Daily current affairs 18 january 2023 in hindi | आज का करेंट अफेयर्स

Share With Friends

अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा या किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो Daily current affairs 18 january 2023 in hindi | 18 जनवरी 2023 हिंदी करेंट अफेयर्स PDF आपके लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है जैसे आपको रोजाना पढ़ने की आवश्यकता है क्योंकि ( डेली करेंट अफेयर्स ) gktoday Current Affairs in Hindi से संबंधित प्रश्न पेपर में जो पूछे जाते हैं इसलिए हम आपको Current Affairs today in Hindi के महत्वपूर्ण  प्रश्न व्याख्या सहित उपलब्ध करवाते हैं ताकि आपको उस प्रश्न से संबंधित समस्त जानकारी मिल सके

 इसलिए हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली Utkarsh classes Current affairs 18 January 2022 Pdf के प्रश्नों को आगामी परीक्षा के लिए अच्छे से जरूर तैयार कर ले क्योंकि हम उन्हीं प्रश्नों को डेली करंट अफेयर्स में शामिल करते हैं जो UPSC, PCS, IAS, RRB , Banking,  Railway, SSC, IBPS, पीओ क्लर्क, SBI, पटवारी, वन विभाग परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हो

Daily current affairs 18 january 2023 in hindi

Daily Current AffairsClick Here
Weekly Current Affairs QuizClick Here
Monthly Current Affairs ( PDF )Click Here

Q.1 RBI की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्यों के सकल राजकोषीय घाटे के 2022-23 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के कितनें प्रतिशत तक सीमित होने का अनुमान लगाया गया है, जो 2020-21 में 4.1% था ?

  • 3.4

Explain :

  • इसके पीछे का कारण ब्रॉड-आधारित आर्थिक सुधार और उच्च राजस्व संग्रह है।
  • 2022-23 में राज्यों के ऋण का कम होकर सकल घरेलू उत्पाद के 29.5% तक होने का अनुमान है (जो 2020-21 में 31.1% था), पर यह अभी भी FRBM समीक्षा समिति द्वारा अनुशंसित 20% से अधिक है।

Q.2 किसने 2023-2027 की अवधि के लिए महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) के मीडिया अधिकार हासिल कर लिए हैं ?

  • Viacom18 Media

Explain :

  • Disney+ Hotstar, Sony-Zee और Viacom18 स्पर्धा में सबसे आगे थे।
  • WIPL मार्च-अप्रैल 2023 से शुरू होने जा रहा है।

Q.3 कौन भारत का पहला संविधान-साक्षर जिला बन गया है ?

  • कोल्लम

Explain :

  • केरल का कोल्लम भारत का पहला संविधान-साक्षर जिला बन गया है।
  • यह उपलब्धि 7 महीने के लंबे संवैधानिक साक्षरता अभियान का परिणाम है।

Q.4 भारत की G-20 अध्यक्षता के तहत पहली स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक 18-20 जनवरी 2023 को किस राज्य में आयोजित की जाएगी ?

  • केरल

Explain :

  • भारत की G-20 अध्यक्षता के तहत पहली स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक 18-20 जनवरी 2023 को केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित की जाएगी।

Q.5 जनवरी 2023 में, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने किसे वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया ?

  • अब्दुल रहमान मक्की

Explain :

  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया है।
  • यह विकास, चीन द्वारा मक्की को प्रतिबंध समिति के तहत सूचीबद्ध करने के प्रस्ताव को अवरुद्ध करने के लिए 2022 में भारत के चीन को करारा जवाब देने के बाद आया है।

Q.6 माघी मेला उत्सव 14 जनवरी से किस राज्य में मनाया गया ?

  • पंजाब

Explain :

  • पंजाब के मुक्तसर साहिब में 14 जनवरी से माघी मेला का पर्व मनाया गया ।
  • माघी का दिन चाली मुक्ते, या चालीस मुक्त लोगों की वीरतापूर्ण लड़ाई का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने गुरु गोबिंद सिंह की खोज में मुगल शाही सेना द्वारा किए गए हमले का बचाव करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

Q.7 शंघाई सहयोग संगठन फिल्म महोत्सव में कौन सी फिल्म दिखाई जाएगी ?

  • तुलसीदास जूनियर

Explain :

  • जनवरी 2023 में शंघाई सहयोग संगठन फिल्म समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म “तुलसीदास जूनियर” प्रदर्शित की जाएगी।

Q.8 भारत और मिस्र ने किस शहर में विशेष बलों को शामिल करते हुए पहला सैन्य अभ्यास “चक्रवात 1” आयोजित करने की घोषणा की है ?

  • उदयपुर

Explain :

  • भारत और मिस्र ने जनवरी 2023 में उदयपुर में विशेष बलों को शामिल करते हुए पहला सैन्य अभ्यास “चक्रवात 1” आयोजित करने की घोषणा की है।

Q.9 तिरुवल्लुवर दिवस 16 जनवरी 2023 को तमिल कवि तिरुवल्लुवर की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। पहला तिरुवल्लुवर दिवस किस वर्ष मनाया गया था ?

  • 1935

Explain :

  • इस दिन को तमिलनाडु और पुडुचेरी में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
  • पहला तिरुवल्लुवर दिवस 17 और 18 मई 1935 को चेन्नई पचैयप्पन कॉलेज में मनाया गया था।

Q.10 हाल ही में मिश्रा समिति, 1976 खबरों में रही है। यह किससे संबंधित है ?

  • जोशीमठ की रिपोर्ट

Explain :

  • अब यह स्पष्ट हो गया है कि लगभग 50 साल पहले मिश्रा समिति की रिपोर्ट में सभी चेतावनियां 2001 से लगातार सरकारों द्वारा जोशीमठ को विकसित करने की होड़ में अनसुनी कर दी गई थीं।

17 January 2023 Current Affairs Quiz in Hindi

18 January 2023 Current Affairs Quiz in Hindi

डेली करंट अफेयर्स कि PDF फाइल डाउनलोड करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है आपको यहां पर रोजाना करंट अफेयर्स की पीडीएफ डाउनलोड करने को मिलेगी

उम्मीद करता हूं आज की इस Daily current affairs 18 january 2023 in hindi | आज का करेंट अफेयर्स पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ  प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे


Leave a Comment

top 10 best visiting places in delhi पोस्ट ऑफिस में 10th पास के लिए निकली बंपर भर्ती Mppsc prelims expected cut off 2023 ये है भारत के 10 सबसे बड़े जिले आपकी जिंदगी खराब कर देगी ये 10 आदतें