आज की यह पोस्ट सामान्य ज्ञान से संबंधित है अक्सर आपने देखा होगा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे : India first men & women Questions ( 1 ) in Hindi | भारत का प्रथम राष्ट्रपति कौन था ? , भारत का प्रथम वैज्ञानिक कौन था ? , भारत की पहली महिला पायलट ? कुछ ऐसे ही प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इसलिए हम आपको भारत में प्रथम महिला एवं पुरुष से संबंधित लगभग सभी वह प्रश्न इस पोस्ट में शामिल कर रहे हैं जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं
भारत का प्रथम / महिला से संबंधित सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न हमने नीचे अपलोड कर दिए यह पार्ट वन है इससे आगे के प्रश्न आप पाठ 2 में पढ़ सकते हैं लेकिन इन प्रश्नों को परीक्षा की अंतिम समय में एक बार अच्छे से जरूर पढ़ लेना है ताकि आपका यहां से कोई भी प्रश्न गलत ना हो
India first men & women Questions ( 1 ) in Hindi | भारत का प्रथम राष्ट्रपति कौन था ?
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
1. भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे?
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) पं. जवाहर लाल नेहरू
(c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(d) पट्टाभि सीतारमैया
2. भारत रत्न पाने वाले पहले भारतीय वैज्ञानिक कौन थे?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) श्री चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(c) चंद्रशेखर वेंकट रमन
(d) डॉ. ए. पी. जे. कलाम
3. ओलंपिक में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(a) अभिनव बिन्द्रा
(b) खाशाबा दादासाहेब जाधव
(c) लिएंडर पेस
(d) आर एस राठौर
4. भारत का पहला फील्ड मार्शल कौन था?
(a) विपिन रावत
(b) सूर्यदेव सिंह
(c) कोदंडेरा मडप्पा करियप्पा
(d) सैम मानेकशॉ
5. भारतीय गणराज्य के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?
(a) सरदार वल्लव भाई पटेल
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) बी. आर. अंबेडकर
6. नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(a) अभिजीत बनर्जी
(b) सी. वी. रमन
(c) रबींद्रनाथ टैगोर
(d) अमर्त्य सेन
7. भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे?
(a) सुकुमार सेन
(b) विश्वास घोष
(c) आर. वी. एस. पेरी शास्त्री
(d) सुनील अरोड़ा
8. पहला परमवीर चक्र विजेता कौन था?
(a) निर्मल जीत सिंह सेखों
(b) सूबेदार संजय कुम
(c) मेजर सोमनाथ शर्मा
(d) सूबेदार सुरिंदर सिंह
9. भारत के पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कौन थे?
(a) अभिनव बिंद्रा
(b) गगन नारंग
(c) सुशील कुमार
(d) नीरजा चोपड़ा
10. 1984 में माउंट एवरेस्ट के शिखर तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी?
(a) अरुणिमा सिन्हा
(b) संतोष यादव
(c) बछेन्द्री पाल
(d) निशा पटेल
11. पहला पद्म विभूषण पुरस्कार किसे मिला?
(a) दलबीर भण्डारी
(b) घनानंद पांडे
(c) सत्येंद्र नाथ बोस
(d) दौलत सिंह कोठारी
12. भारतीय गणराज्य के पहले उपराष्ट्रपति कौन थे?
(a) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(b) डॉ. राजगोपालचारी
(c) मोहम्मद हिदायतुल्लाह
(d) भैरों सिंह शेखावत
13.भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(a) अब्दुल कलाम
(b) अमर्त्य सेन
(c) सी. वी. रमन
(d) रबींद्रनाथ टैगोर
14. भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री कौन थे?
(a) सचीन्द्र पण्डित
(b) बी. आर. अंबेडकर
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) शांति भूषण
15. दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला भारतीय व्यक्ति कौन था?
(a) कर्नल जतिंदर कुमार बजाज
(b) अजीत बजाज
(c) मोहम्मद शफीक
(d) टी. कुमारन
16. भारतीय संघ के पहले भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) वारिन्द्र घोष
(b) सी. राजगोपालाचारी
(c) उर्जित पटेल
(d) टीनू योहानन
17. अर्थशास्त्र के लिए नोबल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(a) अभिजित बनर्जी
(b) अमर्त्य सेन
(c) सी.वी. रमन
(d) रबींद्रनाथ टैगोर
18. भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(a) मोर चांद महाजन
(b) अल्तमस कबीर
(c) एच.जे. कनिया
(d) एस. एच. कपाडिया
19. उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला भारतीय व्यक्ति कौन था?
(a) जगन्नाथन श्रीनिवासराघवन
(b) अजीत बजाज
(c) संतोष माने
(d) मधुसूधन
20. लोकसभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(a) एन. संजीवा रेड्डी
(b) जी. वी. मावलंकर
(c) जी. सिंह ढिल्लो
(d) डॉ. जगत घोष
21. मुक्त भारत के पहले कमांडर इन चीफ कौन थे?
(a) पीयूष घोष
(b) एम. ए. अयंगर
(c) कोदंडेरा मडप्पा करियप्पा
(d) मनमोहन पटेल
यह भी पढ़े –
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Ssc Gd Static Gk Questions in Hindi से संबंधित टॉपिक वाइज महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए आप रोजाना इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे अगर आज की यह India first men & women Questions ( 1 ) in Hindi | भारत का प्रथम राष्ट्रपति कौन था ? पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इससे अपने साथियों को अवश्य शेयर करें