General Science Chemistry Objcetive Question Pdf आज की यह पोस्ट रसायन विज्ञान से संबंधित एक महत्वपूर्ण टॉपिक अम्ल क्षार एवं लवण से संबंधित है Class 12th Chemistry Gk question in Hindi ( 7 ) | रसायन विज्ञान प्रैक्टिस सेट जिस के वस्तुनिष्ठ प्रश्न हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं क्योंकि सामान्य विज्ञान के प्रश्न अधिकांश पेपरों में बहुत अधिक संख्या में पूछे जाते हैं इसलिए विज्ञान कि यह टेस्ट सीरीज हम आपके लिए कम समय में अधिक तैयारी कर सकें इसके लिए यह प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाते हैं
सामान्य विज्ञान रासायनिक अभिक्रिया ( Chemical Reactions) के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न नीचे उपलब्ध करवा दिए गए हैं जिन्हें आप हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं अगर किसी प्रश्न में कोई त्रुटि हो तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से एडमिन को जरूर सूचित करें
Class 12th Chemistry Gk question in Hindi ( 7 ) | रसायन विज्ञान ( Chemistry ) प्रैक्टिस सेट
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs Quiz | Click Here |
Monthly Current Affairs ( PDF ) | Click Here |
रसायन विज्ञान ( Chemistry ) रासायनिक अभिक्रिया ( Chemical Reactions) प्रैक्टिस सेट | Chemistry objective question in Hindi
1. किसी यौगिक में उपस्थित परमाणुओं का सरल अनुपात बताने वाले सूत्र को क्या कहते हैं?
(a) मूलानुपाती सूत्र
(b) अणुसूत्र
(c) संरचना सूत्र
(d) आनुपातिक सूत्र
2. ऊष्माक्षेपी (Exothermic Reactions) वह क्रिया है जिसमें-
(a) अभिकारक पदार्थों की ऊर्जा उत्पादकों से अधिक होती है।
(b) अभिकारक पदार्थों की ऊर्जा उत्पादकों से कम होती है।
(c) अभिकारक पदार्थों का ताप उत्पादकों से अधिक होता है।
(d) उत्पाद उत्तेजित अवस्था में होते हैं।
3. अभिक्रिया की वर, अभिकारकों (Reactants) के सक्रिय द्रव्यमान के गुणनफल के समानुपाती होती है, यह है-
(a) द्रव्यमान अभिक्रिया का नियम
(b) लाशातेलिए का नियम
(c) ग्राहम का नियम
(d) एवागैड्रो का निमय
4. हेस के नियम के अनुसार, किसी अभिक्रिया का ऊष्मीय प्रभाव-
(a) क्रियाकारक की केवल अन्तिम अवस्था पर निर्भर करता है।
(b) अभिक्रिया की केवल माध्यमिक अवस्था पर निर्भर करता है।
(c) क्रियाकारक पदार्थों की अन्तिम तथा प्रारम्भिक अवस्था पर निर्भर करता है।
(d) क्रियाकारक की प्रारम्भिक अवस्था पर निर्भर करता है।
5. ऊष्माशोषी अभिक्रिया (Endo Thermic Reactions) से सम्बंधित है-
(a) बर्फ का पिघलना
(b) जल का वाष्पीकरण
(c) ठोस लवणों का पिघलना
(d) उपर्युक्त सभी
6. वह रासायनिक अभिक्रिया जो दोनों दिशाओं में सम्पन्न होती कहलाती है-
(a) उत्क्रमणीय अभिक्रिया
(b) अनुत्क्रमणीय अभिक्रिया
(c) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(d) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
7. श्वसन (Respiration) निम्नलिखित में से कैसी अभिक्रिया है?
(a) संयोजन अभिक्रिया (Combination Reaction)
(b) वियोजन अभिक्रिया (Decomposition Reaction)
(c) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया (Exothermic Reaction)
(d) ऊष्माशोषी अभिक्रिया (Endothermic Reaction)
8. इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति किस अभिक्रिया में होती है?
(a) उत्प्रेरण
(b) ऊष्माशोषी
(c) ऑक्सीकरण
(d) अपचयन
9. हाइड्रोजन (Hydrogen) के जलने से सम्बद्ध प्रक्रिया है-
(a) जलयोजन
(b) अवकरण
(c) ऑक्सीकरण
(d) हाइड्रोजनीकरण
10. नाइट्रोजन ऑक्साइडों में नाइट्रोजन की सबसे अधिक ऑक्सीकरण अवस्था है-
(a) NO
(b) NOg
(c) N O
(d) NO,
11. पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) की क्रिया किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?
(a) ऑक्सीकरण अभिक्रिया
(b) विस्थापन अभिक्रिया
(c) प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया
(d) प्रकाश अपघटन अभिक्रिया
12. पेयजल को शुद्ध करने के लिए पोटेशियम परमैंगनेट (Kmne.) का उपयोग क्यों किया जाता है?
(a) इससे रोगाणु मर जाते है।
(b) यह अपद्रव्यों (अशुद्धताओं) को घोल लेता है।
(c) यह एक अपचायक है।
(d) यह एक ऑक्सीकारक है।
यह भी पढ़े –
UPSC STUDY MATERIAL | CLICK HERE |
GENERAL SCIENCE NOTES | CLICK HERE |
NCERT E-BOOK/PDF | CLICK HERE |
YOJNA MONTHLY MAGAZINE | CLICK HERE |
अंतिम शब्द :
आपको हमारी Class 12th Chemistry Gk question in Hindi ( 7 ) | रसायन विज्ञान प्रैक्टिस सेट यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें एवं अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं यहां पर आपको सभी विषयों के नोट्स एवं प्रैक्टिस सेट,वन लाइनर एवं ऑब्जेक्टिव प्रश्न, पिछली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और भी बहुत कुछ निशुल्क मिलेगा
अगर आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे क्लिक हेयर पर क्लिक करके आप सीधे टेलीग्राम के माध्यम से हम से जुड़ सकते हैं
उम्मीद करते हैं आपको आज की यह General Science Gk Questions And Answers in Hindi पोस्ट अच्छी लगी होगी यह सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है चाहे वह किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहा हो ऐसे ही नोट्स एवं महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ निरंतर प्रैक्टिस करने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करते रहे
3 thoughts on “Class 12th Chemistry Gk question in Hindi ( 7 ) | रसायन विज्ञान प्रैक्टिस सेट”