
(b) फ़्रांस से
(c) जर्मनी से ☑️
(d) कनाडा से
व्याख्या :
- भारत के संविधान में आपातकाल के समय मूल अधिकारों का स्थगन का प्रावधान जर्मनी से ग्रहण किया गया है |
- आयरलैंड – राज्य के नीति निर्देशक तत्व , राष्ट्रपति की निर्वाचन प्रणाली , राज्यसभा के सदस्यों का मनोनयन |
- फ़्रांस – गणतंत्र आत्मक और प्रस्तावना में स्वतंत्रता , समता व बंधुता |
- कनाडा – सशक्त केंद्र, अर्ध संघात्मक सरकार , अवशिष्ट शक्तियां, राज्यपालों की नियुक्ति |
15. भारत के संविधान के मूल भाग में कितनी अनुसूचियाँ थी –
(a) 10
(b) 8 ☑️
(c) 12
(d) एक भी नहीं
व्याख्या :
- भारतीय संविधान के मूल भाग में आठ अनुसूचियां थी, लेकिन वर्तमान में 12 अनुसूचियां हैं
- नौवीं अनुसूची – इस अनुसूची को प्रथम संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा 1951 में जोड़ा गया |
- 10वीं अनुसूची – यह संविधान में 52 में संविधान संशोधन अधिनियम 1985 के द्वारा जोड़ी गई |
- 11वीं अनुसूची – 73वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा वर्ष 1993 में इस अनुसूची को जोड़ा गया |
- 12वीं अनुसूची – इसे 74वें संविधान संशोधन अधिनियम 1993 में जोड़ा गया था |
18. भारत के संविधान का भाग -1 संबंधित हैं –
(a) नागरिकता से
(b) संघ और उसका राज्य क्षेत्र से ☑️
(c) मूल अधिकार से
(d) मूल कर्तव्य से
व्याख्या :
- भारतीय संविधान का भाग एक , प्रथम अनुसूची , अनुच्छेद 1 से 4 , संघ और राज्य क्षेत्र से संबंधित है |
19. मद्रास राज्य के तेलुगु भाषियों ने किसके नेतृत्व में आंदोलन प्रारंभ किया ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गाँधी
(c) श्रीरामुल्लु ☑️
(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल
व्याख्या :
- मद्रास राज्य के तेलुगू वीडियो ने श्रीरामुल्लु के नेतृत्व में आंदोलन प्रारंभ किया
- 56 दिनों के आमरण अनशन के बाद 15 दिसंबर 1952 को श्रीरामुल्लु की मृत्यु हो गई प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने तेलुगू भाषाओं के लिए पृथक आंध्र प्रदेश राज्य के गठन की घोषणा की |
20. 36वें संशोधन द्वारा वर्ष 1975 में किस राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) सिक्किम ☑️
(c) गोवा
(d) छत्तीसगढ़
व्याख्या :
- सिक्किम को 35 से संविधान द्वारा संयुक्त राज्य का दर्जा और 36 वे संविधान द्वारा वर्ष 1975 में 22 वे पूर्ण राज्य का दर्जा दिया |
- 1 अक्टूबर 1953 को आंध्र प्रदेश भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य बना |
21. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नामक दो नए केंद्र शासित प्रदेश कब बनाए गए ?
(a) 30 नवंबर, 2019
(b) 22 अगस्त, 2019
(d) 31 अक्टूबर, 2019
(c) 16 जनवरी, 2019 ☑️
व्याख्या :
- भारतीय संविधान जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा प्राप्त था
- 6 अगस्त 2019 के जम्मू कश्मीर राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2019 के अनुसार धारा 370 को समाप्त कर 31 अक्टूबर 2019 को जम्मू कश्मीर और लद्दाख नामक दो नए केंद्र शासित प्रदेश बनाए गए |
22. राज्य पुनर्गठन आयोग-प्रथम की अध्यक्षता किसने की थी ?
(a) फज़ल अली ☑️
(c) के.एम.पणिक्कर
(b) पं.हृदयनाथ कुंजरू
(d) श्रीरामुल्लु
व्याख्या :
- राज्य पुनर्गठन आयोग प्रथम ( 1953 ) ( फजल अली आयोग )
- अध्यक्षता – फजल अली
- अन्य सदस्य – पंडित हृदयनाथ कुंजरु और के एम पणिकर |
- इस आयोग ने भाषा एवं सांस्कृतिक एकता के आधार पर राज्यों के पुनर्गठन की मांग को स्वीकार कर लिया |
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
उम्मीद करते हैं इस Indian Constitution Questions and Answers ( 2 ) in Hindi आपने पढ़ लिए होंगे और आगामी परीक्षा के लिए याद जरूर कर लें हम आपको ऐसे ही महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर MISSION UPSC वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते हैं ताकि आप घर बैठे तैयारी कर सकें
2 thoughts on “Indian Constitution Questions and Answers ( 2 ) in Hindi”