Ncert Science Questions in Hindi पढ़े बिना आप किसी भी परीक्षा को पास नहीं कर सकते इसलिए आज की इस ग्रुप में हम आपको Ncert 6th to 12th Chemistry ( रसायन विज्ञान ) Mcq in Hindi ( 1 ) – गैसीय नियम | NCERT Based Indian Economy Mcq in Hindi रसायन विज्ञान : गैसीय नियम के प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं
आगे भी हम आपके लिए Class 6th to 12th Chemistry Questions with Answers in Hindi For UPSC | NCERT Class 12th Physics Gk Pdf रसायन विज्ञान से संबंधित अध्याय अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रश्न उपलब्ध करवाते रहेंगे जिनसे आप टॉपिक एवं अध्याय अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर सकते हैं यह प्रश्न आपको आगामी परीक्षाओं में जरूर देखने को मिलेंगे
Ncert 6th to 12th Chemistry ( रसायन विज्ञान ) Mcq in Hindi ( 1 ) – गैसीय नियम
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
रसायन विज्ञान ( Chemistry ) : गैसीय नियम से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर
1. बॉयल का नियम (Boyle’s Law) किस प्रक्रम के लिए मान्य है ?
(a) समदाबी
(b) समआयतनी
(c) समतापी ✔️
(d) रुद्घोष्म
2. स्थिर ताप पर गैस प्रसारित करने पर –
(a) दाब घटता है ✔️
(b) अणु की गतिज ऊर्जा बढ़ती है
(c) अणु की गतिज ऊर्जा घटती है
(d) गैस के अणुओं की संख्या बढ़ती है
4. भिन्न-भिन्न तापों पर गैसों के आयतन दाब आचरण को दर्शाने के लिए आरेखित चक्र रेखा कहलाती है –
(a) आइसोथर्मल्स ✔️
(b) आइसोफोर्स
(c) आइसोकर्वस
(d) इनमें से कोई नहीं
5. स्थिर ताप पर गैस की निश्चित मात्रा (मोलों की संख्या) का दाब उसके आयतन (V) के व्युत्क्रमानुपाती होता है उपर्युक्त निष्कर्ष है –
(a) चार्ल्स का नियम
(b) डाल्टन का नियम
(c) आवागाद्रो का नियम
(d) बॉयल का नियम ✔️
6. परम ताप (Absolute Temperature) किस नियम का परिणाम है ?
(a) चार्ल्स ✔️
(b) बॉयल
(c) डाल्टन
(d) अवागाद्रो
7. नियत आयतन पर गैस की एक निश्चित मात्रा का दाब उसके परमताप के समानुपाती होता है उपर्युक्त नियम है –
(a) बॉयल का नियम
(b) चार्ल्स का नियम
(c) गै-लुसैक ✔️
(d) डाल्टन का नियम
8. गैसों के अणुगति सिद्धान्त द्वारा निम्नलिखित में किस नियमnकी व्याख्या की जा सकती है ?
(a) बॉयल के नियम की
(b) चार्ल्स के नियम की
(c) अवागाद्रो के नियम की
(d) उपर्युक्त सभी की ✔️
10. परम शून्य ताप (Absolute Zero Temperature) है –
(a) किसी भी तापमान पैमाने पर आरम्भिक बिन्दु
(b) सैद्धान्तिक रूप से न्यूनतम सम्भव तापमान ✔️
(c) वह तापमान जिस पर सभी द्रव पदार्थों के वाष्प जम जाते हैं।
(d) वह तापमान जिस पर सभी पदार्थ वाष्पीय प्रावस्था में होते हैं।
11. गैसीय समीकरण PV =nRT में R प्रदर्शित करता है –
(a) एक गैसीय मोल को ✔️
(b) एक लीटर गैस को
(c) गैस के किसी भी परमाणु को
(d) एक ग्राम गैस को
12. आदर्श गैस (Ideal Gas) की ऊर्जा निर्भर करती है –
(a) ताप पर
(b) दाब पर
(c) आयतन पर
(d) मोलों की संख्या पर ✔️
13. किसी गैस को दबाने (संपीडित करने ) पर –
(a) केवल दाब बढ़ता है।
(b) केवल तापमान बढ़ता है।
(c) दाब एवं ताप दोनों बढ़ते है। ✔️
(d) दाब बढ़ता है और तापमान घटता है।
14. ताप एवं दाब की समान अवस्थाओं में विभिन्न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्या समान होती है ?
(a) परमाणु की
(b) अणु की ✔️
(c) मूलक की
(d) इलेक्ट्रॉन की
15. घनत्वों में अन्तर रहते हुए भी गैसों के पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल के विरुद्ध परस्पर घुल-मिल जाने की स्वाभाविक प्रक्रिया को कहते हैं –
(a) गैसों का वाष्पण
(b) गैसों का द्रवीकरण
(c) गैसों का विसरण ✔️
(d) गैसों का वाष्पीकरण
16. वास्तविक गैस किन परिस्थितियों में आर्दश गैस का व्यवहार करती है ?
(a) उच्च दाब एवं निम्न ताप
(b) निम्न दाब एवं उच्च ताप ✔️
(c) उच्च दाब एवं उच्च ताप
(d) निम्न दाब एवं निम्न ताप
17. वह गैस, जो प्रशीतन (Refrigeration) एवं आग बुझाने (Fire-Extinguisher) में प्रयोग की जाती है ।
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) कार्बन डाईऑक्साइड ✔️
(d) मीथेन
18. वनस्पति घी, शराब एवं अमोनिया के निर्माण में प्रयोग होने वाली गैस का क्या नाम है ?
(a) हाइड्रोजन ✔️
(b) ऑक्सीजन
(c) प्रोपेन
(d) ब्यूटेन
19. स्थिर दाब पर गैस का आयतन परमताप के समानुपाती होता है यह कहलाता है –
(a) चार्ल्स का नियम ✔️
(b) बॉयल का नियम
(c) गैलुसाक का नियम
(d) ग्राह्म का नियम
20. उच्च गति की फोटोग्राफी (High Speed Photography) में प्रयुक्त होने वाली गैस है –
(a) नाइट्रस ऑक्साइड
(b) क्रिप्टॉन ✔️
(c) जेनॉन
(d) रेडॉन
21. चीनी के किण्वन (Fermentation of Sugar) में प्रयोग होने वाली गैस का नाम बताइए ?
(a) अमोनिया
(b) ब्यूटेन
(c) प्रोपेन
(d) कार्बन डाईऑक्साइड ✔️
22. गैसों के विसरण (Diffusion of Gases) का नियम किसने प्रतिपादित किया ?
(a) बॉयल ने
(b) चार्ल्स ने
(c) एवोग्राद्रो ने
(d) ग्राहम ने ✔️
अंतिम शब्द :
General Science Notes ( सामान्य विज्ञान ) | Click Here |
Ncert Notes | Click Here |
Upsc Study Material | Click Here |
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
Ncert 6th to 12th Chemistry ( रसायन विज्ञान ) Mcq in Hindi ( 1 ) – गैसीय नियम ऐसे ही हम आपके लिए अन्य विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न भी अध्याय एवं टॉपिक अनुसार उपलब्ध करवाते हैं ताकि आप उनसे अच्छे से प्रैक्टिस कर सके