भारत में वैसे तो अनेक झीले हैं लेकिन कुछ ऐसी झीलें भी है जो परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है एवं वहां से बार बार परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं आज की इस पोस्ट में हम आपको Important Lakes in India : भारत की प्रमुख झीलें | For SSC GD, CHSL, CGL के महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं यह प्रश्न SSC GD Static Gk Questions in Hindi के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इन प्रश्नों को एक बार अच्छे से जरूर पढ़ ले
pawna lake, kankaria lake, sambhar lake | हम आपके लिए रोजाना Topic Wise Objective Questions का प्रैक्टिस सेट लेकर आते रहते हैं ताकि कम समय में आप अधिक से अधिक तैयारी कर सकें एवं उन्हीं प्रश्नों को हम शामिल करते हैं जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हो
Important Lakes in India : भारत की प्रमुख झीलें
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
1. निम्नलिखित में से कौन सी झील मध्य प्रदेश में मौजूद है ?
(a) शाहपुरा झील
(b) गोरेवाड़ा झील
(c) काहिंडी झील
(d) वुलर झील
2. डल झील कहाँ है ?
(a) गोवा
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) ओडिशा
3. रोपड़ झील किस राज्य में मौजूद है ?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
4. निम्नलिखित में से कौन सी झील तमिलनाडु में स्थित है ?
(a) वीरेनम झील
(b) अमखेरा झील
(c) बरुआ सागर झील
(d) वुलर झील
5. निम्नलिखित में से कौन सी भारत की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील है ?
(a) पुलिकट झील
(b) चिल्का झील
(c) वुलर
(d) काहिडी
6. चिल्का झील कहाँ है ?
(a) महाराष्ट्र में पुणे के पास
(b) मध्य प्रदेश में भोपाल के पास
(c) श्रीनगर के पास कश्मीर में
(d) उड़ीसा के पुरी के पास
7. ओडिशा में कौन सी झील मौजूद नहीं है ?
(a) ताम झील
(b) अंशुपा झील
(c) बुलर झील
(d) कंजिया झील
8. भारत की सबसे लंबी झील कौन सी है ?
(a) वेम्बनाड, केरल
(b) मणिमहेश झील, हिमाचल प्रदेश
(c) बडखल झील हरियाणा
(d) ताम झील
9. प्रसिद्ध लोकटक झील किस राज्य में है ?
(a) त्रिपुरा
(b) नागालैंड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मणिपुर
10. भारत की सबसे ऊंची झील कौन सी है ?
(a) चोलमु झील, सिक्किम
(b) लखोटा झील, गुजरात
(c) ढोल झील, गुजरात
(d) बेम्बनाड, केरल
11. रवीन्द्र सरोवर झील कहाँ स्थित है ?
(a) सिक्किम
(b) मेघालय
(c) गोवा
(d) पश्चिम बंगाल
12. प्रसिद्ध पिछोला झील कहाँ स्थित है ?
(a) जयपुर
(b) त्रिपुरा
(c) उदयपुर
(d) शिमला
13. भारत की सबसे बड़ी कलात्मक झील कौन सी है ?
(a) राजसमंद
(b) पुलिकट झील
(c) चिल्का
(d) गोविंद बल्लभ पंत सागर
14. त्सोंगमो लेक कहाँ स्थित है ?
(a) सिक्किम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मेघालय
(d) त्रिपुरा
15. भारत में कौन सी झोल अपने तैरते द्वीप के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) लोकटक झील
(b) चिल्का
(c) वुलर झील
(d) सुखना लेक
16. वार्ड झील कहाँ है ?
(a) कोडाइकनाल
(b) पणजी
(c) डलहौजी
(d) शिलांग
यह भी पढ़े –
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे JOIN TELEGRAM बटन पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Ssc Gd Gk MOst Questions in Hindi से संबंधित टॉपिक वाइज महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए आप रोजाना इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे अगर आज की यह Important Lakes in India : भारत की प्रमुख झीलें पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इससे अपने साथियों को अवश्य शेयर करें