General Science Chemistry Objcetive Question Pdf आज की यह पोस्ट रसायन विज्ञान से संबंधित एक महत्वपूर्ण टॉपिक धातु , धातु कर्म एवं मिश्र धातु से संबंधित है Class 12th Chemistry Gk question in Hindi ( 8 ) | रसायन विज्ञान : धातु , धातु कर्म एवं मिश्र धातु जिस के वस्तुनिष्ठ प्रश्न हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं
रसायन विज्ञान : धातु , धातु कर्म एवं मिश्र धातु के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न नीचे उपलब्ध करवा दिए गए हैं जिन्हें आप हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं अगर किसी प्रश्न में कोई त्रुटि हो तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से एडमिन को जरूर सूचित करें
Class 12th Chemistry Gk question in Hindi ( 8 ) | रसायन विज्ञान : धातु , धातु कर्म एवं मिश्र धातु
रसायन विज्ञान ( Chemistry ) रसायन विज्ञान : धातु , धातु कर्म एवं मिश्र धातु प्रैक्टिस सेट
2. चाकू से काटी जा सकने वाली धातु है –
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम ✔️
(c) केवल a
(d) a और b दोनों
3. वे प्राकृतिक पदार्थ जिनसे किसी तत्व का मितव्ययिता से निष्कर्षण किया जा सके, कहलाते है ?
(a) अयस्क (Ores) ✔️
(b) खनिज (Minerals)
(c) गैंग (Gange)
(d) इनमें से कोई नहीं
4. सामान्यतः कुछ धातुएँ प्रकृति में मुक्त अवस्था में पायी जाती हैं क्योंकि –
(a) इनकी विद्युत ऋणात्मकता उच्च होती है।
(b) इनकी क्रियाशीलता उच्च होती है।
(c) इनकी क्रियाशीलता कम होती है। ✔️
(d) इनके घनत्व कम होते हैं।
5. फ्यूज तार किससे बनती है ?
(a) टिन और ताँबे की मिश्रधातु
(b) टिन और सीसा की मिश्रधातु ✔️
(c) निकिल और क्रोमियम की मिश्रधातु
(d) टिन और एल्युमिनियम को मिश्रधातु
6. कौन सी धातु अपने ही ऑक्साइड से रक्षित होता है ?
(a) लोहा
(b) चाँदी
(c) सोना
(d) एल्युमिनियम ✔️
7. निम्नलिखित में अपने अयस्कों से शुद्ध धातु प्राप्त करने की प्रक्रिया को कहते हैं –
(a) प्रसाधन
(b) प्रगलन
(c) भर्जन (Roasting)
(d) धातुकर्म (Metallurgy) ✔️
8. वह पदार्थ जो गैंग के साथ अभिक्रिया करके गलनीय पदार्थ बनाता है कहलाता है –
(a) उत्प्रेरक
(b) धातुमल
(c) गालक ✔️
(d) अयस्क
9. माणिक्य और नीलम रासायनिक रूप से किस नाम से जाने जाते हैं ?
(a) सिलिकन डाई ऑक्साइड
(b) एल्युमिनियम ऑक्साइड ✔️
(c) लेड टेट्राक्साइड
(d) बोरॉन नाइट्राइट
10. डबल रोटी बनाने में प्रयुक्त किये जाने वाले बेकिंग पाउडर क्या होता है ?
(a) सोडियम बाइकार्बोनेट ✔️
(b) सोडियम कार्बोनेट
(c) सोडियम सल्फेट
(d) सोडियम क्लोराइड
12. लौह धातु के जंग लगने से वायु में किसकी उपस्थिति की आवश्यकता होती है ?
(a) ऑक्सीजन और नमी ✔️
(b) कार्बन डाईऑक्साइड और नमी
(c) ऑक्सीजन और ग्रीस
(d) जल तथा पेंट
13. अयस्कों के सांद्रण (Concentration of Ores) की विधियाँ हैं-
(a) गुरुत्वीय पृथक्करण
(b) चुम्बकीय पृथक्करण
(c) फेन प्लवन विधि
(d) उपर्युक्त सभी ✔️
14. चूना पत्थर (Lime Stone) का रासायनिक नाम है –
(a) कैल्शियम कार्बोनेट ✔️
(b) सोडियम सल्फाइड
(c) सोडियम सल्फेट
(d) सोडियम क्लोराइड
15. सिनेबार किसका अयस्क है ?
(a) Pb
(b) Cu
(c) Zn
(d) Hg ✔️
16. सोडियम के अयस्क हैं –
(a) चिली साल्टपीटर
(b) बोरेक्स
(c) सोडियम कार्बोनेट
(d) उपर्युक्त सभी ✔️
17. एल्युमिनियम का प्रमुख अयस्क है-
(a) बॉक्साइट ✔️
(b) डोलोमाइट
(c) गैलेना
(d) फेलस्पा
18. निम्नलिखित में से सर्वाधिक और न्यूनतम अभिक्रियाशीलता वाला युग्म कौन-सा है ?
(a) सोना और मर्करी
(b) सोडियम और आयरन
(c) पोटैशियम और हाइड्रोजन
(d) पोटैशियम और सोना ✔️
19. सोने के पुराने आभूषणों में चमक लाने हेतु उन्हें पॉलिशnकिया जाता है। पॉलिश करने के बाद आभूषण का वजन पुराने आभूषण से –
(a) अधिक हो जाता है।
(b) कम हो जाता है। ✔️
(c) अपरिवर्तित रहता है।
(d) कुछ कहा नहीं जा सकता।
20. पोटाश एलम पानी के शोधन में उपयोगी है, क्योंकि
(a) सूक्ष्म जीवाणुओं को मार देती है।
(b) यह जल की कठोरता को दूर कर देती है।
(c) यह कोलाइडी विलयन को अवक्षेपित करती है। ✔️
(d) यह जल को मृदु बनाये रखती है।
अंतिम शब्द :

करंट अफेयर्स की इन प्रश्नों को PDF Format में आप हमारे टेलीग्राम चैनल से डाउनलोड कर सकते हैं
ऐसे ही Class 12th Chemistry Gk question in Hindi ( 8 ) | रसायन विज्ञान : धातु , धातु कर्म एवं मिश्र धातु प्रश्नों के साथ निरंतर अपनी तैयारी जारी रखने के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे