25 September 2022 Current Affairs in Hindi करंट अफेयर्स तो आप रोजाना पढ़ते ही होंगे हम आपके लिए डेली करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवाते हैं Weekly Current Affairs 19 September to 25 September 2022 in Hindi क्योंकि लगभग सभी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स पूछी जाती है लेकिन आज हम आपके लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स के टॉप 50 प्रश्न लेकर आए हैं जिससे आपका रिवीजन अच्छे से हो सके अगर आप रोजाना हमारे साथ करंट अफेयर्स की प्रैक्टिस करते हैं तो निश्चित ही आप एक अच्छा स्कोर प्राप्त करेंगे
Current Affairs 11 September 2022 | Weekly Current Affairs Quiz आप चाहे किसी भी कंपटीशन परीक्षा ( UPSC, NDA, AIRFORCE, GD, MTS, DELHI POLICE, CET, UPPSC ) की तैयारी कर रहे हो तो करंट अफेयर्स आपका जरूर मजबूत होगा इसके लिए जरूरत है तो बस रोजाना प्रैक्टिस करने की हमारे साथ रोजाना उपलब्ध करवाए जा रहे करंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढ़कर प्रैक्टिस जरूर करें
Weekly Current Affairs 19 September to 25 September 2022 in Hindi | For UPSC, SSC , RAILWAY, POLICE
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
Weekly Current Affairs 19 September to 25 September 2022 in Hindi One Liner Questions
प्रश्न 1:- किस केंद्रीय मंत्री के द्वारा एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘भारत विद्या’ लॉन्च किया गया है?
उत्तर :- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा।
प्रश्न 2:- कौन सा बैंक रुपया व्यापार के लिए RBI की मंजूरी पाने वाला पहला ऋणदाता बना है?
उत्तर :- यूको बैंक
प्रश्न 3:- किस राज्य के कारागार विभाग ने मोबाइल अटेंडेंस एप्लीकेशन लांच किया है?
उत्तर :- नागालैंड
प्रश्न 4:- हाल ही में WHO Global Evidence Review on Health and Migration के कौनसे संस्करण की रिपोर्ट जारी की गई है?
उत्तर :- चौथी रिपोर्ट
प्रश्न 5:- किस राज्य सरकार ने पुलिस की आकस्मिक छुट्टियों को 12 दिन से 20 दिन करने का निर्णय लिया है?
उत्तर :- महाराष्ट्र राज्य सरकार
प्रश्न 6:- NCC (National Cadet Corps) और किसने प्लास्टिक प्रदूषण के मुद्दे से निपटने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर :- UNEP (United Nations Environment Programme)
प्रश्न 7:- किसने हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है?
उत्तर :- अनिल खन्ना
प्रश्न 8:- उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल के लिए किस देश ने संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार जीता है?
उत्तर :- भारत
प्रश्न 9:- सतर्कता अधिकारियों के लिए 05 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कहाँ शुरू हुआ है?
उत्तर :- लेह
प्रश्न 10:- किसने मुंबई में आयोजित “Global Fintech Fest 2022” में तीन प्रमुख डिजिटल भुगतान पहलों की शुरुआत की है?
उत्तर :- RBI Governor शक्ति कांत दास जी
प्रश्न 11:- नॉर्थ चैनल को तैर कर पार करने वाले सबसे अधिक उम्र के भारतीय कौन बने हैं?
उत्तर :- एल्विस अली
प्रश्न 12:- हाल ही में किस कंपनी को ‘महारत्न’ कंपनी का दर्जा दिया गया है?
उत्तर :- REC (Rural Electrification Corporation Ltd)
प्रश्न 13:- किस राज्य में पहली प्लॉटिंग फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर :- मणिपुर राज्य के इंफाल शहर में
प्रश्न 14:- RBI ने हाल ही में किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
उत्तर :- सोलापुर आधारित लक्ष्मी को-ऑपरेटिव बैंक का
प्रश्न 15:- रक्षा मंत्रालय ने किसके साथ सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल की दोहरी भूमिका के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर :- BAPL (ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड)
प्रश्न 17- हाल ही में वालेरी पालकोव का 80 वर्ष में निधन हुआ है वह कौन थे ?
उत्तर – अंतरिक्ष यात्री
प्रश्न 18- हाल ही में पहली फ्लोटिंग फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन कहां किया गया है?
उत्तर- इंफाल (मणिपुर)
प्रश्न 19- हाल ही में ICC- T20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में कौन खिलाड़ी शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर- मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
प्रश्न 20- हाल ही में विश्व “राइनो दिवस” कब आयोजित किया जाता है ?
उत्तर – 22 सितंबर
प्रश्न 21- हाल ही में भारत का पहला दुगोंग संरक्षण रिजर्व कहां अधिसूचित किया गया है ?
उत्तर- तमिलनाडु
प्रश्न 22- हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने बैंक ऑफ बड़ौदा और किस बैंक के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर – एचडीएफसी बैंक (HDFC)
प्रश्न 23- हाल ही में प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के लिए NCC ने किस के साथ समझौता किया है ?
उत्तर – यूनाइटेड नेशन एनवायरमेंट प्रोग्राम (UNEP)
प्रश्न 24- हाल ही में नॉर्थ चैनल को तैरकर पार करने वाले सबसे अधिक उम्र के भारतीय कौन बने हैं ?
उत्तर – एलविस अली
प्रश्न 25- हाल ही में अदानी पोर्टस को किस राज्य में 25 हजार करोड़ का ताजपुर पोर्ट प्रोजेक्ट मिला है?
उत्तर – पश्चिम बंगाल
प्रश्न 26- हाल ही में एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने 2022-23 मे भारत की GDP विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
उत्तर – 7%.
प्रश्न 27- हाल ही में ISRO ने हाइब्रिड मोटर का सफल परीक्षण कहां किया है ?
उत्तर – तमिलनाडु (महेंद्र गिरी)
प्रश्न 28- हाल ही में उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल के लिए किस देश ने संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार जीता है ?
उत्तर – भारत (India)
प्रश्न 29– हाल ही में सरकार ने पीएम केयर्स फंड (PM CARES fund) का नया ट्रस्टी किसे नियुक्त किया है?
उत्तर – रतन टाटा
प्रश्न 30- हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपनी पुलिस की आकस्मिक छुट्टियों को 12 दिनों से 20 दिन करने का निर्णय लिया है?
उत्तर- महाराष्ट्र सरकार
Weekly Current Affairs Quiz in Hndi
यह भी पढ़े
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
आपको हमारी September 2022 Weekly Current Affairs One Liner Questions And Answers in Hindi यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Join Telegram Group : Join Now
उम्मीद करता हूं आज की इस Weekly Current Affairs 19 September to 25 September 2022 in Hindi पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं