22 August 2022 Current Affairs तो कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं अच्छे होंगे और Current Affairs 22 August 2022 in Hindi | Today Current Affairs Most Important Question And Answer की तैयारी रोजाना हमारे साथ कर रहे होंगे हर रोज की तरह आज हम आपके लिए Daily current affairs 20 august 2022 के महत्वपूर्ण उपलब्ध करवा रहे हैं जो आपको आप की आगामी परीक्षा के लिए काम आएंगे अगर आप रोजाना Latest current affairs August 2022 Questions and Answers के प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करते हैं
22 अगस्त 2022 करेंट अफेयर्स | तो निश्चित ही करंट अफेयर्स मैं आपका कोई भी प्रश्न गलत नहीं होगा Daily Current Affairs Questions With Answers in hindi इस विषय को मजबूत करने के लिए आपको वन लाइनर्स एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करने की आवश्यकता है इसके लिए आप हमारे साथ ( 22 August 2022 Current Affairs in Hindi) रोजाना उपलब्ध करवाए जाने वाले करंट जीके के प्रश्नों को पढ़कर तैयारी कर सकते हैं
Current Affairs 22 August 2022 in Hindi | Today Current Affairs Most Important Question And Answer
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
Wrong shortcode initialized
◼️ विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस : 21 अगस्त 2022
- हर साल 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है । इस दिवस का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को पहचाना और उनकी बढ़ती उम्र में उनका सहयोग करना है ।
◼️ फटबॉल खिलाड़ी समर बदरू बनर्जी का निधन
- भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान समर बदरू बनर्जी का निधन हो चुका है । 1956 ओलंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम ने उनकी अगुवाई में चौथे नंबर तक का सफर तय किया था ।
- 92 साल के समर बदरू बनर्जी को ‘बदरू दा’ के नाम से जाना जाता था और यह लंबे समय से बीमार थे । पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें 2016-17 में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया ।
◼️ अतिम ने जीता स्वर्ण पदक
- भारत की युवा पहलवान अंतिम ने जूनियर विश्व कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है । अंतिम भारत की पहली पहलवान है, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है । उन्होंने महिलाओं के 53 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में कजाखस्तान की पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता है ।
◼️ एयरपोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने संजय महला को नियिक्त किया अधिवक्ता
- एयरपोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ) ने अधिवक्ता संजय महला को अधिवक्ता नियुक्त किया है ।
- एयरपोर्टस अथॉरिटी ने झुंझुनू निवासी और राजस्थान हाई कोर्ट पीठ जयपुर के अधिवक्ता संजय महला को अपने मामलों में पैरवी के लिए अधिवक्ता नियुक्त किया ।
◼️ ‘एक्का बजार’ का शुभारंभ
- हाल ही में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने राष्ट्रीय मत्स्यिकी की विकास बोर्ड की बैठक के दौरान ‘मत्स्यसेतु’ मोबाइल ऐप में एक नए फीचर ”एक्का बजार” का शुभारंभ किया ।
- इस ऐप को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और केंद्रीय मीठा जल जीवपालन अनुसंधान संस्थान , भुनेश्वर द्वारा विकसित किया गया है ।
- मत्स्यसेतु मोबाइल ऐप पर इस ऑनलाइन मार्केटप्लेस की मदद से मछली किसानों और हित धारकों को जोड़ा जा रहा है , जिससे मछली के बीज, चारा, दवाइयां और मछली पालन से जुड़े दूसरे संसाधनों के स्रोत मुहैया करवाए जाएंगे ।
◼️ राजेश वर्मा होंगे राष्ट्रपति के सचिव
- आईएएस राजेश वर्मा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सचिव नियुक्त किया गया है । कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक कॉर्पोरेट मामलों के सचिव राजेश वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
- राजेश वर्मा ओडिशा कैडर 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी है । उन्होंने कपिल देव त्रिपाठी का स्थान लिया है ।
◼️ सिक्किम में ‘अम्मा योजना’ शुरू
- सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने ‘अम्मा योजना’ के तहत बेरोजगार माताओं को ₹20000 हर साल देने की घोषणा की है । साथ ही सिक्किम राज्य सरकार द्वारा ‘वात्सल्य योजना’ के तहत नि:संतान महिलाओं को इलाज के लिए ₹300000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।
◼️ मडला बना पहला आदिवासी ‘कार्यात्मक रूप से साक्षर’ जिला
- मध्यप्रदेश का आदिवासी बहुत क्षेत्र मंडला भारत का पहला ‘कार्यात्मक रूप से साक्षर’ जिला बन गया है । पूर्ण रूप से कार्यात्मक साक्षर होने का मतलब है कि अब मंडला जिले के सभी लोग अपना नाम लिख सकते हैं ।
◼️ मेक इंडिया नंबर वन राष्ट्रीय मिशन
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत को दुनिया में नंबर वन बनाने के लिए ‘मेक इंडिया नंबर वन’ नामक राष्ट्रीय मिशन शुरू किया है
- यह मिशन शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सुरक्षा, किसानों को फसल का दाम सुनिश्चित करने का ध्यान केंद्रित करेगा ।
◼️ एशियन वस्त्र सम्मेलन 2022
- एशियन वस्त्र सम्मेलन 2022 ( TEXCON- 2022) का 9वां संस्करण नई दिल्ली में आयोजित हुआ है । यह एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसका आयोजन भारतीय कपड़ा उद्योग परिसंघ द्वारा 2005 से किया जा रहा है ।
- यह सम्मेलन कपड़ा उद्योग में हो रही प्रमुख तकनीकी प्रगति पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है ।
