Current Affairs Today 04 August 2022 तो कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं अच्छे होंगे और Daily current affairs की तैयारी रोजाना हमारे साथ कर रहे होंगे हर रोज की तरह आज हम आपके लिए Daily current affairs 4 august 2022 के महत्वपूर्ण उपलब्ध करवा रहे हैं जो आपको आप की आगामी परीक्षा के लिए काम आएंगे अगर आप रोजाना Latest current affairs August 2022 Questions and Answers के प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करते हैं तो निश्चित ही करंट अफेयर्स मैं आपका कोई भी प्रश्न गलत नहीं होगा करंट अफेयर्स के प्रश्न सिविल सर्विस एवं प्रतियोगी परीक्षाओं ( UPSC, PCS, CET, NDA, SSC GD, MTS, AIR FORCE, SUB-INSPECTOR, GROUP-D, TEACHER ) के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है
Today Current Affairs Questions With Answers in hindi इस विषय को मजबूत करने के लिए आपको वन लाइनर्स एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करने की आवश्यकता है इसके लिए आप हमारे साथ ( 04 August 2022 current affairs ) रोजाना उपलब्ध करवाए जाने वाले करंट जीके के प्रश्नों को पढ़कर तैयारी कर सकते हैं
Daily current affairs 4 august 2022 in hindi | Latest current affairs August 2022 Questions and Answers
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
Wrong shortcode initialized
Daily current affairs 4 august 2022 in hindi Questions And Answers With Solution
Q. 3अगस्त को किस में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है ?
Ans. Niger / नाइजर
- नाइजर, आधिकारिक तौर पर नाइजर गणराज्य, पश्चिम अफ्रीका में एक भूमि से घिरा देश है। नाइजर गणराज्य में स्वतंत्रता दिवस 3 अगस्त को मनाया जाता है, जो 1960 में फ्रांस से देश की स्वतंत्रता को चिह्नित करता है।
Q. ऑपरेशन मुक्ति अभियान किस राज्य में फिर से शुरू किया गया?
Ans. उत्तराखंड
- केन्द्र सरकार के आह्वान और उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार की पहल पर एक बार फिर राज्य में सोमवार को ऑपरेशन मुक्ति अभियान शुरू हो गया।
Q. भारतीय महिला ‘फोर्स’ लॉन बॉल टीम ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 2 अगस्त को फाइनल मैच में किस को हराकर भारत को इस खेल का पहला राष्ट्रमंडल स्वर्ण दिलाया ?
Ans. दक्षिण अफ्रीका
- भारत का इन खेलों में यह चौथा स्वर्ण और कुल 10वां पदक है।भारत राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अब तक चार स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य सहित 10 पदक जीत चुका है।
Q. एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने हाल ही में बेंगलुरु के किस संसथान के साथ समझौता किया।
Ans. भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी)
- समझौते के तहत एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने आईआईएससी में बागची-पार्थसारथी अस्पताल के तीन खंड़ों का समर्थन करने के लिए 107.76 करोड़ रुपये देने का वादा किया है। ये कार्डियोलॉजी खंड, रेडियोलॉजी खंड और आपातकालीन चिकित्सा खंड हैं।
Q. हाल ही में किसको शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ड्रीमएसएस 2022 पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
Ans. सत्यनारायण मुंदयूर उर्फ अंकल मूसा
- अरुणाचल प्रदेश के पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित सत्यनारायण मुंदयूर उर्फ अंकल मूसा को पूर्वोत्तर भारत में पुस्तकालय आंदोलन के जरिए शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चेन्नई के ‘दक्षिणा’ संगठन ने ‘ड्रीमएसएस 2022 पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।
Q. कोनसी कंपनी 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 700 मेगाहर्ट्ज बैंड को खरीदने वाली अकेली कंपनी है?
Ans. जियो
- 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में रिलायंस समूह की दूरसंचार कंपनी जियो 22 टेलीकॉम सर्किल्स में प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज बैंड खरीदने वाली अकेली ऑपरेटर है। 5जी के लिए अच्छा माने जाने वाले इस बैंड पर सभी ऑपरेटर की नजर थी।
यह भी पढ़े
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
आपको हमारी Latest current affairs August 2022 Questions and Answers यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Join Telegram Group : Join Now
उम्मीद करता हूं आज की इस Daily current affairs 4 august 2022 in hindi पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं
Thank you Sir 🙏🙏🙏