Ncert Science Questions in Hindi पढ़े बिना आप किसी भी परीक्षा को पास नहीं कर सकते इसलिए आज की इस ग्रुप में हम आपको Ncert 6th to 12th Chemistry ( रसायन विज्ञान ) Mcq in Hindi ( 2 ) – तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण | NCERT Based Indian Economy Mcq in Hindi रसायन विज्ञान : तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण के प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं
आगे भी हम आपके लिए Class 6th to 12th Chemistry Questions with Answers in Hindi For UPSC | NCERT Class 12th Physics Gk Pdf रसायन विज्ञान से संबंधित अध्याय अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवाते रहेंगे
Ncert 6th to 12th Chemistry ( रसायन विज्ञान ) Mcq in Hindi ( 2 ) – तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
रसायन विज्ञान ( Chemistry ) : तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
1. तत्वों का सर्वप्रथम त्रिक नियम (Law of Triads) वर्गीकरण किसके द्वारा किया गया था ?
(a) न्यूलैंडस
(b) डॉबेराइनर ✔️
(c) लोथर मेयर
(d) मेंडेलीफ
2. तत्वों के वर्गीकरण सम्बंधी अष्टक नियम (Law of Octaves) की संकल्पना प्रस्तुत की –
(a) मेण्डेलीफ ने
(b) डयूमा ने
(c) न्यूलैंडस ने ✔️
(d) डोबेरेनर ने
3. तत्वों को उनके गुणधर्म, परमाणु द्रव्यमान एवं रासायनिकmगुणों में समानता के आधार पर वर्गीकृत किया गया –
(a) न्यूलैंडस के अष्टक नियम में
(b) डोबेरेनर के त्रिक नियम में
(c) मेंडेलीफ के आवर्त नियम में ✔️
(d) इनमें से कोई नहीं
4. मेंडेलीफ के समय ज्ञात तत्वों की संख्या थी –
(a) 63 ✔️
(b) 80
(c) 92
(d) 102
5. आधुनिक आवर्त सारणी (Modern Periodic Law) का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) मेंडेलीफ ने
(b) डोबेरेन ने
(c) मोजले ने ✔️
(d) न्यूलैंडस ने
6. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को व्यवस्थित किया गया है ।
(a) घटते हुए परमाणु भार में
(b) बढ़ते हुए परमाणु भार में
(c) बढ़ते हुए परमाणु आयतन में
(d) बढ़ते हुए परमाणु संख्या में ✔️
7. तत्वों का गुणधर्म (भौतिक एवं रासायनिक गुण) उनके परमाणु द्रव्यमानों के आवर्ती फलन (Periodic Functions) होते हैं यह नियम किसने प्रतिपादित किया था ?
(a) मौसले ने
(c) रदरफोर्ड ने
(b) डाल्टन ने
(d) मेंडेलीफ नें ✔️
8. उत्कृष्ट गैसों को आवर्त सारणी के किस वर्ग में रखा गया ?
(a) वर्ग 15
(b) वर्ग 1
(c) वर्ग 16
(d) वर्ग 18 ✔️
9. संक्रमण तत्व की विशेषता है ।
(a) अपूर्ण d-ऑर्बिटल ✔️
(c) अपूर्ण p-ऑर्बिटल
(b) अपूर्ण f-ऑर्बिटल
(d) अपूर्णs-ऑर्बिटल
11. किसी उदासीन परमाणु से एक इलेक्ट्रॉन निकालने के लिए आवश्यक ऊर्जा की मात्रा को कहते हैं –
(a) इलेक्ट्रॉन बंधुता (Electron Affinity)
(b) विद्युत ऋणात्मकता (Electronegativity)
(c) आयनन विभव (lonization Potential) ✔️
(d) इनमें से कोई नहीं
12. आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों (Groups) एवं आवर्तो की कुल संख्या क्रमशः कितनी है ?
(a) 18, 7 ✔️
(c) 9, 6
(b) 16, 5
(d) 7, 8
20. निम्नलिखित में न्यूनतम विद्युत ऋणात्मकता (Electronegativity) तत्व है ?
(a) फ्रांसियम ✔️
(c) सीजियम
(b) फ्लोरिन
(d) इनमें से कोई नहीं
21. निम्नलिखित में से कौन सी अधातु है, जो द्रव अवस्था में पायी जाती है ?
(a) क्लोरीन
(b) फ्लोरीन
(c) ब्रोमीन ✔️
(d) इनमें से कोई नहीं
22. पृथ्वी पर सबसे कम पायी जाने वाली धातु है –
(a) फ्रान्सियम
(b) प्लूटोनियम
(c) ऐस्टेटीन ✔️
(d) लीथियम
23. मेंडेलीफ के अनुसार तत्वों के गुण आवर्ती फलन होते हैं ?
(a) परमाणु भार के ✔️
(b) परमाणु आयतन के
(c) परमाणु संख्या के
(d) परमाणु घनत्व के
24. आवर्त सारणी में दो तत्व का नाम फ्रांस के नाम पर है, से एक फ्रान्सियम है, तो दूसरा तत्व कौन सा है ?
(a) फ्लोरीन
(b) क्रोमियम
(c) फर्मियम ✔️
(d) गैलियम
25. आधुनिक आवर्त सरणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है ?
(a) परमाणु संख्या ✔️
(b) परमाणु द्रव्यमान
(c) परमाणु आयतन
(d) परमाणु घनत्व
26. आवर्त सारणी में क्षैतिज स्तम्भों को कहते हैं ?
(a) आवर्त ✔️
(b) वर्ग
(c) अधातु
(d) विद्युत रासायनिक क्रम
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Ncert 6th to 12th Chemistry ( रसायन विज्ञान ) Mcq in Hindi ( 2 ) – तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण ऐसे ही हम आपके लिए अन्य विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न भी अध्याय एवं टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाते हैं ताकि आप उनसे अच्छे से प्रैक्टिस कर सके