Current Affairs 14 September 2022 तो कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं 14 September 2022 current affairs in Hindi | Today Current Affairs Most Important Question And Answer अच्छे होंगे और की तैयारी रोजाना हमारे साथ कर रहे होंगे हर रोज की तरह आज हम आपके लिए के महत्वपूर्ण उपलब्ध करवा रहे हैं जो आपको आप की आगामी परीक्षा के लिए काम आएंगे अगर आप रोजाना Latest current affairs August 2022 Questions and Answers के प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करते हैं
14 सितम्बर 2022 करेंट अफेयर्स | तो निश्चित ही करंट अफेयर्स मैं आपका कोई भी प्रश्न गलत नहीं होगा Daily Current Affairs Questions With Answers in hindi इस विषय को मजबूत करने के लिए आपको वन लाइनर्स एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस करने की आवश्यकता है इसके लिए आप हमारे साथ ( 14 September 2022 Current Affairs in Hindi) रोजाना उपलब्ध करवाए जाने वाले करंट जीके के प्रश्नों को पढ़कर तैयारी कर सकते हैं
14 September 2022 Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs Important Question And Answer
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
14 September 2022 Current Gk Headlines in HIndi
1. एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 15-16 सितंबर को उज्बेकिस्तान जाएंगे।
2. भारत के सबसे पूर्वी सैन्य चौकी का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा गया है।
3. किंग चार्ल्स III को ब्रिटेन का अगला सम्राट घोषित किया गया है।
4. दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्षा एमएसएमई कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी 12 सितंबर को राजस्थान के कोटा में शुरू हुई।
5. पूर्व केंद्रीय मंत्री और फिल्म अभिनेता यू कृष्णम राजू का 82 वर्ष की आयु में हैदराबाद में निधन हो गया।
6. श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठा एशिया कप खिताब अपने नाम किया।
7. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने 11 सितंबर 2022 को प्रोजेक्ट 17ए के तीसरे युद्धपोत ‘तारागिरी’ का शुभारंभ किया।
8. पवन सी. लाल की नई किताब का विमोचन 12 सितंबर 2022 को किया गया।
9. पीएम मोदी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में चीता को फिर से लाने की परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
10. कार्लोस अल्कराज ने यूएस ओपन पुरुष एकल खिताब जीता।
11. नीति आयोग ने डब्ल्यूआरआई के साथ मिलकर भारत का पहला राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक फ्रेट प्लेटफॉर्म ‘ई-फास्ट इंडिया’ लॉन्च किया।
12. राजस्थान सरकार ने 9 सितंबर 2022 को 100 दिन की शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू की।
13. भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने संयुक्त अभ्यास ‘गगन स्ट्राइक’ में भाग लिया।
14. एरोन फिंच ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
16. प्रधान मंत्री 2025 तक हम शत-प्रतिशत पशुओं को फुट एंड माउथ डिजीज और ब्रुसलॉसिस की वैक्सीन लाने की बात की है।
17. भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 17ए (Indian Navy’s Project 17A) के तीसरे स्टील्थ युद्धपोत ‘तारागिरी’ को मुंबई में लॉन्च किया गया।
18. प्रधानमंत्री ने विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन किया
19. नई दिल्ली के सेना अस्पताल में आरंभिक हस्तक्षेप केन्द्र- प्रयास की स्थापना
20. दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवंटन-सह-प्रवेश नीति-सीएसएएस-2022 पोर्टल शुरू किया
21. लिकिथ वाई0 पी0 ने विश्व कौशल प्रतियोगिता में प्रोटोटाइप मॉडलिंग कौशल में कांस्य पदक जीता
22. स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रति व्यक्ति सरकारी खर्च 2013-14 से 74 प्रतिशत बढ़ा
23. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने आयुर्वेद दिवस 2022 कार्यक्रम की शुरूआत की
24. खादी इंडिया ने निफ्ट गांधीनगर में एक प्रदर्शनी और फैशन शो ‘अहेली खादी‘ का आयोजन किया
25. गंभीर धोखाधड़ी जाँच कार्यालय ने चीनी लिंक वाली शेल कंपनियों के कथित मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया
26. अमेरिका ने मिनटमैन III अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया
27. भारतीय सेना ने ‘पर्वत प्रहार’ अभ्यास का आयोजन किया
28. प्रधान न्यायाधीश मुनीश्वर नाथ भंडारी को PMLA अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया
29. ओडिशा सरकार ने भूजल तालिका में सुधार के लिए 270 करोड़ रुपये की छत्त योजना अधिसूचित की
30. सूबेदार मेजर यादव ने “द हीरो ऑफ टाइगर हिल” शीर्षक से आत्मकथा लिखी
31. लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज को IRDAI से मिला डायरेक्ट इंश्योरेंस ब्रोकिंग लाइसेंस
32. आरबीआई ने अनुपालन में विफल रहने पर तीन संस्थाओं पर जुर्माना लगाया
33. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केएन सिंह का निधन
यह भी पढ़े
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
आपको हमारी Latest 14 September 2022 Current Affairs Questions and Answers यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और निशुल्क क्लास नोट्स अथवा हस्तलिखित नोट्स या महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Join Telegram Group : Join Now
उम्मीद करता हूं आज की इस 14 September 2022 Current Affairs in Hindi | Today Current Affairs Important Question And Answer पोस्ट में शामिल प्रश्न आपको अच्छे लगे होंगे अगर आप ऐसे प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस जारी रखना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे आपको यहां नए-नए प्रश्न पढ़ने को मिलेंगे जिनसे आप अपनी तैयारी कई गुना ज्यादा बेहतर कर सकते हैं
Leave a Reply