◼️ जर्मनी में भारतीय समुदाय के पहले प्रतिनिधि चुने गए गुरदीप सिंह रंधावा
- गरदीप सिंह रंधावा को बुधवार को जर्मनी में भारतीय समुदाय के पहले प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है । रंधावा जर्मनी के क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) थुरिंगिया के पहले भारतीय प्रतिनिधि है ।
- CDU जर्मनी की सबसे मजबूत राजनीतिक पार्टी है जिसका नेतृत्व वर्तमान में फ्रेडरिक मर्ज कर रहे हैं । रंधावा का काम भारतीय समुदाय की चिंताओं को उठाना और साथ ही उन्हें राजनीतिक रूप से सक्रिय होने के लिए प्रोत्साहित करना है ।
◼️ विलियम रूटो बने केन्या के नए राष्ट्रपति
- विलियम रूटो ने केन्या के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गया है । इन्हें कुल 50.49% वोट मिले है । विलियम रूटो केन्या के पिछले 9 साल से उपराष्ट्रपति रह चुके हैं ।
- कन्या देश अफ्रीका महाद्वीप में स्थित है । इसकी राजधानी नैरोबी है तथा मुद्रा किनियन शिलिंग है ।
◼️ मलेशिया करेगा अंतर्राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन
- अतर्राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट ‘सुल्तान अजलन शाह कप 2022 ‘ का आयोजन इपोह (मलेशिया) में किया जाएगा । इस कप का आयोजन हर साल मलेशिया में किया जाता है । ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सबसे ज्यादा बार (10) यह प्रतियोगिता जीती है ।
◼️ पजाब में शुरू किया गया ‘संपीड़ित बायोगैस संयंत्र ‘
- पजाब के संगरूर में एशिया के सबसे बड़े ‘संपीड़ित बायोगैस संयंत्र ‘ का उद्घाटन विकास स्वच्छ और हरित ऊर्जा की दिशा में केंद्र सरकार के प्रयास से हुआ है । इस संयंत्र की कुल क्षमता 33.23 टन CBG प्रतिदिन है
- सयंत्र को दो प्रमुख लक्ष्यों के साथ पंजाब में विकसित किया गया है । पहला धान की पराली और पुराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाना और दूसरा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है ।
◼️ भारतीय रेलवे ने शुरू किया ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ अभियान
- भारतीय रेलवे सुरक्षा बल ने एक अखिल भारतीय अभियान शुरू किया है इसे ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ के नाम से जाना जाता है ।
- इस पहल के तहत यात्रियों को 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं । इस अभियान के दौरान 365 संदिग्धों को आरपीएफ कर्मियों द्वारा पकड़ा गया और कानूनी कार्रवाई की गई ।
◼️ FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित किया
- विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा ने तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण भारतीय फुटबॉल महासंघ ( AIFF) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । फीफा के नियमों के गंभीर उल्लंघन की वजह से यह निर्णय लिया गया है । भारतीय फुटबॉल महासंघ को अपने 85 साल के इतिहास में पहली बार फीफा से निलंबित झेलना पड़ा है ।
◼️ आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
- आयरलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है । उन्होंने 2006 में आयरलैंड के लिए पहला मैच खेला था और अपने 16 साल के करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली ।
- उन्होंने 2011 के विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाया । आयरलैंड के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं ।
◼️ पीयूष गोयल बने राष्ट्रीय खुफिया ग्रीड के नए सीईओ
- राष्ट्रीय खुफिया ग्रीड ( NATGRID ) का नया CEO पीयूष गोयल को बनाया गया है । उन्होंने आशीष गुप्ता का स्थान लिया है ।
- राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड आंतकवाद विरोधी उद्देश्य के लिए एकीकृत इंटेलिजेंस मास्टर डेटाबेस संरचना है,जो संदिग्ध आतंकवादियों को ट्रैक करने और आंतकवादी हमलों को रोकने में विभिन्न खुफिया एजेंसियों की सहायता करता है ।
◼️ 23वें भारत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री भोजन शो 2023
- भारत अंतरराष्ट्रीय समुद्री भोजन शो एशिया के सबसे बड़े समुद्री भोजन मेलों में से एक है । यह एक द्विवार्षिक शो है । 23वें भारत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री भोजन शो 2023 का आयोजन कोलकाता किया जाएगा । इससे पहले का संस्करण (22वां) केरल में आयोजित किया गया था ।
- इसका उद्देश्य समुद्री खाद्य उद्योग के हितों की रक्षा करना और बढ़ावा देना और भारत से समुद्री भोजन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को विकसित करना है ।
◼️ इडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2022
- इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2022 का आयोजन मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में किया गया । फिल्म ’83’ में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को प्रतिष्ठित इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2022 में बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है।
- वहीं फिल्म ‘जलसा’ अभिनेत्री शेफाली शाह ने बेस्ट एक्ट्रेस ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है ।
यह भी पढ़े
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
आपको हमारी Latest 20 August 2022 Current Affairs Questions and Answers यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Join Telegram Group : Join Now
उम्मीद करता हूं आज की इस Current Affairs 22 August 2022 in Hindi | Today Current Affairs Most Important Question And Answerपोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं
Very good this fact